Cancer Summer Vacation : कर्क राशि के बच्चों के लिए विदेशी भाषा, एनिमेशन के साथ इन चीजों का अध्ययन होगा लाभकारी, गैजेट्स प्रयोग सावधानी के साथ करें, अनहोनी होने की है आशंका
कर्क राशि या कर्क लग्न वाले बच्चों के लिए यह समय टेक्नोलॉजी सीखने के लिए बहुत अच्छा है।
Cancer Summer Vacation : गर्मी की छुट्टियां शुरु होते ही जहां एक ओर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ जाती है तो वहीं अभिभावको के लिए प्लानिंग और सर्चिंग का दौर शुरु हो जाता है। बच्चों को क्या सिखाया जाए? कहां भेजा जाए? कैसे इन छुट्टियों का सदुपयोग किया जाए? आदि तरह के प्रश्न उठने लगते हैं। बच्चों का सही दिशा और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए जरुरी है कि वह जो भी ज्ञान ले वह उनके अनुकूल हो।
इन 2 महीने मई और जून के ग्रहों की स्थिति के अनुसार हम आपको यह बताएंगे कि किस राशि या लग्न के बच्चे गर्मियों की छुट्टियां किस तरीके से बिताएं? कौन सा काम करें? और कौन सा काम न करें? किस काम में उनको खतरा है? और किस काम में उनकी रुचि बढ़ेगी? जो भविष्य में उनके व्यक्तित्व को संवार सकती है। इस लेख में राशिचक्र की चौथी राशि कर्क राशि और लग्न की बात करेंगे, जिसके स्वामी चंद्रमा है, जानते है कर्क राशि या कर्क लग्न के बच्चों के लिए क्या अलर्ट है और क्या एड्वाइस है-
विदेशी भाषा, एनिमेशन से जुड़े कोर्स होंगे लाभकारी
कर्क राशि या कर्क लग्न वाले बच्चों के लिए यह समय टेक्नोलॉजी सीखने के लिए बहुत अच्छा है यदि बच्चे को कंप्यूटर से संबंधित कोई कोर्स करना है तो यह समय उपयुक्त है। संगीत से संबंधित कोर्स भी कर सकते हैं जिसमें स्वर का ज्यादा योगदान हो जैसे गिटार, बाँसुरी, माउथ ऑर्गन, आदि सीख सकते हैं। कोर्स में एडमिशन लेने से पहले एक बात अवश्य समझ लें कि सीखना तो बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन उतना कर नहीं कर पाएंगे क्योंकि इन 2 महीनों में कुछ आलस्य भी घेरे रहेगा। जैसे गिटार बजता हुआ देखें तो बहुत अट्रैक्शन होता है लेकिन जब प्रैक्टिस की जाती है तो उसमें बच्चों का मन नहीं लग पाता है तो यह भी ध्यान रखना है कि कोर्स में एडमिशन लेने से पहले यह निश्चित कर ले कि कठोर परिश्रम करेंगे तभी कोई चीज हम ले पाएंगे। एनिमेशन से रिलेटेड जिन बच्चों को रुचि है वह बच्चे एनिमेशन का कोर्स कर सकते हैं। यदि विदेशी भाषा सीखने का मन हो तो इसको भी सीखा जा सकता है क्योंकि ग्रहों की स्थिति कुछ विदेशी चीजों से भी जुड़ गई है अब यह विदेशी भाषा और विदेशी सॉफ्टवेयर भी हो सकता है। यदि विदेश में कोई रिश्तेदार या परिचित हैं तो उनसे संपर्क करके अपनी संभावनाएं तलाशे।
क्या न करें –
किसी भी कोर्स को ज्वाइन करने से पहले उसको अपने घर से दूरी अवश्य चेक कर ले क्योंकि बहुत ज्यादा दूर कोर्स ज्वाइन नहीं करना है। अगर बच्चा कहीं बाहर कुछ सीखने जा रहा है तो उसके साथ अभिभावक की उपस्थिति बहुत जरूरी है।
सबसे अच्छा तरीका यह भी हो सकता है कि आप किसी चीज के लिए घर में ही 2 महीने के लिए टि्वटर लगा लें और अपने घर में या अपनी सोसाइटी में या पड़ोस में ही सीख ले।
यदि वाहन सीखने जा रहे हों तो अभी उसके लिए उपयुक्त समय नहीं है।
अग्नि से संबंधित बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। इन बच्चों को बिजली के यंत्रों से दूर रखें क्योंकि करंट लग सकता है धारदार चीजों से कट लग सकता है।