MAHAKUMBH 2025: 144 वर्षों के बाद बने अद्भुत संयोग के चलते इन दिनों दिव्य संतों के साथ लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने मन कर्म को शुद्ध करने और आध्यात्मिक मुक्ति प्राप्त करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, कुंभ मेला का आयोजन अमृत के समुद्र मंथन से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां देवताओं का भी वास रहता है, जिसकी वजह से यहां-यहां का कण-कण पवित्र है. यदि आप भी तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी में स्नान करने जा रहे हैं, तो परिक्रमा करना बिल्कुल भी न भूलें. यहां पर दो प्रकार की परिक्रमा होती है पहली अन्तर्वेदी और दूसरी बहिर्वेदी. परिक्रमा करने के पहले उसके बारे में भी जानना जरूरी है.
बिन्दुमाथव पूजन से शुरु होती है, अंन्तर्वेदी परिक्रमा
यह परिक्रमा दो दिनों में पूर्ण होती है जिसका प्रारम्भ त्रिवेणी स्नान करने के बाद जलरूप में विराजमान बिन्दुमाधव का पूजन करने के साथ ही होता है. यमुना जी में मधुकुल्या, घृतकुल्या, निरंजन तीर्थ, आदित्य तीर्थ और ऋणमोचन तीर्थ हैं जिनमें स्नान एवं मार्जन किया जाता है. यमुना किनारे ही पापमोचन तीर्थ, परशुराम तीर्थ, गोघट्टन तीर्थ, पिशाचमोचन तीर्थ, कामलेश्वर तीर्थ, कपिल तीर्थ, इंद्रेश्वर शिव, तक्षक कुण्ड, तक्षकेश्वर तीर्थ, कालियहृद, वक्रतीर्थ, सिन्धुसागर तीर्थ होते हुए पाण्डवकूप, वरुणकूप होकर अन्य पवित्र स्थानों से गुजरते हुए भरद्वाज आश्रम में रात्रि विश्राम होता है. दूसरे दिन प्रातः भरद्वाजेश्वर, सीतारामाश्रम, विश्वामित्र आश्रम, गौतम आश्रम, जमदग्नि आश्रम, वशिष्ठ आश्रम, वायु आश्रम के दर्शन कर उच्चैश्रवा स्थान, नागवासुकि, ब्रह्मकुण्ड, दशास्वमेधेश्वर, लक्ष्मी तीर्थ, महोदधि तीर्थ, मलापहतीर्थ, उर्वशी कुण्ड, शुक्र तीर्थ, विश्वामित्र तीर्थ, ब्रहस्पति तीर्थ, अत्रि तीर्थ, दत्तात्रेय तीर्थ, दुर्वासा तीर्थ, सोम तीर्थ, सारस्वत तीर्थ आदि को प्रणाम करने के बाद त्रिवेणी में स्नान कर परिक्रमा पूर्ण होती है.
