
Manas Manthan : 14 वर्षों के लिए वनवास पर जाने के बाद से ही श्री राम की माताएं और भरत, शत्रुघ्न सहित सभी अयोध्या वासी उनके आने की बाट जोह रहे थे, ऐसे में धीरे-धीरे कर समय बीतता गया और जब सिर्फ एक दिन ही रह गया तो सब व्याकुल हो गए. उनके मन शंकाओं से भर गए कि अभी तक उनके अपने राम क्यों नहीं आए. इसी बीच अचानक ही कई तरह से शुभ शकुन होने लगे तो सबके मन प्रसन्न हो उठे. पक्षी चहकने लगे, पेड़ फल और फूलों से लद गए हर व्यक्ति के चेहरे पर विशेष चमक दिखने लगी और सारा वातावरण रमणीक हो गया. सारे शकुन यही संदेश दे रहे थे कि उनके प्रभु अयोध्या लौट रहे हैं.
