Shravan Maas 2025 : शिव के प्रिय सावन मास की हो चुकी है शुरुआत, जाने इस माह के मुख्य त्योहार और व्रत

0
122
इस महीने में भक्त भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करते है, भक्तगण श्रावण महीने के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का व्रत रखते हैं।

Shravan Maas 2025 : श्रावण का महीना हिंदू धर्म में भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है, यह एक महत्वपूर्ण महीना है। इस वर्ष श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई 2025 शुक्रवार से शुरु हो रही है। यह महीना धार्मिक महत्व, प्राकृतिक सुंदरता और उत्सवों के लिए जाना जाता है। इस महीने में भक्त भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करते है, भक्तगण श्रावण महीने के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का व्रत रखते हैं। इसी समय कावड़ यात्रा की शुरुवात होती है, जिसमें श्रद्धालु गंगोत्री और यमुनोत्री से गंगाजल लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं। श्रावण एक ऐसा महीना, जिसमें सारा संसार बारिश, हरियाली और भक्ति की पावनता की अनुभूती करता है श्रावण के इस पवित्र महीने में प्रकृति का सौंदर्य मनमोह लेने वाला होता है, हर तरफ खुशहाली का माहौल होता है। जो हमारे जीवन में सकारात्मकता और उमंग भर देता है। इस महीने को श्रावण का महीना इसलिए कहा जाता है क्योकि इस महीने में श्रवण नक्षत्र वाली पूर्णिमा आती है। इसके अलावा श्रावण के महीने में ​रक्षाबंधन, ​नाग पंचमी, ​ ​हरियाली तीज जैसे कई त्यौहार मनाए जाते हैं। इस तरह श्रावण का महीना मनोरम वातावरण और नई ऊर्जा प्रदान करता है। आइए जानते है श्रावण माह में मनाए जाने वाले व्रत और त्यौहार-

14 जुलाई – संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी, श्रावण का पहला सोमवार
21 जुलाई – दूसरा सोमवार, कामदा एकादशी
22 जुलाई – भौमप्रदोष व्रत
23 जुलाई – मासशिवरात्रि
24 जुलाई – स्नानदान की अमावस्या
27 जुलाई – हरियाली तीज
28 जुलाई – तीसरा सोमवार, वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी
29 जुलाई – नागपंचमी
30 जुलाई – स्कन्द षष्ठी
31 जुलाई – गोस्वामी तुलसीदास जयन्ती
01अगस्त – श्री दुर्गाष्टमी
04 अगस्त – चौथा सोमवार
05 अगस्त – पुत्रदा एकादशी
06 अगस्त – प्रदोष व्रत
09 अगस्त – स्नानदान की पूर्णिमा, रक्षाबन्धन

Website |  + posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here