Venus Gochar 2025 : सूर्य के घर में शुक्र ने ली एंट्री, इस राशि के लोगों को मिल सकता है सेलिब्रिटी से मुलाकात का मौका!

0
272
जीवन में सुख-समृद्धि शुक्र के शुभ प्रभाव से आती है इसलिए शुक्र का राशि परिवर्तन और भी खास हो जाता है।

Venus Gochar 2025 : अंतरिक्ष में जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तब इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण पहलू पर पड़ता है, यह प्रभाव कुछ राशि के लोगों के लिए सकारात्मक और कुछ के लिए नकारात्मक भी हो सकता है। जीवन में सुख-समृद्धि  शुक्र के शुभ प्रभाव से आती है इसलिए शुक्र का राशि परिवर्तन और भी खास हो जाता है। 15 सितंबर 2025 सोमवार के दिन कर्क राशि में बैठे शुक्र ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है और वहां 9 अक्टूबर 2025 तक रहेंगे। शुक्र के राशि परिवर्तन करने से कुछ खास राशि के लोगों का इसका सकारात्मक प्रभाव करियर, कारोबार और पारिवारिक जीवन जैसे आयामों में देखने को मिलेगा। आइए जानते है कौन सी है वह लकी राशियां और उन पर पड़ने वाले प्रभाव को विस्तार से-

वृष (Taurus)

शुक्र का राशि परिवर्तन वृष राशि के लोगों के कामकाज और रिश्ते के लिए एक शुभ संकेत है। यह गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है ऐसे में आपको पारिवारिक सहयोग के साथ माता-पिता से भी बड़े लाभ मिलने की भी उम्मीद है। यात्रा के योग हैं, नई चीजों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। जो लोग नौकरी कर रहें है, उनके ऑफिस का  वातावरण अनुकूल बनेगा। जिस कारण काम में मन लगेगा और आप भी उन्रति करेंगे। जिन कार्यों को लेकर आपने आशा खो दी थी, यानी कि हार मान ली थी, उनके इस बीच बनने की संभावना है। कारोबार में लाभ और व्यापारिक पार्टनर से सुखद समाचार मिलेगा।

सिंह (Leo)

सिंह राशि वालों के लिए यह परिवर्तन अत्यंत लाभकारी रहेगा। सूर्य के घर में शुक्र का प्रवेश मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। जिन लोगों का कार्यस्थल नया है, उन्हें अपने वरिष्ठों से मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होगा, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा। किसी सेलिब्रिटी से मुलाकात के योग भी बन रहे हैं। पिता के साथ तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करें। व्यापार के अटके हुए काम बनेंगे। जीवनसाथी के साथ यदि कोई मतभेद चल रहा था, तो वह खत्म होगा एक बार पुनः आप दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पित दिखेंगे। रिश्ते की खोज करने वालों को शुभ सूचना मिलेगी, इस बीच विवाह की बात आगे बढ़ने की भी संभावना है।  प्रशासकीय विभाग में कर रहें लोगों को अधीनस्थों पर अपनी कमांड बनाकर रखनी है, क्योंकि वह आपकी छूट का फायदा वह लोग गलत तरीके से प्रयोग करते  हुए नजर आ सकते हैं।

तुला (Libra)

तुला राशि वालों को भाई-बहनों के संपर्क में बने रहने की कोशिश करनी है, क्योंकि इस बीच आपको उनके सहयोग की जरूरत पड़ सकती है। जो लोग नौकरी के लिए लंबे समय से प्रयासरत है, उन्हें  उनके मन मुताबिक रोजगार मिलने की भी संभावना है। यदि बीते कुछ दिन पहले उधारी का सौदा किया था, तो वह धन इस बीच प्राप्त होने की संभावना है। दांपत्य जीवन अच्छा चलेगा, जीवनसाथी के साथ पहले से अधिक समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जो आपके रिश्ते की मिठास को बढ़ाने का काम करेगा। आलस्य आपकी उन्नति में बाधा बन सकता है, इसलिए एक्टिव बने रहने की कोशिश करें। इस दौरान आपका फिजिकली और मेंटल रुप से एक्टिव होना बेहद जरूरी है। चुस्ती फुर्ती को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से कुछ एक्सरसाइज और योग करें। परिवार में किसी मांगलिक कार्य के होने की संभावना है, विवाह योग्य व्यक्ति का रिश्ता भी तय हो सकता है।

मकर (Capricorn)

शुक्र का राशि परिवर्तन मकर राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति के लिहाज से अनुकूल है, इस बीच आर्थिक स्थिति में स्थिरता आती हुई दिख रही है, यदि कहीं कोई धन फंसा है तो वह भी मिल सकता है। नौकरी और कारोबार में ध्यान लगाकर काम करें, इस दौरान अच्छे अवसर मिलने की संभावना है। कपल्स को लंबे समय के बाद एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जो लोग एक साथ काम  करते हैं उन्हें किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ भेजा जा सकता है। सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ेगी और आप भी मान सम्मान कमाएंगे। किसी महत्वपूर्ण यात्रा की संभावना है। यात्रा के दौरान सजगता जरूर बरतें, यदि कोई कीमती डॉक्यूमेंट साथ ले जा रहे हैं तो इसे संभालकर रखें क्योंकि इनके मिस्प्लेस होने की आशंका है।

कुंभ (Aquarius)

शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश कुंभ राशि के लोगों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आया है। कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग है, यदि किसी कार्य या प्रोजेक्ट को लेकर परेशान थे, तो उनके शुक्र के सिंह राशि में रहने तक के बीच में पूरे होने की संभावना है। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, यदि पति-पत्नी दोनों आजीविका के क्षेत्र में एक्टिव है, उन्हें एक दूसरे का सहयोग मिलेगा। जिन लोगों का कारोबार साझेदारी में है, वह पार्टनर के सहयोग से अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। सेहत की बात करें तो साफ सफाई का ध्यान रखना है, पानी का सेवन अधिक मात्रा में करें और साफ सुथरे टॉयलेट का ही प्रयोग करें क्योंकि यूरिन इंफेक्शन होने की आशंका है। परिवार के साथ तालमेल बनाकर चलें क्योंकि उनकी ओर से आर्थिक सहयोग मिलने की संभावना है। दोस्तों यारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है, साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here