You are currently viewing Mangal Dhanu Gochar 2025 : मंगल का नया पड़ाव, इन राशि वालों के जीवन में लाएगा जबरदस्त बदलाव..
7 दिसंबर, रविवार के दिन मंगल अपना घर छोड़कर गुरु की राशि धनु में संचरण करेंगे.

Mangal Dhanu Gochar 2025 : मंगल का नया पड़ाव, इन राशि वालों के जीवन में लाएगा जबरदस्त बदलाव..

Mangal Dhanu Gochar 2025 : मंगल जिन्हें ग्रहों का सेनापति, साहस, पराक्रम और ऊर्जा के कारक माना जाता है. वर्तमान समय में स्वग्रही है यानी कि अपनी राशि वृश्चिक में विराजमान है. 7 दिसंबर के दिन वह अपने परम मित्र गुरु की राशि धनु में संचरण करेंगे.  गुरु जो  ज्ञान, धर्म, धन और समृद्धि के कारक है. ऐसे में मंगल का गुरु की राशि में प्रवेश करना  एक बहुत ही खास घटना बन जाती है. मंगल के राशि परिवर्तन करने से सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को जानते हैं विस्तार से-

मेष- करियर में ग्रोथ के लिए जो भी प्रयास कर रहे थे या कर रहे हैं, वे रंग लाएंगे. भूमि भवन से जुड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. योजनाओं को बनाने और उसे क्रियान्वित करने पर ध्यान दें. शत्रु पर विजय पाने वाला समय चल रहा है. कोर्ट कचहरी से जुड़े कामों में राहत मिलने की संभावना है.

वृष- ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको किसी नए कार्य की शुरुआत करने से बचना है. बीती कुछ कड़वी बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं. मित्र के साथ मतभेद होने की भी आशंका है. सेहत के मामले में थोड़ा ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है. चिकनाईयुक्त भोजन से परहेज करें.

मिथुन- सफलता के नए द्वार खुलने के साथ आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी. नई जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहें क्योंकि कार्यस्थल पर आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है. वैवाहिक जीवन के लिहाज से समय कुछ कठिन प्रतीत हो रहा है. लव कपल्स के बीच भी अनबन, खींचतान बनी रहेगी.

कर्क- आय में वृद्धि होगी, साथ ही पुरानी देनदारी का कुछ अंश चुकता करने में भी सफल होंगे. कानूनी मामले से जुड़े फैसले आपके पक्ष में आएंगे. विपरीत परिस्थितियों का शांत चित्त और धैर्य के साथ सामना करना होगा. यदि किसी तरह के परिणाम का इंतजार कर रहे थे, तो वह मन को प्रसन्न करने वाला प्राप्त होगा.

सिंह- चुनौतियों और मुसीबतों से बाहर निकलने में मदद मिलेगी. पद में वृद्धि और प्रमोशन के नए अवसर मिलेंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें, गरम मिजाज की वजह से संबंध खराब हो सकते हैं. मानसिक सेहत बिगड़ने यानी कि डिप्रेशन, बेवजह का तनाव जैसी समस्याओं से घिरे नजर आ सकते हैं.

कन्या- कार्यस्थल पर सीनियर और वरिष्ठ अधिकारी से सहयोग प्राप्त होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ आपका तामलेल कुछ बिगड़ेगा, जिसे आपको सूझबूझ से संभालना है. बड़ी बहन की सेहत का ध्यान रखें, उनके संपर्क में रहने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन में लड़ाई झगड़े की स्थिति बन सकती है. 

तुला-  सहकर्मियों के साथ बनाकर चलने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि अचानक से आपको उनके सहयोग की जरुरत पड़ सकती है. व्यापार में सफलता के साथ मान सम्मान में वृद्धि के योग है. मनोबल और साहस में वृद्धि होगी, जिसके दम पर आप अपने निर्णय ले सकेंगे और साथ ही सफलता भी हासिल करेंगे.

वृश्चिक- वाणी पर नियंत्रण रखना है, आपके कटु वचन काम और संबंध दोनों खराब कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. अविवाहितों का  रिश्ता तय होने की या उन्हें विवाह प्रस्ताव मिलने की संभावना है.

धनु- संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. यात्रा के योग है. किसी प्रोजक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर आएगी, जिसके लिए आपको बाहर भी भेजा जा सकता है. जॉब के नए और अच्छे प्रस्ताव मिलने की संभावना है.

मकर- हाथ समेटकर चलें क्योंकि बेफिजूल के खर्च आर्थिक तंगी की स्थिति बना सकते हैं. अतीत की यादें और कड़वी बातों को भूलकर आगे बढ़ें. घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत को लेकर सचेत रहना होगा. उन्हें समय पर दवा पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करें. जीवनसाथी की बातों को अनसुना करने से बचें.

कुंभ- परिवारिक माहौल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. सुख शांति में वृद्धि के साथ किसी शुभ समाचार प्राप्ति की संभावना है. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, इसलिए जब भी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलें, तो हिस्सा जरुर लें. कारोबार से जुड़े लिए गए निर्णय सार्थक होंगे, निवेश आदि से अपेक्षित लाभ मिलेगा. 

मीन- कारोबार में सहयोग मिलेगा, नए साझेदारी का प्रस्ताव भी मिल सकता है. रुके हुए कार्यों को गति और नए कार्यों में सफलता की संभावना है. धन आगमन के नए रास्ते मिलेंगे. किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. विवादित माहौल से उचित दूरी बनाकर चलें.

Leave a Reply