Pisces July Monthly Plan 2025 :  मीन राशि वालों के लिए नए परिवर्तन कर रहें है इंतजार, मेहनत असंभव को संभव बनाने में करेगी मदद, हृदय रोगियों को जुलाई माह में सेहत का रखना होगा खास ध्यान

0
248
मीन राशि वालों की समझदारी भरी बातें, सूझबूझ भरा निर्णय जुलाई माह में बहुत ही काम आने वाला है।

Pisces July Monthly Plan 2025 :  मीन राशि वालों की समझदारी भरी बातें, सूझबूझ भरा निर्णय जुलाई माह में बहुत ही काम आने वाला है। वर्तमान में आप कुछ दबाव महसूस करेंगे लेकिन शांत रहें स्थितियां आपके फेवर में हैं। घर की ओर मन का झुकाव अधिक रहेगा, अपनों की बातों का समर्थन मिलेगा। पूरे माह आपको छोटी-छोटी खुशियों को महत्व देना चाहिए। कामकाज को लेकर असंभव जैसी स्थिति हो सकती है, लेकिन आपकी कड़ी मेहनत असंभव को भी संभव बना देगी। मन को शांत रखें और वर्तमान की बातों को भविष्य से कनेक्ट कतई न करें। मानसिक तौर पर दबाव आपको शारीरिक रूप से भी कुछ कष्ट दे सकता है। जुलाई में कर्म को ही महत्व देते हुए आगे बढ़ने की सलाह है। नेटवर्क में अच्छे लोगों से भेंट हो सकेगी। माह की शुरुआत में शहर से दूर या फिर विदेश जाने का भी मौका प्राप्त हो सकता है। मनोदशा कामकाज को लेकर सजग रहेगी, देर रात जगना स्वास्थ्य को खराब कर सकता है। आइए जानते हैं जुलाई का माह आपके लिए और क्या कुछ लेकर आने वाला है। 

करियर/व्यापार

अपने करियर के क्षेत्र में भी इस समय आपको ख़ाली नहीं बैठना चाहिए, यदि कंपनी कुछ नया सीखने या फिर ट्रेनिंग में भेजना चाहती हैं, तो अवश्य जाएं। महीने की शुरुआत में कामकाज को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं लेकिन जल्द ही यह स्थिति सुधर जाएगी, ऐसे में कुछ ऐसा प्लान करना चाहिए जिससे काम होता रहे। जिन लोगों ने विदेश में नौकरी का आवेदन भरा है उन्हें शुभ सूचना मिलने की संभावना बनती दिख रही है। बॉस और उच्चाधिकारी यदि आपको किसी बात के लिए कहते हैं, तो उसे सर्वप्रथम मानना चाहिए। टेक्निकल काम करने में आप सफलता ही पाएंगे। व्यापारिक मामलों के लिए समय अच्छा चल रहा है, आपके लीगल मामले सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं। लग्जरी आइटम की बिक्री करने वाले कारोबारियों को मुनाफे के लिए सजग रहना चाहिए। प्रसार-प्रचार आपके व्यापार को चार चाँद लगा सकते हैं। माह के अंत तक पार्टनर के साथ किन्हीं बातों को लेकर अनबन होने की आशंका है। माह के मध्य से व्यापार में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे लेकिन ध्यान रहे क्रोध न करें नहीं तो बनता हुआ काम भी बिगड़ जाएगा।

युवा/शिक्षा

युवाओं को कॉम्पिटिशन से पीछे नहीं हटना है इस समय लक तभी साथ देंगे, जब आप जमकर मेहनत करेंगे। महिला सहकर्मियों के बाद दोस्तों के साथ आपका अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। यदि आप इंटरव्यू या नए कॉलेज में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं, तो तैयारी में कोई भी लापरवाही न करें इस समय अच्छे रिज़ल्ट मिलने की संभावना है। पिछली नाकामयाबी को लेकर रिग्रेट न करें बल्कि उसे सुधारने का प्रयास करे। मानसिक रूप से आप काफ़ी एक्टिव रहेंगे। नकारात्मक प्रभाव आपको कुछ आलसी बना सकता है। यदि किसी की बात का बुरा लगता है तो उसे लेकर अत्यधिक न सोचे। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में एवरेज रहेंगे ऐसे में अभिभावक इन पर अत्यधिक दबाव न बनाएं। खेल-कूद  और अन्य तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत रखेगी। बोल बोलकर याद करने का प्रयास करें। देर रात तक जागकर पढ़ने से तनाव महसूस हो सकता है और स्वास्थ्य में भी गिरावट भी आ सकती है इसलिए समय अनुसार ही सारे कार्य करने का प्रयास करें।

परिवार

घर में धार्मिक कार्यक्रम होने की पूरी संभावना नजर आ रही है, यदि बहुत दिनों से कोई आयोजन करने का विचार बना रहे हैं, तो इस बार अवश्य करा लेना चाहिए। बड़ी बहन की उन्नति का समय चल रहा है यदि वह नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो उन्हें इस समय मिल सकती है। परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान बन रहा है तो 15 तारीख के बाद ही बनाना चाहिए, उससे पहले आपको समय मिलने में मुश्किल हो सकती है। भूमि और वाहन खरीदने की योजना बनेगी यदि आपने लोन के लिए अप्लाई किया है, तो वह भी महीने के आखिर तक मिल सकता है। घर की छोटी संतान पर पैनी निगाह रखनी होगी, इस समय उनके बदलते व्यवहार में ही आपको अच्छे आचरण देने चाहिए। परिवार से संबंधित जो भी निर्णय आप लेने जा रहे हैं, उसमें जीवनसाथी का योगदान अवश्य होना चाहिए, इस बात का ध्यान रखें। पैतृक संपत्ति है न मिलने की संभावना है लेकिन सभी के साथ आपका कम्युनिकेशन बने रहना चाहिए।

स्वास्थ्य

जुलाई के माह में आपको वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहना चाहिए। दुपहिया वाहन या फिर चार पहिया वाहन सभी में नियमों का पालन करना है। हाई बीपी के मरीजों को सजग रहना होगा नियम में कोई भी बदलाव लाने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें। शारीरिक समस्या बढ़ने पर इसे नजरअंदाज क़तई न करें। किसी बीमारी के चलते जो लोग हॉस्पिटल में भर्ती है उन्हें राहत मिलने की संभावना है। मानसिक चिंता को अपने ऊपर हावी न होने दें हंसी मजाक और हल्कापन आपको रोगों से दूर रखेगा। जो लोग अपने शरीर के लिए लापरवाह हैं उन्हें अब इस पर ध्यान देना चाहिए ख़ुद को स्वस्थ रखने के लिए योग अच्छा खानपान बनाए रखें। दौड़ भाग और काम का स्ट्रेस आपको शारीरिक रूप से कमजोर कर सकता है और हाथ पैर में दर्द भी बना रहेगा। कैल्शियम की कमी होने की आशंका है यदि लंबे समय से हाथ पैर में सूजन या दर्द बना हुआ है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। हृदय रोगियों को भी स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा, वर्तमान में ग्रह आप पर कुछ भार बनाए हुए हैं, ऐसे में अपना विशेष ध्यान रखें। 

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here