Aquarius May Monthly Horoscope : इस माह नई योजनाओं और विचारों पर काम करने से मिलेाग लाभ, करियर में खुलेंगे उन्नति के रास्ते, पढ़ें मई मासिक राशिफल

0
184
वैवाहिक जीवन में आपसी समझ बनी रहेगी, लेकिन समय की कमी से थोड़ी दूरी महसू करेंगे।

Aquarius May Monthly Horoscope 2025 : नया माह आपके जीवन में एक नई शुरुआत का संकेत लेकर आया है। ग्रहों के गोचर और उनकी स्थिति के आधार पर दैनिक, साप्ताहिक  और मासिक राशिफल की गणना की जाती है। इस माह ग्रहीय स्थिति की बात करें तो माह के मध्य में सूर्यदेव वृष राशि में संचरण करेंगे, सूर्य के वृष राशि में पहुंचते ही वहां पर पहले से बैठे गुरु मिथुन राशि में प्रवेश कर लेंगे। इसके अलावा बुध और शुक्र भी राशि परिवर्तन करेंगे। जिसके परिणामस्वरुप यह माह आपके लिए कुछ मामले में बेहद शुभ और कुछ मामले में मिला जुला रहने वाला है। ऐसे में आपको किसी भी परिस्थिति में उदास नहीं होना है। धैर्य और विवेक से काम लेने पर कठिन से कठिन स्थिति पर जीत पाने में सफल होंगे। जानते है इस पूरे एक महीने आपको किस तरह की सावधानी बरतनी है और किन अवसरों का स्वागत करने के लिए तैयार रहना है ? जानिए अपना मासिक राशिफल-

मई का माह कुंभ राशि के लोगों के लिए आमदनी के नए रास्ते खोल सकता है। सामाजिक जीवन में भागीदारी बढ़ेगी, किसी समारोह में शामिल होने या पुराने संबंधों के दोबारा जुड़ने से प्रसन्नता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में नए विचार और योजनाएं काम में आएंगी और लक का थोड़ा सहयोग मिलने से समय रहते जरूरी कार्य पूरे हो सकते हैं। सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। बॉस व उच्चाधिकारी की बातों को नजरअंदाज न करें उनकी हर एक छोटी बात को सरलता से अपनाएं और जो भी कार्य सौंप जाएं, उन्हें तत्काल रूप से पूरा करके दें। व्यापार में बड़ा निवेश करने की सोच रहे हों तो माह का मध्य भाग आपके लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। व्यापारिक मामलों को लेकर यात्राओं का सिलसिला इस माह जोर पकड़ सकता है 20 तारीख के बाद सेइससे मुनाफे भी प्राप्त होंगे। युवा वर्ग के लिए यह समय अपनी योजनाओं पर सुचारूरूप से लागू करने वाला है, पहले की अटकी चीज़ें अब गति पकड़ सकती हैं और मित्रों से सहयोग भी मिलेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में गहराई से लगने का है, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को पारिवारिक सहयोग मिलेगा, लेकिन उन्हें भ्रम और शंका से खुद को दूर रखना होगा। गुस्से और जल्दबाज़ी से बचना जरूरी होगा, विशेषकर छोटे सदस्य की बातों को नजरअंदाज करना तनाव पैदा कर सकता है। वैवाहिक जीवन में आपसी समझ बनी रहेगी, लेकिन समय की कमी से थोड़ी दूरी महसू करेंगे। सदस्य की जरूरत पर अचानक खर्च करना पड़ सकता है, इसलिए बजट में संतुलन बनाए रखें। कामकाज या पारिवारिक कारणों से यात्रा के योग बन रहेंगे है, यात्रा लाभकारी होगी। इस राशि के बुजुर्गों को पुराने दर्द या कमजोरी की समस्या उभर सकती है, इसलिए देखभाल में कमी न रखें। माह के कुछ दिनों में शारीरिक थकावट अधिक महसूस हो सकती है, खासकर जब नींद पूरी न हो, इसलिए आराम का ध्यान रखें। गले और दांतों से जुड़ी समस्या सामने आ सकती है, अतः ठंडी चीज़ों से दूरी बनाए।

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here