आपकी गलत आदतें और घर में मौजूद वास्तु दोष भी आपको राजा से रंक बना सकती है.
Vastu : आपकी गलत आदतें और घर में मौजूद वास्तु दोष भी आपको राजा से रंक बना सकती है. “बूंद-बूंद से घड़ा भरता है” ये तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी छोटी-छोटी गलती भी आपके लिए बड़ा संकट पैदा कर देती है और फिर ये संकट आर्थिक तंगी, दांपत्य जीवन में कड़वाहट, स्वास्थ्य में गिरावट, सीक्रेसी मेंटेन न रहना जैसी तमाम समस्याओं के रुप में सामने आने लगते है. इन गंभीर समस्याओं के साथ जीवनयापन करना तो संभव नहीं है. घर के वास्तु और अपनी कुछ आदतों में सुधार करके आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं, ऐसे कुछ सरल उपाय जिन्हें अपनाते ही जीवन में लौट आएगी फिर से खुशहाली लेकिन अगर नजरअंदाज किया तो गायब भी हो सकती है खुशहाली. आइए जानते हैं क्या है वे उपाय-
बाथरुम के दरवाजे रखें हमेशा बंद
बेडरूम में अटैच बाथरूम होना आपके लिए सुविधाजनक तो है लेकिन आपकी एक गलती के कारण यह दुर्भाग्य में भी बदल सकता है. बाथरूम का प्रयोग करने के बाद अक्सर लोग दरवाजे बंद करना लोग भूल जाते हैं. यदि आप भी इस तरह की गलती करते हैं तो कहीं न कहीं आप आर्थिक नुकसान को निमंत्रण दे रहे हैं.
घरबेडरुम में एक्वेरियम रखना शुभ नहीं माना जाता है जो लोग घर की सजावट के चलते ऐसा करते हैं उनके दांपत्य जीवन में खटास बनी रहती है
इस जगह न रखें एक्वेरियम
अक्सर लोग घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए घर या बेड रूम में एक्वेरियम रख लेते हैं. आपको बता दें कि घर/बेडरुम में एक्वेरियम रखना शुभ नहीं माना जाता है, जो लोग घर की सजावट के चलते ऐसा करते हैं उनके दांपत्य जीवन में खटास बनी रहती है. घरेलू कलह बढ़ जाती है.
शयनकक्ष में न हो पूजा घर
घर में पूजा स्थल का सही दिशा में होना बहुत जरूरी है. यदि घर के ईशान कोण में पूजा स्थल और बाथरूम दोनों है , तो आपको बेडरुम की दिशा बदल देनी चाहिए. इसके विपरीत यदि घर की दक्षिण दिशा में बेडरूम और पूजा स्थल है तो पूजा स्थल को वहां से हटाकर ईशान कोण में कर देना चाहिए.
इन स्थिति में रसोईघर में करें पर्दे का प्रयोग
मुख्य द्वार से यदि रसोईघर दिख रही है तो रसोईघर में पर्दे या दरवाजे का प्रयोग जरूर करें. बाहर से खुली रसोई दिखने से घर की सीक्रेसी मेंटेन नहीं रहती है. घर के राज बाहरी लोगों को पता चलने लगते हैं.
बेड के नीचे न रखें इलेक्ट्रॉनिक सामान
छोटे घरों में जगह की कमी होने के कारण अक्सर लोग बेड के नीचे कुछ न कुछ सामान रख देते हैं. ऐसे में आपको एक विशेष बात का ध्यान रखना है कि बेड के नीचे इलेक्ट्रॉनिक सामान भूल कर भी न रखना है, ऐसा करने से दाम्पत्य जीवन की सुख शांति चली जाती है.