Gemini Summer Vacation : मिथुन राशि के बच्चे जोखिम भरे खेल से रहें दूर, इनडोर एक्टिविटी पर बढ़ाएं फोकस, लंबी दूरी की यात्रा सेहत में गिरावट की बन सकती है वजह 

0
39
मिथुन राशि या लग्न वाले बच्चों के लिए यह समय सावधान रहने का है।

Gemini Summer Vacation : गर्मी की छुट्टी होते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ जाती है। इधर अब बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी आ चुके हैं। बच्चे उत्सव मना रहे हैं। पैरेंट्स भी बच्चों के साथ समर कैंप की प्लानिंग कर रहे हैं कि बच्चों को क्या सिखाया जाए। कहां भेजा जाए। कैसे इन छुट्टियों का सदुपयोग किया जाए। या कहीं घूमने चला जाए ?आदि-आदि।  इन 2 महीने मई और जून के ग्रहों की स्थिति के अनुसार हम आपको यह बताएंगे कि किस राशि या लग्न के बच्चे गर्मियों की छुट्टियां किस तरीके से बिताएं? कौन सा काम करें? और कौन सा काम न करें? किस काम में उनको खतरा है? और किस काम में उनकी रुचि बढ़ेगी? जो भविष्य में उनके व्यक्तित्व को संवार सकती है। मिथुन राशि के स्वामी बुध है, वर्तमान समय में वह मेष राशि में है और अगले दो महीने में वह कर्क राशि में संचरण कर चुके होंगे। चलिए जानते है मिथुन राशि या मिथुन लग्न के बच्चों के लिए क्या अलर्ट है और क्या एड्वाइस…. 

जोखिम भरे खेल से रहें दूर, बर्हिमुखी बनने से होगा लाभ

मिथुन राशि या लग्न वाले बच्चों के लिए यह समय सावधान रहने का है। वैसे बच्चों के भीतर बहुत कुछ करने की इच्छा तो है लेकिन यह समय उनके शरीर रूप से बहुत अच्छा नहीं चल रहा है। इसलिए जो भी कोर्स करें उसमें यह अवश्य देख लें कि शारीरिक क्षति की आशंका उस खेल में कम से कम हो। ज्यादा जोखिम भरे खेलों से तो बहुत दूर ही रहना है। यदि खेल में रुचि है तो इस समय बच्चे को इनडोर गेम की ओर ज्यादा प्रेरित करना चाहिए। जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस और यदि संगीत में रुचि है तो इस प्रकार के वाद्य यंत्र बजाना सीखे या गायन सीखे जिस में मानसिक शांति भी मिले, जिसमें बच्चा रिलैक्स हो। दरअसल मिथुन राशि पर बहुत ज्यादा प्रेशर भी है और अग्नि तत्व बहुत प्रधान है इसलिए वही कार्य करें जिसमें मानसिक रूप से तनाव न मिले। जो बच्चे संकोची स्वभाव के हैं या कम बोलते हैं उनके भीतर की प्रतिभा बाहर नहीं आती है। ऐसे बच्चों को माता-पिता द्वारा बोलने की कला से संबंधित कोर्स करने चाहिए। इंग्लिश या अन्य कोई लैंग्वेज को  बोलने की कला सीखते हुए बहिर्मुखी बनने के लिए कोर्स करना चाहिए।

क्या ना करें –

किसी भी प्रकार का कोर्स करते समय क्रोध बिल्कुल न आये। छोटी-छोटी बातों को लेकर बच्चे में झनझनाहट या चिड़चिड़ापन आ सकता है।

धूप में बाहर जाते समय या गेम खेलते समय स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखें। उतना ही खेलें जितनी शारीरिक क्षमता हो और यदि तबीयत खराब हो तो उस दिन न भेजें।

रक्त से संबंधित इंफेक्शन होने की भी आशंका है, इसलिए साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। उन बच्चों के साथ कम रहें जो पहले से ही वायरल इंफेक्शन से पीड़ित हो सकता है। किसी बच्चे का जूठा न खाएं अपनी वाटर बोतल का ही प्रयोग करें। यह सब छोटी-छोटी बातें पेरेंट्स को बताना चाहिए।

घर आने के बाद साबुन से अच्छे तरीके से हाथ पैर धोने चाहिए।

यदि परिवार के साथ गर्मी की छुट्टी मनाने कहीं बाहर जाते हैं तो यात्रा करते समय कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे की चोट लग जाएं। विंडो सीट पर बैठते समय बहुत ध्यान रखें।

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here