
Saniswaran Temple : शनिश्वर भगवान का मंदिर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कराईकल जिले के थिरुनल्लर गांव में स्थित है. धार्मिक मान्यता के अनुसार शनि दोष, दुर्भाग्य और विपत्तियों को कम करने का यह केंद्र माना जाता है, जहां पर भक्त शनिवार के दिन शनि देव की पूजा कर आशीर्वाद की कामना करते हैं ताकि जीवन के कष्टों को कम कर सकें. माना जाता है कि शनि देव ने इस मंदिर में भगवान शिव के सामने अपनी शक्तियां खो दी थीं.
नवीं शताब्दी की संरचना
इसे धरबरण्येश्वर या तिरुनल्लर शनिश्चरन मंदिर भी कहा जाता है. करीब दो एकड़ के क्षेत्र में फैले मंदिर परिसर में पांच मंजिला गोपुरम से प्रवेश किया जाता है. परिवर में ही भगवान शिव के धरबरण्येश्वर, उनकी पत्नी मां पार्वती का प्राणेश्वरी अम्मन और सोमस्कंद मंदिर भी हैं, जिसमें भगवान शिव और पार्वती जी के साथ ही उनके पुत्र गणेश जी यानी मुरुगन स्वामी की संयुक्त प्रतिमा भी है. मंदिर कितना पुराना है, यह कहना तो मुश्किल है किंतु वर्तमान चिनाई संरचना नवीं शताब्दी में चोल शासकों द्वारा बनाई गई बतायी जाती है जबकि बाद में मंदिर के विस्तार का श्रेय विजय नगर शासकों को दिया जाता है.
