JYOTISH SANGOSHTHI : विश्व नैतृत्व में चमकेंगे मोदी और ट्रम्प के सितारे- रमेश चिंतक

0
355
ICAS SANGOSHTHI FREE ASTROLOGY CONSULTATION, Jyotish Praveen Praves, Ramesh chintak, shashishekhar tripathi
JYOTISH SANGOSHTHI : इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज (आईकास) कानपुर चैप्टर के तत्वावधान में “2025 का भारत-ज्योतिष के दर्पण में”

JYOTISH SANGOSHTHI : इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज (आईकास) कानपुर चैप्टर के तत्वावधान में “2025 का भारत-ज्योतिष के दर्पण में” संगोष्ठी का आयोजन आज कौशिल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज, किदवई नगर, कानपुर में हुआ। इस संगोष्ठी में 2025 के भारत पर ज्योतिषीय चर्चा हुई। सदस्य विधान परिषद श्री अरुण पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित करके संगोष्ठी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में किदवई नगर क्षेत्र के विधायक श्री महेश त्रिवेदी उपस्थित हुए।
आईकास के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चिंतक ने कहा कि ज्योतिष बाजार का अंग हो गया है। आजकल इंस्टाग्राम, फेसबुक में जो “फास्ट फूड” जैसे ज्योतिषीय कंटेंट परोसे जा रहे हैं। दो चार किताबें पढ़ने के बाद जो ज्योतिषी हो जाते हैं, वह आपको कोई ऐसी बात जरूर बताते हैं कि आप उपचार के लिए उत्सुक हो जाएं और यहीं से यह बाजार शुरू होता है। सोशल मीडिया में ज्योतिष के नाम पर ऐसा मसाला परोसा जा रहा है, जिससे लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं। 

मैं ऐसा मानता हूं और अपने विद्यार्थियों को भी कहता हूं कि ज्योतिष विद्या बड़े पवित्र हृदय की माता है, वह अधिकारी के सामने ही अपने रहस्य खोलती हैं। आज जो बाजारीकरण के इस युग में विद्या का जो अधोपतन हो रहा है, उसे बचाने के लिए एवं उस मान्य सिद्धांतों को स्थापित करने के लिए आईकास के कानपुर दक्षिण चैप्टर का भी शुभारंभ हो रहा है।
श्री चिंतक ने वास्तु की दृष्टि से बताया कि कानपुर में माता गंगा शहर के उत्तर में बहती हैं, जिस क्षेत्र में भी उत्तर में जल का प्रवाह होता है, वह क्षेत्र हमेशा समृद्ध रहता है।
“2025 का भारत ज्योतिष के दर्पण में” पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली में उनकी सिंह लग्न है और वृश्चिक राशि है। 29 मार्च को शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं दूसरी ओर श्री नरेंद्र मोदी की वृश्चिक राशि है। जब 18 मई को चतुर्थ भाव में राहु आएंगे और 29 मार्च को पंचम भाव में शनि पहुंच जाएंगे, तब कोई ग्रह अपनी राशि से अगली राशि में होता है तो वह स्थिति को पणफर में जाता है। पराशर जी ने कहा है कि पणफर पूर्ण फल देने वाला होता है, यानी चतुर्थ भाव का पूर्ण फल देगा। मेरी दृष्टि में ट्रंप और नरेंद्र मोदी ही दो ऐसे व्यक्ति हैं जो आने वाले विश्व को लीड करने वाले हैं। आने वाले ढाई वर्ष, जब तक शनि महाराज मीन राशि में रहेंगे, कई उथल-पुथल होंगी और चुनौतियां भी आएंगी।
श्री चिंतक ने बताया कि 29 मार्च से 6 मई तक के बीच जो पंचग्रही और षष्ठग्रही योग बनेगा, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ज्योतिषीय सिद्धांतों के अनुसार मीन राशि में यह जो योग बनेगा, वह निश्चित रूप से सत्ता के सामने चुनौती पेश करेगा। कुछ ऐसी स्थितियां भी बन सकती हैं, जिससे सत्ता और जनता दोनों असहज महसूस करे।
श्री चिंतक ने कहा कि नया संवत्सर श्री सिद्धार्थी नाम का है। जब यह संवत्सर होता है, तो लोगों में वैराग्य की भावना उत्पन्न होती है और लोग असहज महसूस करेंगे। भारतीय कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष का राजा और मंत्री दोनों ही सूर्य हैं। इसका फल यह होगा कि फसलें तो ज्यादा होंगी लेकिन बारिश कम हो सकती है। कुल मिलाकर आने वाला समय कुछ चेतावनियों से भरा जरूर होगा लेकिन निश्चित रूप से भारत की जीडीपी बहुत आगे बढ़ेगी। आईकास लखनऊ के चेप्टर चेयरमैन सूर्यकांत मिश्र ने वेद विद्या के वैज्ञानिक पक्ष को उपस्थित ज्योतिष अनुरागियों को बताया। कानपुर चैप्टर (प्रथम) के चेयरमैन अरुण त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कानपुर चैप्टर (द्वितीय) के चेयरमैन कमलेश कुमार गुप्ता ने अष्टकवर्ग पर ज्योतिष अनुरागियों को विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मंगल के कारण भारत की अर्थव्यवस्था सात महीने बाद ठीक होगी। श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि भारत की कुंडली के लग्न में राहु है, जिसके कारण देश के सभी वर्गों को एक साथ रहना चाहिए। सबका साथ होने पर ही सबका विकास होगा।

ICAS SANGOSHTHI FREE ASTROLOGY CONSULTATION Jyotish Praveen Praves Ramesh chintak shashishekhar tripathi
JYOTISH SANGOSHTHI इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज आईकास कानपुर चैप्टर के तत्वावधान में 2025 का भारत ज्योतिष के दर्पण में

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने भी कहा कि ज्योतिष में जितना अधिक शोध होगा और उस शोध से आमजनमानस को लाभ होगा, उतना अच्छा होगा। इस मौके पर कानपुर चैप्टर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिया शरण मिश्र, उपाध्यक्ष शशिशेखर त्रिपाठी, कानपुर साउथ चैप्टर के सचिव अजय शर्मा, डॉ. वैभव मिश्रा, आशीष शुक्ला आदि उपस्थित थे।

ज्योतिष प्रवीण के प्रवेश प्रारम्भ

कानपुर चैप्टर के चेयरमैन अरुण त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर चैप्टर (प्रथम), जो कुंदन ग्रामर स्कूल कालपी रोड एवं कौशल्या देवी इंटर कॉलेज, किदवई नगर में है, इन दोनों चैप्टरों में ज्योतिष प्रवीण के प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। इसके लिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। साथ ही रविवार को नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श देने की भी व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here