महीने की 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे पुरुष और स्त्री का मूलांक 5 माना जाता है. इन लोगों का स्वामी ग्रह बुध है जो इनका प्रतिनिधित्व करता है. इस मूलांक का व्यक्ति व्यापारिक, प्रकृति प्रधान, बोलचाल में कुशल, लेखक और कल्पना शील होते हैं.
चुनौतियों का मुकाबला करने में होते है सक्षम
स्वभाव में उत्साही, स्वतंत्र, विद्याशील, समाज संबंधी और साहसी होते हैं. अपने जीवन को आनंदपूर्वक और बेहद रंगीन बनाने के लिए संकल्पित होते हैं. इनके जीवन में उत्साह और जोश रहता है तथा नई चुनौतियों के आने पर घबराने के बजाय उनका डटकर मुकाबला करते हैं.
आत्मविश्वास की नहीं होती है कमी
इनके भीतर निर्णय लेने की क्षमता भरपूर होती है. एक बार निर्णय लेने के बाद यह लोग पीछे नहीं हटते. इन लोगों की पर्सनेलिटी आकर्षक होती है, इनके बात करने का तरीका दूसरों को लुभाने वाला होता है. घर हो या बाहर इन्हें सब कुछ व्यवस्थित तरीके से करना पसंद होता है. छोटे-छोटे जोक करके दूसरों को हंसना-हंसाना इन्हें बहुत अच्छा लगता है.
विचारों से रहते है स्वतंत्र
यह लोग नए कामों और अनुभवों के प्रति उत्सुक बने रहते हैं और खुशी के साथ उन्हें स्वीकार करते हैं. इस मूलांक के लोगों की स्वतंत्र विचारधारा होती है और यह अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से व्यक्त भी करते हैं.
अध्य्यन में होती है रुचि
इनकी पढ़ने में गहरी रुचि होती है और पढ़ने लिखने वाले इन्हें प्रिय भी रहते हैं. यह अपने जीवन में नया सीखने के लिए सदैव उत्सुक रहते हैं. इनमें किसी से भी बातचीत करने की अद्भुत क्षमता होती है बल्कि यह लोगों से संवाद स्थापित करने में माहिर होते हैं.
सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर लेते है हिस्सा
सामाजिक गतिविधियों में भी यह अपना सक्रिय योगदान देने का प्रयास करते हैं. इन व्यक्तियों में साहस होता है और किसी भी नई चुनौती आने पर यह डरने के बजाय उसका मुकाबला करते हैं क्योंकि इन्हें अपनी क्षमता और सामर्थ्य पर भरोसा होता है.



