Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि के लोग हो जाएं अलर्ट! व्यापारिक मामले में बरतनी होगी सावधानियां, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान, पढ़ें दैनिक राशिफल

0
297
ग्रहों की बदलती चाल व्यक्ति की दिनचर्या, कामकाज, सेहत, व्यापार और करियर को प्रभावित करती है।

Aaj Ka Rashifal, 15 May 2025 : ग्रहों की बदलती चाल व्यक्ति की दिनचर्या, कामकाज, सेहत, व्यापार और करियर को प्रभावित करती है। जिसके परिणामस्वरुप हमें कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ता है। आज के दिन की ग्रहीय स्थिति की बात करें तो चंद्रमा धनु राशि में संचरण करेंगे और सूर्य मेष राशि के घर को छोड़कर वृष राशि में संचरण करेंगे, आज तृतीया तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र है। कैसा बीतेगा आपका आज का दिन  और किन मामले में आपको बरतनी होगी सावधानियां? जानने के लिए पढ़ें दैनिक राशिफल-

मेष (Aries)

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

  1. मेष राशि के लोग यदि पेशे से वकील हैं तो आज अच्छे केस आपके हाथ आएंगे, अब जब मौका मिला है तो उसे अच्छे से भुनाने का प्रयास भी करें। 

  2. पुराने संपर्क नौकरी खोजने में मददगार साबित हो सकते हैं। व्यापारी वर्ग को आज के दिन सतर्क रहना होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके विरोधियों को एक्टिव कर सकती है, जिसके माध्याम से व्यापार में क्षति होने की आशंका है। 

  3. मन की शुद्धता ही उनकी पहचान है, इसे दूषित न होने दे, इसके लिए आपको नकारात्मक व्यक्तियों की संगत करने से बचना होगा हो सके तो अपने काम से काम रखना ही आपके लिए बेहतर होगा। 

  4. सेहत की बात करे तो पेट के रोगियों को अलर्ट रहना है, खासकर अपेंडिक्स की समस्या से जो लोग जूझ रहे लोगों को और भी ध्यान रखना होगा। ओवर इटिंग से भी बचकर रहना है।

वृष  (Taurus)

 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

  1. वृष राशि के लोगों को ऑफिस के महत्वपूर्ण कार्यों को सबसे पहले निपटाने पर फोकस करना होगा, साथ ही आज काम का सीक्वेंस सही रखें। काम को निपटाने की चक्कर में गड़बडी हो सकती है।

  2.  खुदरा कारोबारियों को ग्राहकों की पसंद के मुताबिक स्टॉक बढ़ाने चाहिए, जिससे वह आकर्षित होंगे ।महिलाओं और बच्चों से जुड़े प्रॉडक्ट की बिक्री अधिक होने की संभावना है।

  3. नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले से जो लोग घर से दूर है, उन्हें घर से संपर्क बनाए रखना होगा, समय निकालकर माता-पिता से बातचीत करते रहें। उनके स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है।

  4. स्किन केयर अवश्य करें, वर्तमान में ग्रहों का शुभ प्रभाव आपकी सुन्दरता को निखारने का कार्य कर रहा है। खानपान अच्छा रखने के साथ ही आपको ब्यूटी ट्रीटमेंट करना चाहिए।

मिथुन (Gemini)

 (का, की, कू, घ, छ, के, को, ह)

  1. मिथुन राशि वाले दिखावे बाजी से बचते हुए बचत करने पर जोर दें, अन्यथा वह आने वाले समय में आर्थिक रूप से परेशान हो सकते हैं। साथ ही बड़े निवेशों पर ध्यान देने का समय है। 

  2. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को भविष्य के लिए प्लानिंग करनी चाहिए, जो नये मोड़ में कारगर साबित हो। बहुत दिन से नौकरी बदलने का प्लान कर रहें हैं, तो अच्छे अवसर को हाथ से जाने न दें।

  3. संतान यदि छोटी है तो उसके साथ समय व्यतीत करें, यदि बड़ी है तो उसकी पढ़ाई में मदद करनी चाहिए।आज यदि संतान का कोई स्पेशल दिन है तो अवश्य ही उनके साथ दिन को इंज्वाय करें।

  4.  हृदय रोगी सचेत रहें, नियमित दवा और हो सके तो रूटिन चेकअप के लिए भी जाएं। तो वहीं दूसरी ओर वह लोग भी अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें, जिन्हें बीपी की समस्या रहती है।

कर्क (Cancer)

 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

  1. कर्क राशि के लोग ऑफिस में सभी के साथ बैलेंस बना कर रखना होगा, एक दूसरे का सहयोग करते हुए ऑफिस का माहौल अच्छा बनाए रखने का प्रयास करें। ऑफिक की ओर से छोटी सी पार्टी मिलने की संभावना है। 

  2. बड़े व्यापारी वर्ग को आर्थिक स्थिति को देखकर परेशान नहीं होना चाहिए, कारोबार में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं। परिश्रम को बढ़ाने के साथ ही ऑनलाइन प्रचार-प्रचार की ओर जाए। 

  3. घर में नए मेहमान के आगमन की सूचना मिल सकती है जिससे मन प्रसन्नचित्त रहेगा, साथ ही घर का माहौल भी हर्षोल्लास वाला हो जाएगा।  पुरानी यादे ताजा कर अच्छा महसूस करेंगे।

  4. बस आज एक चीज का ध्यान रखना है, कि बाहर से लौटने के तुरंत बाद ठंडी चीजों का सेवन न करें। प्लेनट आपको हीट दे रहें हैं ऐसे में मानसिक और शारीरिक रूप से तालमेल बनकर चलना है।

सिंह (Leo)

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

  1. सिंह राशि जिन लोगों ने व्यापार को बढ़ाने के लिए ने कर्ज ले रखा था, उनके लिए सिर से उधारी का बोझ भी थोड़ा- थोड़ा करके कम करना अच्छा होगा। साथ ही नए प्रॉडेक्ट को लॉच करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है।

  2.  युवा को शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का विकास भी करना होगा, मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं है इस बात को ध्यान में रखते हुए कुछ समय धार्मिक गतिविधियों में शामिल रहें। 

  3. बड़ी बहन से अगर मतभेद चल रहा हो तो उसे सुलझा लें, क्योंकि आपका हठी स्वभाव आपको ही नुकसान पहुँचाएगा। वर्तमान से समय में अपने से बड़ों का आदर ही उन्नति की ओर ले जा सकता है।

  4.  जो लोग शराब पीते हैं वह लीवर की समस्या से परेशान हो सकते हैं, यदि स्वास्थ्य सही चाहते है तो शराब तुरंत छोड़ देना ही बेहतर होगा। समस्या गंभीर होती है तो डॉक्टर से संपर्क करने में कतराए नहीं।

कन्या (Virgo)

(पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

  1. कन्या राशि के लोग कार्यस्थल पर अपने कुशल नेतृत्व काम को समय पर पूरा कर सकेंगे, साथ ही सबका दिल जीतने में सफल होंगे। हर कार्य को ऊर्जावान होकर करेंगे, तो दूसरों के लिए आप प्रेरणा स्त्रोत बन सकते हैं। 

  2. व्यापारी वर्ग के वर्तमान समय में सोचे गए कार्य अगर पूर्ण नहीं हो रहे हैं तो, कुछ समय के लिए रुक जाना ही आपके लिए बेहतर होगा। अधीनस्थों से वाद-विवाद की स्थिति को टालने का प्रयास करना चाहिए। 

  3. यदि आप घर के मुखियां हैं तो बच्चों की गलतियों पर क्रोधित होने की बजाए, उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास करें। छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने का समय है। 

  4. वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, ग्रहों की स्थिति छोटी सी दुर्घटना में बड़ी चोट पहुंचा सकती हैं, साथ ही किचन में भी काम करते समय अलर्ट रहें, चोट-चपेट आ सकते हैं।

तुला (Libra)

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

  1. तुला राशि के लोगों को बॉस से तालमेल बना कर रखना है, उनके द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करने पर ध्यान दें। शोधपरक कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है। 

  2. व्यापारी वर्ग कार्य को लेकर बेवजह चिंता करने से बचना चाहिए, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री करने वालों को अन्य व्यापारियों की अपेक्षा अधिक मुनाफा प्राप्त होगा। 

  3. परिवार की सुख समृद्धि के लिए किसी गरीब की मदद करें, हो सके तो उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था कराएं। घर में पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यवस्था करना भी शुभ होगा।

  4.  चिंता और मन पर काबू करने का प्रयास करें, मन बाहरी आवरण को देखकर उसके प्रति बहुत अट्रैक्ट होगा। यदि मन शांत न हो तो कुछ देर मेडिटेशन करना आपको शांत रखेगा।

 वृश्चिक (Scorpio)

 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

  1. वृश्चिक राशि के लोग कार्यस्थल पर अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर रखने का प्रयास करें, ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे बॉस की नजरों में आपकी छवि खराब हो।

  2.  युवाओं को आवेश में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा, बैठकर अच्छे से विचार करके सही गलत के भेद को समझते हुए ही फैसला ले। यदि नौकरी या पढ़ाई से संबंधित फैसले लेने जा रहें हैं तो आज इससे बचे।

  3.  परिवार में शांति का माहौल बनाए रखना होगा, इसके लिए सबके साथ बैठकर बातचीत करें हो सके तो मनोरंजन भी करें। आविवाहितों के लिए अच्छे रिश्तें आ सकते हैं। 

  4. स्वास्थ्य की दृष्टि से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रोगों को नष्ट करने वाला होगा। रोग ग्रसित लोगों को दवा के साथ साथ खुद को पोजटिव रखना होगा।

धनु(Sagittarius)

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

  1. धनु राशि वालों को आर्थिक रुप से परेशान होना पड़ सकता है, जहां एक ओर खर्च बढ़ रहें हैं तो वहीं दूसरी ओर बैंक-बैलेंस में कमी आज आपको काफी परेशान करने वाली होगी। 

  2. कारोबार को बढ़ाने के उद्देश्य से कर्ज लेना व्यापारी वर्ग के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है,क्योंकि आज का कर्ज भविष्य के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आज इससे बचना चाहिए। 

  3. अपनों के साथ और सहयोग से परिवार का माहौल अच्छा बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपका बेहतर तालमेल मुश्किलों से बाहर निकालने में मददगार साबित होगा। 

  4. अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग करने से बचना होगा, यह आपकी आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है। कई दिनों से चश्मा चेक न कराया हो तो आज रूटीन चेकअप करा सकते हैं।

मकर (Capricorn)

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

  1. मकर राशि के लोग आज के दिन लक्ष्य से भटक सकते हैं, इसलिए इस ओर ध्यान देते हुए अलर्ट रहना है। सॉफ्टवेयर कंपनियों में नौकरी करने वालों को किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिल सकता है।

  2.  व्यापारी वर्ग बचत से कुछ धन निकालकर कारोबार में लगाने का विचार बना सकते हैं, ऐसा करने से पहले किसी वरिष्ठ और जानकार के साथ एक बार विचार-विमर्श जरूर कर लें। 

  3. जो युवा इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित पढ़ाई कर रहें हैं उनको सफलता मिलती नजर आ रही है, यदि नौकरी में हैं तो किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा। 

  4. पाचन-तंत्र सही ढंग से कार्य करें, इस बात का ख्याल रखना होगा, इसके लिए खाने में हल्के पदार्थों का सेवन और डिनर के बाद वॉक भी जरूर करें।

कुंभ (Aquarius) 

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, दा)

  1. कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों को वर्क लोड अधिक होने पर सहकर्मियों की मदद लेनी पड़ सकती हैं, मदद लेने में संकोच न करें। फील्ड वर्क करने वालों को संस्थान की ओर से टारगेट बढ़ सकते हैं। 

  2. व्यापारी वर्ग बड़े मुनाफे को लेकर छोटे मुनाफे को इग्नोर न करें,  बल्कि छोटे-छोटे मुनाफे पर ध्यान देकर आप बड़ा लाभ कमा सकते हैं। साझेदारी के व्यापार में हर निर्णय सोच-समझकर लेने की सलाह है। 

  3. सैन्य विभाग के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को शुभ सूचना मिल सकती है। यदि पेपर आदि की तैयारी कर रहें हैं तो मेहनत करने में पीछे न हटे दौड़कर लक्ष्य पकड़ने का समय है

  4. । गरिष्ठ भोजन पेट में जलन की समस्या को बढ़ा सकते हैं, ऐसे में आपको तरल पदार्थ और हल्के भोजन का सेवन करना चाहिए। इस राशि के छोटे बच्चों पर अभिभावक अधिक ध्यान दें।

मीन (Pisces)

(दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, ची)

  1. मीन राशि के लोगों को मानसिक रूप से मजबूत होकर निजी परेशानी और ऑफिशियल कार्यो को अलग-अलग रखना होगा। बॉस व उच्चाधिकारी कामकाज का ब्यौरा मांग सकते हैं। 

  2. व्यापारियों को अति महत्वाकांक्षाओं से बचना चाहिए, क्योंकि महत्वाकांक्षा पूरी न होने पर आप व्यापार को आर्थिक रूप से कमजोर कर सकते हैं। नए सामान का स्टॉक करना लाभकारी साबित होगा। 

  3. पारिवारिक रिश्तों के बीच तालमेल बिगड़ सकता है, इसकी मुख्य वजह पैतृक संपत्ति हो सकती है। विवाद न बढ़े इस बात का ध्यान रखते हुए संपत्ति का बंटवारा कर लेना ही उचित होगा। 

  4. त्वचा संबंधित दिक्कतों के प्रति सचेत रहें, जिन लोगों के स्किन सेंसेटिव है उनको ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here