Gemini July Monthly Plan 2025 : मिथुन राशि के लोगों को मिलेगी ग्रहों की कृपा, इस माह अविवाहित लोगों के तय हो सकते है रिश्ते, करियर में भी आगे बढ़ने का मिलेगा शानदार मौका
विवाह के लिए रिश्ते ढूंढने वालों को अब अच्छा रिश्ता मिलने की संभावना है ग्रहों की कृपा लगातार आप पर बनी हुई है।
Gemini July Monthly Plan 2025 : जुलाई माह में मिथुन राशि के लोगों के कंधों पर भार रहने वाला है, यह काफी लम्बे समय तक रहने वाला है, ऐसे में खुद को इसके लिए तैयार रखना होगा। कानूनी दांव पेंच से खुद को दूर ही रखना है, किसी से अनावश्यक वाद-विवाद मोल न ले। माह के मध्य तक स्वयं को कूल रखना है, किसी की बातों में आकर क्रोध करने से बचें। कंपटीशन आदि में भाग लेने वालों के लिए समय काफी अच्छा साबित होगा। जहां एक ओर अचानक लाभ की संभावना है, तो वहां घूमने-फिरने के चलते खर्च बढ़ सकते हैं। कुछ देर अच्छा पढ़ने की आदत बनानी होगी। चलिए जानते हैं कैसा रहेगा यह माह। कब और क्या करना आपके लिए बेहतर परिणाम ला सकता है।
करियर/व्यापार
मार्केटिंग फील्ड से जुड़े लोगों के लिए जुलाई का महीना बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है आपकी कलात्मक बोली ग्राहकों को लुभाने में मददगार साबित होगी। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोग को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा और आप अपने टारगेट पूरे कर पाएंगे। ऑफिशियल जिम्मेदारियाँ इस समय बढ़ेगी इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन इन सभी बातों में आपको बहुत कुछ सीखने का मौका भी प्राप्त होगा। प्रमोशन की इच्छा और नई नौकरी की तैयारी करने वालों को जमकर मेहनत करने की सलाह है। इस समय ग्रहों की स्थिति के अनुसार कम्पटीशन और आपकी लगन सफलता दिला सकती है। व्यापारिक मामलों में भी समय अच्छा है लेकिन बड़ा निवेश और आवश्यकता से अधिक कर्ज मुश्किलों में डाल सकता है। विदेश या विदेश से संबंधित सामानों की बिक्री करने वाले कारोबारियों को अच्छे मुनाफे प्राप्त होंगे लेकिन माह के मध्य तक आपको सभी सरकारी कार्यों को अप टू डेट रखना होगा। सामाजिक छवि बनी रहे इसके लिए सजग रहें कुछ नकारात्मक लोग आपकी छवि को ख़राब करने का प्रयास कर सकते हैं।
युवा/शिक्षा
युवाओं का कार्य में मन कुछ कम लगेगा तो वहीं दूसरी ओर गुस्सा भी अधिक आएगा। यदि हर छोटे मोटे कार्य आपको ही दिए जा रहे हैं, तो उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करना चाहिए। ग्रहों की स्थिति में जहाँ आपको कार्यभार दे रही है तो वहीं दूसरी ओर इसका सकारात्मक फल भी प्राप्त होगा। गायन में रुचि रखने वालों को सफलता मिलेगी, इस समय अभ्यास अवश्य करें। कोई महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर से निकलते समय अपने बड़ों के पैर छूकर अवश्य निकले। स्कूल कॉलेज में जो भी सीनियर्स है उनके साथ कोई विवाद विवाद न हो इस बात का ध्यान रखना होगा। इस राशि के छोटे बच्चों को स्कूल में स्पीच देने का मौक़ा मिले तो अवश्य दें। बोलने की कला आप में पूर्ण है इससे इस समय प्रयोग करना चाहिए। कठिन प्रोजेक्ट आपको मिल सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने पढ़ाई के लिए विदेशी कॉलेज का चुनाव किया है उन्हें शुभ सूचना भी मिलने की संभावना है।
परिवार
पारिवारिक सुख मिलेगा, अपनों के साथ भरपूर समय का आनंद ले पाएंगे। कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग काफी समय से बन रही है और जा नहीं पा रहे हैं तो जुलाई का महीना आपके लिए उपयुक्त है। विदेशी यात्रा होने की भी संभावना है। विवाह के लिए रिश्ते ढूंढने वालों को अब अच्छा रिश्ता मिलने की संभावना है ग्रहों की कृपा लगातार आप पर बनी हुई है। जुलाई के अंत तक यह स्थितियां और भी प्रबल होती नज़र आएंगी। बड़े भाई और पिता का आपके जीवन में महत्वपूर्ण रोल रहेगा छोटा हो या बड़ा हर एक कार्य उनके मार्गदर्शन पर ही करें। घर में अभी तक जो भी आर्थिक स्थिति कमजोर नजर आ रही थी वह इस समय मजबूत होती दिखाई दे रही है। इंटीरियर चेंज करने का विचार है तो करा सकते हैं, घर को सुसज्जित करने का समय चल रहा है। मौसी यदि है तो उन्हें उपहार दें उनके साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। संतान को पढ़ाई और नौकरी में और मेहनत करने की आवश्यकता है यदि वह कई समय से विफल हो रहे हैं तो उन्हें सही तरीके से अधिक मेहनत के साथ आगे बढ़ने की सलाह दें।
स्वास्थ्य
पूरे महीने रोग में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, छोटे मोटे रोग बने रह सकते हैं। जो लोग किसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं, वह ध्यान दें कि कोई लापरवाही न हों जिससे की रोग विकराल रूप ले ले। खानपान हो या दिनचर्या सभी को संतुलित बनाकर चलना होगा। सिर में दर्द और माइग्रेन के रोगियों को माह के मध्य तक अधिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है उसके बाद स्थिति में सामान्य होती नजर आएंगी। क्रोध से बचें और कुछ देर मेडिटेशन आवश्यक करें। जिन लोगों का ओवरवेट है वह इससे काम करना शुरू कर दें। नॉनवेज अल्कोहल का सेवन करने वाले लीवर से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहे। जंक फूड का सेवन करने वालों को भी इन बातों का ध्यान रखना होगा। कोलेस्ट्रॉल की जांच अवश्य कराएं।