कब मनाई जाए दीपावली ? भ्रम को दूर कर सही दिन मनाए ज्योतिपर्व

0
900

Shashishekhar Tripathi

इस वर्ष दीपावली की तिथि को लेकर लोगों के बीच भ्रम बना हुआ है. दीपावली सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह देवी लक्ष्मी की कृपा पाने का शुभ अवसर है. सही समय पर पूजा करने से समृद्धि, शांति और कल्याण की प्राप्ति होती है. दीपावली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की प्रदोष व्यापिनी अमावस्या को मनाया जाता है. इस वर्ष, संवत 2081 के अनुसार, अमावस्या 31 अक्टूबर 2024 को दिन में 3:54 बजे से प्रारंभ होकर 1 नवंबर 2024 को शाम 6:17 बजे समाप्त होगी. 

दीपावली रात्रि का त्योहार है और इसका मुख्य पूजन रात्रि में अमावस्या के समय किया जाता है. अमावस्या की तिथि में प्रदोष काल का विशेष महत्व होता है. प्रदोष काल वह समय है जब सूर्यास्त के बाद लगभग 2 घंटे 24 मिनट तक की अवधि होती है. शास्त्रों के अनुसार, जिस दिन अमावस्या प्रदोष काल में व्याप्त होती है, उसी दिन दीपावली का पर्व मनाना चाहिए.

31 अक्टूबर को अमावस्या की शुरुआत दोपहर में हो रही है, जो पूरी रात तक रहेगी. वहीं, 1 नवंबर को सूर्यास्त के बाद अमावस्या समाप्त हो जाएगी. इसलिए दीपावली 31 को मनाई जाएगी. 

वेदआई वर्ल्ड के संरक्षक एवं इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश चिंतक ने स्पष्ट किया कि दीपावली घनघोर अमावस्या में मनाई जाती है, जब अंधकार अपने चरम पर होता है. इस अंधकार को दूर करने के लिए ज्योतिपर्व मनाया जाता है, जो नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का प्रतीक है. इसलिए, 31 अक्टूबर की रात को अमावस्या होने के कारण दीपावली मनाना शास्त्र सम्मत है.
श्री चिन्तक ने बताया कि अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर की रात में व्याप्त रहेगी, जबकि 1 नवंबर को यह शाम होते ही समाप्त हो जाएगी. अतः 31 अक्टूबर 2024 को ही दीपावली मनाना उचित और शुभ होगा. 

श्री रमेश चिन्तक ने यह भी स्पष्ट किया कि रात्रि पूजा 31 को होगी. वहीं जो लोग दिन में पूजा करते हैं जैसे ऑफिस, दुकान आदि कार्य स्थल में वह 1 नवंबर को दिन में पूजा करनी चाहिए. दिन की पूजा 31 को न करें क्योंकि अमावस्या दोपहर 3:54 पर शुरू होगी. इसके पहले दीपावली की पूजा करना सार्थक नहीं है. 

वाराणसी समयानुसार

31 अक्टूबर- वृष लग्न
घर की पूजा का समय- 18:06 से 20:04 तक

31 की रात्रि – सिंह लग्न
महानिशीथ काल- 00:35 से 02:49 तक

1 नवम्बर- कुम्भ लग्न
ऑफिस की पूजा- 13:25 से 14:56 तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here