
Omkareshwar : मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के खंडवा जिले में एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान शिव 33 कोटि देवताओं संग विराजते हैं। रहस्यों से भरा यह मंदिर महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंगों में आता है बल्कि इसका उल्लेख भी द्वादश ज्योतिर्लिंग में किया गया है जिसे ओंकारेश्वर कहा जाता है। नर्मदा नदी के बीच में यह शिवपुरी नामक द्वीप पर स्थित है जिसे मन्धाता भी कहा जाता है। इस द्वीप की पहाड़ी हिंदू धर्म के पवित्र चिन्ह ओम् के आकार में होने के कारण ही ओंकारेश्वर कहलाता है। यहां पर बगल में ही एक और मंदिर है ममलेश्वर और दोनों मंदिरों को मिलाकर ओंकारेश्वर-ममलेश्वर कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के आस-पास कुल 68 तीर्थ स्थित हैं।
