किसी भी माह में 3, 12, 21 और 30 तारीख को पैदा होने वाले व्यक्ति का मूलांक 3 होता है. इस मूलांक का प्रतिनिधित्व गुरुदेव बृहस्पति के हाथों में हैं.
3 मूलांक वाले व्यक्ति दूसरों पर निर्भर होना पसंद नहीं करते हैं. अपने काम, जिम्मेदारी और वादे के मामले में परिपक्व होते हैं. जो कहते हैं उसे हर हाल में पूरा करने की आखिरी दम तक कोशिश करते हैं. यह विपरीत परिस्थिति में किसी के भी आगे जल्दी से झुकते नहीं है. ये लोग जिस काम को एक बार ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही रहते हैं.
हस्तक्षेप नहीं है पसंद
इन्हें अपनी लाइफ में किसी की भी दखलअंदाजी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है और न ही यह दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करते हैं. स्वभाव में जिज्ञासु, समाजसेवी, अपनी बातो को स्पष्ट रूप से बोलने वाले होते है. विचारधारा आकाश में उड़ते पक्षी की तरह होती है और वह जीवन में नए अनुभवों की तलाश में रहते हैं. इनमें अच्छा विवेक होता है और अपने जीवन में सही और गलत के बीच समझदारी से भेदभाव करते हैं, जो की उन्हें सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने में मदद करता है.
प्रेम संबंध नहीं होते है सफल
परिवार और दोस्तों के साथ इनके संबंध काफी मजबूत होते हैं. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. लेकिन प्रेम संबंधों में इनको सफलता कुछ खास नहीं मिलती है.
आत्मविश्वास की नहीं रहती है कमी
इन लोगो में आत्मविश्वास भरपूर होता है इसलिए इनके लिए कोई भी कार्य कठिन और नामुमकिन नहीं होता है. सरकारी नौकरी वाले लोग एक बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में कार्य करते है.
समाज सेवा होता है पसंदीदा कार्य
हंसी मजाक इनका स्वभाव होता है यह दूसरों को बोर नहीं होने देते. मन में समाज सेवा करने की भावना होती है. यह अपने जीवन में अल्पसंख्यकों और दुर्बलों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. विचारों को खुलकर व्यक्त करते हैं, जिसके चलते लोगों का उन पर भरोसा बना रहता है.



