दूसरों के मन को पढ़ने में माहिर होते है  मूलांक 7 वाले,  ज्ञान के दम पर हाासिल करते हैं सफलता

0
254

Nidhi  Jaiswal

जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 7, 16 और 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 वालों का स्वामी ग्रह केतु होते हैं.  ऐसे लोग आध्यात्मिक और जिज्ञासु  प्रवृत्ति के होते हैं. आध्यात्मिक विषयों का ज्ञान लेने में इनकी खास रुचि होती है.

ज्ञान और समझ के क्षेत्र में मिलती है सफलता
इस मूलांक के लोग  लेखक, डॉक्टर, जज, ज्योतिषी और सरकारी अधिकारी इस तरह के पेशे को पसंद करते हैं, करियर बनाने के लिए वह इस दिशा में आगे बढ़ते हैं. ज्ञान और समझ के क्षेत्र में सफलता मिलती है. 

दूसरों के मन को पढ़ने में होते है माहिर
दूसरों के मन को पढ़ने की कला में यह लोग माहिर होते हैं. इनको पूर्वाभास अक्सर सही होता है. पूर्वाभास के जरिए होने वाली घटनाओं से बचने में सफल हो जाते हैं. यह किसी भी विषय को गहराई से समझने में रुचि रखते हैं और उनके पीछे के कारणों को खोजते हैं. विचारों का खुद ही विश्लेषण करके उसे सही करने की कला भली भांति जानते है. किसी भी विषय पर बिना भावुक हुए बिना निर्णय लेते हैं. अपनी समझदारी और बुद्धिमत्ता के कारण प्रसन्न रहना इनकी पहचान है. 

तार्किक  और समझदार 
यह लोग भावुकता से दूर रहते हैं, इनका स्वभाव भावुक होने की बजाय तार्किक और समझदारीपूर्ण होता है. योग्य व्यक्ति के साथ विचार विमर्श करते हुए अपनी शंकाओं का समाधान करना इनकी खूबी होती है. 

कनेक्शन बनाने में होते है कमजोर
मन की भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त करने में असमर्थ होते है जिस कारण यह लोगों से बहुत ज्यादा घुल मिल नहीं पाते है  साथ ही दोस्तों की संख्या भी कम होती है.

इन  बीमारियों  से रहें सचेत
इस मूलांक के लोगों को पेट से जुड़ी बीमारी  होने की आशंका ज्यादा रहती है, इसलिए आपको बाहर यानी कि जंक फूड के सेवन करने से बचने पर जोर देना चाहिए. मेडिटेशन और योग आपकी दिनचर्या में शामिल होना जरुरी है क्योंकि तनाव के कारण भी आपकी सेहत खराब होने की आशंका रहती है.

Website | + posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here