इस मूलांक के लोग होते है बेहद संवेदनशील, दूसरों की मदद के लिए रहते है हमेशा तैयार

0
228

Nidhi  Jaiswal

जिन लोगों का जन्म महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है. बेहद मिलनसार होने के कारण दोस्तों की संख्या अधिक होती है. जो कोई भी इनसे एक बार मिलता है, इनके अच्छे स्वभाव के कारण और प्रभावित होकर इनसे जुड़ जाता है और इनके प्रति अच्छी भावना रखते हुए मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

सभ्य और संवेदनशील होते हैं
इस मूलांक वाले व्यक्तियों का स्वभाव बहुत ही सभ्य होता है और यह संवेदनशील भी होते हैं. यह दूसरों के प्रति समझदारी और सहानुभूति रखते हैं और उन्हें दिल से समर्थन देने में उत्सुक होते हैं. किसी की तकलीफ इनसे नहीं देखी जाती है और उसकी समस्या को हल करने के लिए जानकारी मिलते ही तत्पर हो जाते हैं. यह लोग अपने परिवार और समाज के प्रति समर्पित रहते हैं. अपने दायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करते रहते हैं.  

महंगी वस्तुओं के होते है शौकीन
इस मूलांक के व्यक्तियों में “खाओ पियो और मस्त रहो”  वाली कहावत चरितार्थ होती है. यह लोग कला से प्रेम करने वाले सुंदरता को पसंद करने वाले होते है. इन्हें महंगी वस्तुएं चाहे कपड़े हो या गाड़ी पसंद होती है. यह अधिकतर उपयोग में ब्रांडेड चीजें इस्तेमाल करना पसंद करते है.

लविंग एंड केयरिंग नेचर के होते हैं
दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए यह सक्रिय रहते हैं और कुछ क्षणों में ही दूसरे की मंशा भांप लेते हैं. इन्हें दूसरों का सहयोग करने में आनंद की अनुभूति होती है. जब यह किसी की मदद को तत्पर होते हैं तो पूरी उदारता के साथ दिल से करते हैं, जिसमें इनके अपने प्रियजनों के अलावा मित्र और समाज के कमजोर लोग भी होते हैं.

स्वास्थ समस्याओं का करना पड़ता है सामना
इस मूलांक के लोगों को गला, नाक, फ़ेफ़ड़े, छाती व गुप्त रोगों से संबंधित बीमारियों से बचकर रहना चाहिए. बीमारियों की गिरफ्त में जल्दी आ जाते हैं इसलिए सेहत से जुड़ी समस्या पर तुरंत उपचार के प्रयास करने चाहिए. बहुत अधिक मीठा खाने से भी परहेज करना चाहिए.

Website |  + posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here