Aries July Monthly Plan 2025 : मेष राशि वालों को सूझबूझ से लेना होगा काम, दांपत्य जीवन में बढ़ सकती है कड़वाहट, नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को प्राप्त होंगे शुभ समाचार

0
107
#image_title

Aries July Monthly Plan 2025 :  मेष राशि वालों को जुलाई के महीने में एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा जो करियर के लिए बेहतर साबित होगा। तीन ग्रहों का छोटा बदलाव देखने को मिलेगा इस महीने ऐसे में मेष राशि वालों को करियर से परिवार साथ ही इन्हें नेटवर्क और घर से सम्बंधित काम काज तेज़ी से बनते नज़र आएंगे और महीने के अंत में ध्यान रहे कि कर्ज का बोझ अधिक न होने पाए। इसी क़तार में जानते हैं मेष राशि वालों के लिए यह जुलाई का महीना कैसा रहेगा उन्हें सभी आयामों में क्या प्लानिंग करनी होगी और किन शुभ कार्य की शुरुआत से आप अच्छा महसूस कर पाएंगे। 

करियर/व्यापार

नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को इस बार सिर्फ़ मेहनत ही काम आने वाली है क्योंकि आप जो भी मेहनत करेंगे उसका पूरा फल ग्रह देने के लिए तैयार है। कामकाज में तेजी दिखानी होगी यदि आप प्रमोशन की क़तार में खड़े हैं तो कार्यों में तेजी लाकर इसे पा सकते हैं, क्योंकि कहीं न कहीं इसका संबंध आपके बैंक बैलेंस से जुड़ा हुआ है। काम न बनने की स्थिति में क्रोध और चिड़चिड़ाहट आपके सहयोग सहभागियों से विवाद करने की फ़िराक में है काम तो बन ही जाएंगे लेकिन एक बात का ध्यान रहे किसी के साथ विवाद न होने पाए । इंजीनियर और टेक्निकल विभागों में काम करने वालों को ग्रहों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा बुद्धि प्रखर रहेगी और मुश्किलों से निकल पाने में कोई न कोई मार्गदर्शन करने वाला मिल जाएगा। व्यापार को लेकर इसमें आपका सौम्य में रहना ही बेहतर होगा ग्राहकों को लुभाने के लिए आपकी वाणी ही काफ़ी है। प्रसार प्रचार का सहयोग लेना होगा इससे संबंधित ग्रह भी आपको अच्छा लाभ दिलाने की फ़िराक़ में हैं। जुलाई के मध्य से आपको पार्टनर के साथ हो या  सरकारी कामकाज को लेकर लापरवाही नहीं करनी है न कोई विवाद पैसे के लेनदेन में कोई लापरवाही। 

युवा/शिक्षा 

युवाओं को ख़ुद को कमज़ोर नहीं पड़ने देना है, क्योंकि हो सकता है आप अनावश्यक उन बातों पर समय गवां दें जो उतनी महत्वपूर्ण थी ही नहीं। यारी दोस्ती में भी एक दूसरे पर भरोसा रखना होगा यदि पार्टनर आपको समय नहीं दे पा रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि वे आपसे अब वो मतलब नहीं रखना चाहते। रिश्तों को स्पेस दे। नौकरी और पढ़ाई संबंधित मामलों में आपको संभलकर कदम रखने की आवश्यकता है। इंटरव्यू संबंधित सकारात्मक सूचना मिलने की संभावना है लेकिन हो सकता है इससे मिलने में विलंब हो जाए या फिर आपने जो पोस्ट के लिए अप्लाई कर रखा था, उसे एक ग्रेट नीचे का ऑफ़र मिले। विद्यार्थियों के लिए यह जुलाई का महीना बेहद महत्वपूर्ण रहेगा, माह के शुरुआत में जो भी कठिनाइयां मिलेगी उसको लेकर परेशान न हों बल्कि शिक्षक और परिवार के सहयोग से इसे दूर करने का प्रयास करें। विषयों को याद करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यदि आप फोकस्ड रहेंगे तो इस समय पढ़ा हुआ भविष्य तक याद रहने वाला है।

परिवार

संतान और आप के बीच कुछ तनातनी होने की आशंका है, हो सकता है जो आप उन्हें जो भी कार्य बताएं उसे करने में वह विलंब कर दे या फिर न करें। आपकी छोटी-छोटी बातों को इग्नोर कर दे। इन सभी बातों को लेकर आपको इमोशनल नहीं होना है। विवाह के लिए रास्ता खोजने वालों को सम्पर्कों में तेजी दिखानी होगी। किसी मेट्रोमोनियल साइट या फिर जानने वालों से रिश्ता मिलने की पूर्ण संभावना है। छोटे भाई बहनों की शिक्षा में खर्च करना पड़ सकता है, इस समय आपका कर्तव्य है कि उनकी पढ़ाई में अपनी क्षमता अनुसार कुछ आर्थिक मदद करें। बहुत दिनों से यदि घर में कोई इंटीरियर से संबंधित बदलाव करने का विचार बना रहें है तो यह महीना उपयोगी साबित होगा। ग्रह भी आपको सपोर्ट कर रहे हैं, तो जो भी ठानेंगे वह पूरा कर पाने में सफल होंगे। दाम्पत्य जीवन में शंकाओं को जन्म न दें यदि जीवनसाथी की किसी बात पर आपको डाउट है तो बैठकर बात कर लें और उसे ठीक कर लें। यदि आपने बातचीत रोकी और शंका को दिमाग़ में स्थान दिया तो रिश्ते को कमजोर होने में देर नहीं लगेगी। 

स्वास्थ्य 

मानसिक रूप से खुद को फिट रखना है। योग को दिनचर्या में जोड़ें और यदि आप लंबे समय तक खाली बैठते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। वर्तमान में आपका बिजी रहना बहुत आवश्यक है। नेचर से जुड़े, घर में जो भी गार्डनिंग के कार्य हैं वह अवश्य करें यह आपके प्राणवायु को मजबूत करेंगे। प्राणायाम मानसिक और शारीरिक रूप से आपको फिट रखेगा। ऊंचाई वाले स्थानों पर कार्य करते समय सजग रहे गिरकर चोट लगने की आशंका है तो वही माह के मध्य से स्किन से सम्बंधित समस्या देखने को मिल सकती है ऐसे में जो लोग एलर्जी से पीड़ित रहते हैं उन्हें सजग रहना होगा और कोई भी नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दांतों की साफ सफाई का ध्यान रखें। गर्भवती महिलाओं को हेल्थ का ध्यान रखना होगा जैसे बच्चे का मूवमेंट उसका  वजन बढ़ रहा है कि नहीं।

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here