Nidhi Jaiswal
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 होता है, जिसके स्वामी मंगल ग्रह हैं. मूलांक 9 के लोग धन-संपत्ति के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं.
ऊर्जावान और स्वाभिमानी
ये हर विपरीत परिस्थिति का बहादुरी के साथ सामना करते हैं. ऐसे लोगों की आवाज थोड़ी ऊंची व तीखी होती हैं. ये लोग स्वाभिमानी होने के साथ दूसरे लोगों की मदद करने के शौकीन होते हैं. लोगों से गिफ्ट के रूप में कुछ लेना इन्हें पसंद नहीं आता है. शरीर से मजबूत , ऊर्जावान, साहसी और निडर होते हैं.
इन बीमारियों से रहे सचेत
इस मूलांक के लोगों को बीपी, हृदय के रोग, पाइल्स, पेट की समस्याएं, सांस की परेशानी और मानसिक तनाव जैसी बीमारी होने की आशंका अधिक रहती है. पेट की समस्या को लेकर भी कई बार ज्यादा परेशान होना पड़ जाता है इसलिए इन्हें हमेशा सादे और सुपाच्य भोजन को ही प्राथमिकता देनी चाहिए.
बुराइयों से दूर रहते हैं
मूलांक 9 में जन्म लेने वाले लोग बहुत ही दयालु और सहानुभूति वाले स्वभाव के होते हैं. इन्हें बुरी बातें बिल्कुल भी पसंद नहीं होती हैं और न ही यह खुद किसी की बुराई करते हैं. किसी के साथ अन्याय होता देख वे तुरंत उसे दूर करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. क्रोध अधिक आने के कारण अक्सर समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
लच्छेदार बातें करना नहीं होता है पसंद
ऐसे लोग बातों को घुमा फिराकर कहने के बजाय सीधे सीधे कहना पसंद करते हैं. जिस कारण लोगों के साथ सामंजस्य बैठाने में उन्हें काफी प्रयास करने पड़ जाते हैं. रिश्तों में मनमुटाव होने की वजह से घर पर रहना कम पसंद करते हैं.
अनुशासन प्रिय होते हैं
न्याय और कानून प्रिय होने के कारण यह प्रशासनिक पेशे को काफी पसंद करते है. अपना करियर भी यह इसी राह में बनाना पसंद करते हैं. इसके अलावा ये राजनीति, होटल सम्बंधी काम, टूरिज्म, घुड़सवारी या सर्कस से जुडे़ काम करने में भी माहिर होते हैं.