Taurus July Monthly Plan 2025 : वृष राशि वालों को इस माह चखने को मिलेगा सफलता का स्वाद, कामकाज में बढ़ोतरी के साथ कमाएंगे बढ़िया मुनाफा

0
358
परिवार संबंधित मामलों को लेकर जुलाई में धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे यदि किसी का विवाह तय होना रह गया है तो वह भी होता हुआ नजर आ रहा है।

Taurus July Monthly Plan 2025 : वृषभ राशि वालों के लिए जुलाई का महीना एक हद तक शुभ ही रहने वाला है आपकी पर्सनैलिटी में सुधार देखने को मिलेगा। जो लोग ख़ुद को समय नहीं दे पा रहे थे, उनके लिए समय शुभ रहेगा और पसंदीदा कार्य करने का मौका मिलेगा। ध्यान रहे वाणी से आपको कठोर नहीं होना है हो सकता है किसी के लिए आप अच्छा रहना चाहिए लेकिन वाणी में तेजी के चलते सामने वाला आपसे नाराज़ हो जाए। कामकाज में अच्छी बढ़ोतरी के साथ अच्छा लाभ भी कमाने में सफल रहेंगे। लोग आपकी बातों को महत्व देंगे। तो आइए जानते हैं क्या कुछ है खास वृषभ राशि वालों के लिए इस महीने। किन कार्यों से होगा लाभ और किन बातों को संभाल कर देखने की सलाह है। 

करियर/व्यापार

करियर में नए एक्सपोज़र का समय है प्रमोशन हो या फिर नई नौकरी की तलाश दोनों ही काम बनते हुए नजर आ रहे हैं। पर्सनालिटी का उपयोग करना है और लोगों में ऐसी छाप छोड़ते हैं कि आने वाले समय में लोग आपको महत्व दें। किसी से अनावश्यक और बेतुकी बातों में समय न गंवाएं। नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा ऐसे में अपने आस-पास के लोगों को जोड़ कर रखें। कोई भी काम कल के लिए न टालें, हर एक काम को तुरंत निपटाने की योजना बनानी होगी। यदि अभी तक कार्यों को धीरे-धीरे निपटाने की प्रक्रिया को अपनाते थे, तो अब उसे बदलना होगा। मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को ख़ास करके सजग रहना है इस समय आपके छोटे-छोटे क़दम प्रमोशन की ओर ले जा सकते हैं। बड़े कारोबारियों को व्यापारिक डील के समय कोई भी ऐसी बातचीत नहीं करनी चाहिए जिससे सामने वाले को लगे कि यह घाटे का सौदा हो रहा है। 17 जुलाई तक आपको नेटवर्किंग के मामले में सतर्क रहना होगा आपकी छोटी सी भूल छवि को बिगाड़ सकती है। आर्थिक मामलों को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जो अभी लॉस दिख रहा है वो आने वाले समय में पूरा हो जाएगा। लग्जरी और ब्यूटी प्रोडक्ट से संबंधित व्यापार करने वालों को अच्छा एक्सपोर्ट मिलता हुआ नजर आ रहा है। 

युवा/शिक्षा

युवाओं पर आलस्य की जंग उनके बने बनाए काम को बिगाड़ सकती है। इस समय अवसर हाथ आएंगे लेकिन काम को  टालने की आदत या यूँ कहें कि आलस्य आपको सफलता से दो कदम पीछे खींच सकती है। एक्टिव रहते हुए ख़ुद को टेक्नोलॉजी से जोड़ना होगा। यदि आप कोई नया कोर्स या ख़ुद को अपग्रेड करने के लिए कुछ करने का प्रयास कर रहे हैं तो उसमें लगे रहने की सलाह है। म्यूजिक, कला इन सब विषयों में ग्रहों का सपोर्ट मिल रहा है जो लोग पहले से इससे जुड़े हुए हैं उन्हें नाम कमाने का अवसर प्राप्त होगा। दोस्तों के साथ यदि कहीं घूमने फिरने का मौका प्राप्त हो तो जा सकते हैं। पढ़ाई को लेकर बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। यदि आप किसी विषय को चुनने में असमंजस की स्थिति में हैं तो बड़ी बहन से मार्गदर्शन लेना चाहिए। विद्यार्थियों को इस समय हर विषय को समझने से ज़्यादा उसे याद करने पर फोकस करना होगा, रट-रट कर याद किया गया अभ्यास परीक्षा में काम नहीं आने वाला है । पिता व शिक्षक से बहुत ही आदर सम्मान का व्यवहार करें ध्यान रहे इस माह वो आपसे नाराज न हो नहीं तो इसका नकारात्मक असर आपकी पढ़ाई पर देखने को मिलेगा। 

परिवार

परिवार संबंधित मामलों को लेकर जुलाई में धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे यदि किसी का विवाह तय होना रह गया है तो वह भी होता हुआ नजर आ रहा है। परिवार हो या फिर आस- पास कई धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। भूमि या फिर वाहन लेने का जिन लोगों ने मन बना लिया है वह देवशयनी एकादशी से पहले इसका आवेदन भर दें। तो वहीं इसी का कुछ नकारात्मक पहलू भी देखने को मिलेगा जैसे घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर आपको सतर्क रहने की सलाह है यदि कहीं वायरिंग और बिजली से संबंधित कार्य लंबे समय से अटका हुआ है तो उसे पूरा कर लेना चाहिए। परिवार के बाद विवादों को लेकर हवा न दे। दाम्पत्य जीवन में भी आपको समझदारी दिखानी होगी। माँ के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है खून में कमी आदि की समस्या का उन्हें सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी को नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है।

स्वास्थ्य

शुगर कंट्रोल रखनी है इस महीने खानपान में बहूत ही सतर्कता बरतनी होगी जिन लोगों को शुगर की समस्या है वह दिनचर्या को ठीक करें नियमित दवाई और एक्सरसाइज योगा आदि को शामिल करें। रीढ़ की हड्डी या फिर पीठ से लेकर कमर तक दर्द रहेगा। जिन लोगों को सर्वाइकल से सम्बंधित समस्या रहती है उन्हें नियमित एक्सरसाइज की सलाह है। सभी समस्याओं का हल खानपान और दिनचर्या को ठीक करने से ही आराम मिल जाएगा। इस राशि के बुजुर्ग व्यक्तियों को खानपान का ध्यान रखना होगा और हृदय से संबंधित रोगों के प्रति भी अलर्ट रहने की सलाह है छोटी समस्या होने पर भी डॉक्टर से संपर्क करें।

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here