cancer July Monthly Plan 2025 : कर्क राशि के विद्यार्थी वर्ग के लिए जुलाई माह होगा बेहद खास, जाने किन खुशियों से भरेगी आपकी झोली और किन बातों को लेकर रहना होगा सतर्क!
परिवार में वृद्धि और किसी का रिश्ता पक्का होने की संभावना है। कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है।
cancer July Monthly Plan 2025 : इस माह कर्क राशि वाले काफी कलात्मक रहेंगे, आपकी सूझबूझ हर एक काम में आपकी मदद करेगी। काम के प्रति सजग रहे, जल्दबाजी न करना ही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। अच्छा पहने, अच्छा खाएं और खुद को अप टू डेट रखें। ग्रहों की स्थिति जुलाई माह में आपके लिए अच्छी और सकारात्मक नजर आ रही है। जिन लोगों ने लोन आदि के लिए प्रयास कर रखा है उन्हें जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए। सभी के साथ मधुर व्यवहार करें और वाणी पर बहुत ही कंट्रोल करके रखें क्योंकि इस समय आपकी कटाक्ष बोली दूसरों के लिए जहर के समान हो सकती है। सभी चीज का संतुलन आपके लिए जुलाई के महीने में अच्छा रहेगा। तो आइए जानते हैं और किन-किन बातों को लेकर आपको प्लान करने की आवश्यकता है।
करियर/व्यापार
ऑफिशियल कामकाज में चालाकी काम नहीं आएगी। सभी के साथ आपको तालमेल बनाकर चलना होगा। ध्यान रहे ऑफिस में किसी को ऐसा नहीं लगना चाहिए, कि आप अपना काम निकालने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारी को अपनी छवि साफ सुथरी बनाकर रखनी है, इस समय आपकी छोटी सी गलती बड़ा नुकसान करा सकती है। बॉस जो भी कार्य दे उसको सर्वप्रथम निपटने का प्रयास करना है, आपके सवाल-जवाब और आनाकानी उन्हें नाराज कर सकती है जो की नौकरी के लिए इस समय ठीक नहीं। नई नौकरी की तलाश करने वालों को 15 तारीख के बाद आवेदन भरना चाहिए। कोई भी काम आप लक के भरोसे न छोड़िए, क्योंकि आपका लक आपकी मेहनत से जुड़ा हुआ है। खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों के साथ सौम्य व्यवहार करना चाहिए। यदि कोई ग्राहक कंप्लेन करता है तो उसे कटु वचन बोलने के स्थान पर उसका काम कर देना ही बेहतर होगा। इस समय बड़ा स्टॉक उठाना बहुत फायदेमंद नहीं होगा, ऐसे में देख ले कि जब तक जरूरी न हो तब तक बड़े स्टॉक उधार में न उठाएं। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कारोबारी को अच्छे मुनाफे इस महीने देखने को मिलेंगे।
युवा/शिक्षा
युवाओं को दोस्त हो या फिर पार्टनर सभी के साथ अच्छा बोलना है और एक बात और ध्यान रखें की हंसी मजाक में भी किसी किसी को बुरा न कहें। आपके काम आज बनते चले जाएंगे लेकिन मेहनत करनी पड़ेगी इसमें कोई संदेह नहीं है। खेलकूद में हिस्सा ले और खुद को उम्र से बड़ा न समझे। इस महीने आप कुछ आलस्य की ओर बढ़ते नजर आएंगे, दिमाग मेहनत करने से बचने का प्रयास कर सकता है। ग्रहों की स्थिति में आपको एक छोटे बच्चों की भांति एक्टिव रहने की सलाह दे रही हैं। घर के बड़े सदस्यों को एक टुक जवाब देने से बचना होगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में अच्छा मन लगेगा। परीक्षा आदि में यदि आप मेहनत करेंगे तो फल भी उतना ही मीठा प्राप्त होगा। टेक्नोलॉजी का सहारा ले लेकिन जो याद करने वाले विषय हैं, उनको वैसे ही तैयार करें। बड़े भाई बहन के सानिध्य में रहे यदि आप किसी विषय को लेकर परेशान है तो उनसे मार्गदर्शन मिल सकता है।
परिवार
परिवार में वृद्धि और किसी का रिश्ता पक्का होने की संभावना है। कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। घर को लेकर अभी तक जो भी परेशानियां चल रही थी, वह महीने की शुरुआत से ही सुधरी हुई नजर आएंगी। आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान होने की आपको आवश्यकता नहीं है पैतृक संपत्ति या आपका पुराना धन इस माह मिल सकता है। घर में यदि कोई अपडेट करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम भगवान के कमरे से शुरुआत करनी चाहिए, अपनी क्षमता अनुसार उसे सुसज्जित करें। इस महीने जीवनसाथी की उन्नति का बेहतर मार्ग मिलता नजर आ रहा है उन्हें अपने छोटे भाइयों से भी सहयोग मिलने की संभावना है। जिन लोगों के भी घर में अतिथि है, एक छोटी सी बात का ध्यान रखें कि वह घर से एक समय का भोजन करके ही जाए। किसी कार्य में मन न लगे तो समय-समय पर अपनों से सलाह लेते रहें। संतान को पढ़ाई लिखाई से संबंधित मामलों में सफलता मिलने की संभावना है।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर इस महीने बीपी की समस्या अधिक रहेगी, जिन लोगों का बीपी हाई रहता है वह नियमित दवा और चिंता से दूर रहे। आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से भी सलाह लेते रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति आपने जो भी अभी तक लापरवाही करी है उसका परिणाम मिलने की आशंका है ऐसे में नियमित जांच और पुराने रोगों के प्रति आपका अलर्ट रहना चाहिए। जिन लोगों को स्क्रीन से संबंधित दिक्कते थी, उन्हें अब इससे राहत मिलेगी। दांतों को यदि काफी लंबे से साफ सफाई नहीं कराई है तो कर सकते हैं क्योंकि इस समय कैविटी लगने की आशंका है। खास करके इस राशि के छोटे बच्चों पर अभिभावक ध्यान दें। दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट का प्रयोग करें गिरकर दांतों को नुकसान हो सकता है। खानपान अच्छा रखें, बासी भोजन से परहेज करें।