चंद्रमा की छाया में, जानें मूलांक 2 वालों के जीवन की रहस्यमय विशेषताएँ

0
138

निधि जयसवाल

जिन लोगों का जन्म माह की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है. इस मूलांक के लोगों का स्वामी ग्रह चंद्रमा है. चंद्र की प्रकृति शीतल, शांत और चांदनी देने वाली होती है. उसी प्रकार, इस मूलांक के लोगों का स्वभाव भी अत्यधिक शांत होता है. चलिए जानते हैं मूलांक 2 वाले व्यक्तियों के बारे में कुछ खास बातें –

 सामाजिकता है इनका बहुमूल्य गहना

मूलांक 2 वाले व्यक्ति स्वभाव से मृदुभाषी, कल्पनाशील, शांत और कोमल होते हैं. विपरीत परिस्थितियों में घबराने के बजाय, ये आसानी से बाजी मारने में सक्षम होते हैं. विचारों और सिद्धांतों के धनी होते हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं. ये लोग अकेले रहने के बजाय लोगों के साथ मिलना और बातचीत करना पसंद करते हैं. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना और उसे पूरा कराना इनका शौक होता है. प्रखर बुद्धि के गुण के कारण ये दूसरों से ज्यादा सम्मान प्राप्त करते हैं और लोकप्रिय बन जाते हैं.

 सेवा के लिए रहते हैं तत्पर

इनमें सेवा भाव भी गजब का होता है. यदि इन्हें लगता है कि किसी व्यक्ति को उनकी सेवाओं की आवश्यकता है, तो ये इंतजार नहीं करते कि वह मदद मांगें, बल्कि स्वयं सेवा को तत्पर हो जाते हैं. संवेदनशीलता अधिक होने के कारण, इन्हें दूसरों की छोटी सी बात भी सुई की तरह चुभ जाती है और उस बात का बुरा मान जाते हैं. ये लोग बाहर से भले ही सख्त दिखें, पर अंदर से काफी नरम दिल के होते हैं.

 पारिवारिक जीवन सुखमय रहता है

मूलांक 2 वाले व्यक्तियों का पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहता है. वे अपने परिवार के प्रति अत्यधिक संवेदनशील और दयालु होते हैं. घर में प्रेम और स्नेह का वातावरण बनाए रखने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहते हैं.

Website |  + posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here