निधि जयसवाल
जिस प्रकार ज्योतिष में व्यक्ति की जन्मकुंडली को देखकर उसके भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जाता है. ठीक उसी प्रकार न्यूमरोलॉजी से भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है. व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़ने के बाद जो अंक आता है, वह उस व्यक्ति का जन्म मूलांक होता है. चलिए जानते हैं मूलांक 1 वाले व्यक्तियों के बारे में कुछ खास बातें –
सूर्य करते है प्रतिनिधित्व
जिन व्यक्तियों का जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को होता है. उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 का स्वामी ग्रहों का राजा सूर्य है. सूर्य को जीवन शक्ति का कारक और ऊर्जा का स्रोत माना गया है. इसलिए इस मूलांक के लोग जीवन में खूब उन्नति करते हैं. ऐसे लोग ईमानदार और जिम्मेदार भी होते हैं. इनमें मेहनत कूट-कूट कर भरी होती है.
प्रिय होती है स्वतंत्रता
व्यक्ति में आत्मनिर्भरता के गुणों के साथ नेतृत्व करने की क्षमता भी अधिक होती है. इस अंक के व्यक्ति के पास एक विशेष व्यक्तित्व गुण होता है, जो दूसरों को प्रभावित करता है. यह खुद को किसी बन्धन में न बंधते हुए स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं. समाज से अलग दिखने और विश्व में अपना असर डालने के इच्छुक होते हैं.
जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते है
नई-नई चीजों को सीखना और उसमें पारंगत हासिल करना इस मूलांक के लोगों की सबसे बड़ी खासियत होती है. घर हो या ऑफिस सब जगह बॉस बनकर रहना पसंद करते हैं, क्योंकि इनमें नेतृत्व क्षमता बेहतर होती है इसलिए यह लोग अपने काम को ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करते हैं.