
Bhishma Denial : हस्तिनापुर के सम्राट महाराज शांतनु की पत्नी सत्यवती ने दो पुत्रों को जन्म दिया जिनमें एक था चित्रांगद और दूसरा विचित्रवीर्य। चित्रांगद तो उसी के नाम के गंधर्व चित्रांगद से युद्ध में मारा गया तो विचित्रवीर्य ने राजसत्ता संभाली किंतु वह काशी नरेश की पुत्री अम्बिका और अम्बालिका के साथ विवाह के बाद उन्हीं के साथ काम वासना में डूबा रहा। अत्यधिक विष सेवन करने के कारण वह गंभीर रूप से बीमार हो गया। राज वैद्य ने परीक्षण करने के बाद बताया कि इसे क्षय रोग हो गया है, उन्होंने इलाज तो बहुत किया किंतु वह ठीक नहीं हो सका और चल बसा।
