SHIVRATRI 2025 : सच्चे जीवन साथी पाने की प्रार्थना स्वीकार करेंगे शिवरात्रि पर महादेव, देंगे योग्य वर का वरदान 

0
710
SHIV, SHIVRATRI 2025, SHIVRATRI,SHASHISHEKHAR TRIPATHI, VEDEYE
SHIVRATRI 2025 : यदि दांपत्य जीवन की गाड़ी के दोनों पहिए एक ही दिशा में न चलकर अलग-अलग चल रहे हैं।

SHIVRATRI 2025 : यदि दांपत्य जीवन की गाड़ी के दोनों पहिए एक ही दिशा में न चलकर अलग-अलग चल रहे हैं। सुख-शांति की जगह मनमुटाव और नोकझोंक ने ले ली है और आपकी लाख कोशिशों के बाद भी बात नहीं बन रही है, तो उपाय के तौर पर आपको फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि यानी शिवरात्रि का उपवास जरूर रखना चाहिए। इसके साथ ही, जिन कन्या या लड़के का विवाह नहीं हो रहा है, उन्हें शिवरात्रि का उपवास रखने के साथ भोलेबाबा से अच्छे जीवनसाथी की प्रार्थना करनी चाहिए। शिवरात्रि का खास दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है। शिव-पार्वती का वैवाहिक जीवन सच्चे प्रेम, भक्ति और शक्ति का प्रतीक है। जो भी भक्त इस दिन सच्ची आस्था और विश्वास के साथ शिव और पार्वती का पूजन करते हैं, उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। शिव-पार्वती की जोड़ी अद्भुत है। आइए जानते हैं, इस शिवरात्रि पर क्या खास करना चाहिए।

चुतर्दशी में महाशिवरात्रि क्यों है इतनी खास

शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ‘शिवरात्रि’ का व्रत होता है परन्तु फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ‘महाशिवरात्रि’ के नाम से जाना जाता है, नाम से ही स्पष्ट है कि यह शिवरात्रि सबसे बड़ी है. कुछ लोगों की मान्यता है कि महाशिवरात्रि भगवान शिव का प्राकट्य दिवस हैं किंतु शिव तो अनादि हैं तथा वे काल से परे हैं. इसलिए शिव तो सर्वत्र और सदैव विद्यमान हैं. 

SHIV SHIVRATRI 2025 SHIVRATRISHASHISHEKHAR TRIPATHI VEDEYE
स्कंद पुराण में शिवरात्रि के दिन उपवास और रात्रि जागरण करने की बात कही गयी है

शिवरात्रि पर क्या करें खास

स्कंद पुराण में शिवरात्रि के दिन उपवास और रात्रि जागरण करने की बात कही गयी है. विधि-विधान से शिवरात्रि के दिन प्रातः उठकर काले तिलों से स्नान किया जाता है तथा पूरे दिन व्रत रखा जाता है. रात्रि में शिवजी का पूजन किया जाता है. शिवजी के सबसे प्रिय पुष्पों में मदार अर्थात आकड़ा, कनेर, बेलपत्र, तथा मौलश्री हैं. पूजन में बिल्वपत्र सबसे प्रमुख है. शिवजी पर पका आम चढ़ाने से विशेष फल प्राप्त होता है. उन पर गाजर, बेर, धतूरा, भांग आदि भी चढ़ाई जाती है. शिवलिंग पर चढ़ाये गए पुष्प, फल तथा जल आदि को केवल सिर से लगाया जाता है, मुंह में नहीं ग्रहण नहीं किया जाता. 

चारों प्रहर में कर सकते हैं शिव का ध्यान

शिवरात्रि के चारों प्रहरों में शिवजी की पूजा की जाती है. सभी पूजाएं ऋग्वेद के पुरुषसूक्त के 16 मंत्र बोलकर की जाती हैं. जो लोग पुरुषसूक्त के मंत्र नहीं पढ़ सकते, वे पहले प्रहर की पूजा महामृत्युंजय मंत्र से कर सकते हैं. इसी मंत्र से भगवान शिव का आह्वान, ध्यान, आसन, पाद्य, अर्घ्य, स्नान, आचमन, वस्त्र, केसर, पुष्प, अक्षत, धूप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती और पुष्पांजलि अर्पित की जाती है. दूसरे प्रहर में उन्हें फल, फूल एवं पूजन सामग्री चढ़ाई जाती है तथा आरती की जाती है. तीसरे प्रहर में मंत्र से पूजा कर उनकी आरती उतार कर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है. चौथे प्रहर शिवरात्रि व्रत की कथा सुनने के बाद पारण किया जाता है. 

Website |  + posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here