लक्ष्य पर रहते हैं अडिग, मेहनत करने में नहीं करते है जी चोरी इस मूलांक  के लोग

0
376

Nidhi  Jaiswal

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होता है. माना जाता है कि मूलांक 8 वाले अत्यंत रहस्यमयी व्यक्तित्व के होते हैं. इस मूलांक का स्वामी ग्रह शनि होते हैं. स्वामी शनि ग्रह होने के कारण कद कम, रंग सांवला और बाल घुंघराले होते हैं. 

समय के होते हैं पाबंद 
काम के प्रति लगाव और समय पाबंदी इन्हें लोगों का पसंदीदा बनाता है. ऊंची महत्वाकांक्षाओं के कारण कभी कभी इनका स्वभाव बहुत कठोर और जिद्दी हो जाता है. अनावश्यक कार्यों पर न तो समय बर्बाद करते हैं और न ही धन. बजटिंग और जरुरत के आधार पर ही खऱीदारी करने पर फोकस करते हैं.

इन विकारों के गिरफ्त में आने की होती है आशंका
गुर्दे के रोग, आंतों के विकार, फोड़ा, रक्त सम्बंधित रोग, गठिया आदि होने की आशंका रहती है, ऐसे लोग को नशे से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए. तामसिक और गरिष्ठ भोजन के सेवन पर फोकस करना चाहिए.

लक्ष्य पर रहते है अडिग
मूलांक 8 के व्यक्ति किसी भी विषय पर लगातार प्रयास करते रहते हैं और तब तक करते हैं जब तक कि लक्ष्य न प्राप्त कर लें. लक्ष्य तक पहुंचने में इनके सामने चाहे कितनी ही कठिनाइयां आएं, यह कभी भी हिम्मत नहीं हारते इसलिए अधिकांश मामलों में सफलता ही हासिल करते हैं

मानसिक स्थिति का पता लगाना होता है कठिन
इस मूलांक के लोगों के मन में क्या चल रहा है, यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल कार्य होता है.  साथ रहने वाला व्यक्ति भी इनकी मनोदशा और व्यक्तित्त्व से अनभिज्ञ रहता है. ऐसे लोग जिस कार्य को करने की ठान लें उसे पूरी चेतना और लगन के साथ करते हैं. इन्हें किसी भी कार्य को अधूरा छोड़ना बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here