Libra Summer Vacation : प्रतिभा विकास के लिए है अनुकूल समय, तुला राशि के बच्चों को स्क्रिप्ट राइटिंग और पेंटिंग स्किल को मजबूत करने पर देना होगा ध्यान

0
38
तुला राशि और लग्न के बच्चों के लिए यह समय ज्ञान लेने का है। एजुकेशन से संबंधित अपनी कमियों को दूर करने का यह सटीक समय है।

Libra Summer Vacation : गर्मी की छुट्टी होते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ जाती है। इधर अब बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी आ चुके हैं। बच्चे उत्सव मना रहे हैं। पैरेंट्स भी बच्चों के साथ समर कैंप की प्लानिंग कर रहे हैं कि बच्चों को क्या सिखाया जाए? कहां भेजा जाए? कैसे इन छुट्टियों का सदुपयोग किया जाए, आदि-आदि। इन 2 महीने मई और जून के ग्रहों की स्थिति के अनुसार हम आपको यह बताएंगे कि तुला राशि या लग्न के बच्चे गर्मियों की छुट्टियां किस तरीके से बिताएं, कौन सा काम करें और कौन सा काम न करें किस काम में उनको खतरा है। किस काम में उनकी रुचि बढ़ेगी जो भविष्य में उनके व्यक्तित्व को संवार सकती है। तुला राशि जिसके स्वामी शुक्र है, वह वर्तमान समय में गुरु की राशि मीन में शनि के साथ विराजमान है और 31 मई को वह मेष राशि में संचरण करेंगे और जून के अंतिम पड़ाव तक इसी राशि में रहेंगे। तो चलिए जानते है कि आपकी राशि या  लग्न के बच्चों के लिए क्या अलर्ट है और क्या एड्वाइस जानते  है-

रंगमंच, नाटक और राइटिंग जैसी कला में बढ़ेगी रुचि

तुला राशि और लग्न के बच्चों के लिए यह समय ज्ञान लेने का है। एजुकेशन से संबंधित अपनी कमियों को दूर करने का यह सटीक समय है। इसके अतिरिक्त रंगमंच, नाटक में भी रुचि बढ़ेगी। तुला राशि या लग्न के बच्चे यदि स्क्रिप्ट राइटिंग, पेंटिंग करने के लिए यह समय उपयुक्त है लेकिन साथ में कोई आपका मित्र भी सीखेगा क्योंकि यह समय अकेले कोर्स करने का नहीं है। बच्चे अपनी टीम बनाकर और बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सफल होंगे। इस राशि  के बच्चे को अपनी बोलने की क्षमता बढ़ाने वाले कोर्स भी कराए जा सकते हैं। अंतरिक्ष की स्थिति आप को ज्ञान देने वाली है। इस समय प्रतिभा का विकास होगा और जो हेरेडिटी से टैलेंट आ रहे हैं, वह भी अब दिखाई देने लगेंगे। बहुत हाईटेक सिटी या विदेश की यात्रा भी छुट्टियों के दौरान की जा सकती है। समय निकाल कर अपने पैतृक निवास में जाना चाहिए। 

क्या न करें

  1. किशोरावस्था बहुत ही संवेदनशील अवस्था होती है इस समय अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखना होगा। बच्चों के साथ लगातार संवाद बना कर रखें और मित्रता होकर हर तरीके की बात करके बच्चों का स्टेटस जानते रहें।  

  2. अभिभावक बच्चों से अति अपेक्षा कतई न करें क्योंकि बच्चे के भीतर की प्रतिभा धीरे धीरे विकसित होगी। 

  3. इन दो महीनों में बच्चा जो भी देखेगा वह जीवन भर याद रखेगा इसलिए काम की चीजें ही दिखाना चाहिए ताकि उसके भविष्य में उपयोगी रहें। 

  4. माता-पिता बच्चों के कान की केयर करें। यदि बच्चा बहुत देर तक ईयरफोन से गाने सुनता रहता है या फोन पर बात करता रहता है तो यह ठीक बात नहीं है। बच्चे के कान में समस्या हो सकती है। 

  5. अपने छोटे भाई-बहनों से बिल्कुल विवाद न करें और उनको प्रसन्न रखें।

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here