You are currently viewing Shani Margi 2025 : शनि की सीधी चाल, किन राशि वालों को देगी राहत और किसकी होगी कड़ी परीक्षा
आज 28 नवंबर, दिन शुक्रवार से शनिदेव वक्र गति छोड़ते हुए मार्गी हो गए है.

Shani Margi 2025 : शनि की सीधी चाल, किन राशि वालों को देगी राहत और किसकी होगी कड़ी परीक्षा

Shani Margi 2025 : शनि का नाम सुनते ही मन में घबराहट शुरू हो जाती है और जब शनि वक्र गति से चल रहे हो तो वक्री शनि को देखकर मन में नकारात्मक भाव और अधिक आने लगते हैं. पिछले 138 दिनों से शनि देव वक्र गति से गुरु के घर मीन राशि में चल रहे थे. कहा गया है कि शनि जब वक्री होते हैं, तो और अधिक क्रूर हो जाते हैं लेकिन आज 28 नवंबर, दिन शुक्रवार से शनिदेव वक्र गति छोड़ते हुए मार्गी हो गए है. मार्गी होने से लग्न के अनुसार किन बातों का ध्यान रखना है उसको जानना जरूरी है किन राशि वालों की शनि की साढ़ेसाती हल्की होगी और किनकी भारी यह भी जानेंगे. आइए जानते हैं शनि के मार्गी होने का सभी 12 लग्नों पर पड़ने वाले प्रभाव को-

मेष- अगर प्रमोशन के साथ ट्रांसफर मिले और आप ट्रांसफर के कारण प्रमोशन न लें रहें है तो यह गलत है. यह समय है अपनी कमर कसने का यानी बाहर निकाल कर अपने करियर को चमकाने का यदि विदेश जाने के लिए प्रयासरत है, तो ऐसे लोगों को अब सफलता मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में बदलाव की प्रबल संभावनाएं बनेगी. जो लोग विदेश जाकर काम करने के इच्छुक है या विदेश में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए भी समय अनुकूल है.

वृषभ- आय में बढ़ोतरी के साथ पदोन्नति की भी संभावना है. ग्रहों की चाल भाग्य को मजबूत करने के साथ कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने में मदद करेगी. लड़ाई झगड़े के कारण कोर्ट कचहरी जैसे मामले में फंस सकते हैं, इसलिए विवादित मुद्दों से दूर रहें. किसी करीबी व्यक्ति के साथ संबंध में दरार आने की आशंका है, जिसको लेकर आपको खेद महसूस होगा. किसी भी बात को लेकर जिद नहीं करनी है, सामने वाले के पक्ष को समझने की कोशिश करें. 

मिथुन- करियर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समय अनुकूल है. कठिनाइयों और मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. मेहनत ज्यादा करने पर फोकस करना है. निवेश सोच समझकर और किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशविरा करने के बाद ही करें. दिखावेबाजी के चक्कर में कर्जदार हो सकते हैं, इसलिए कोई लोन या उधार लेने से बचें. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. कपल्स के बीच अहंकार, गलतफहमियां और अन्य समस्याएं बढ़ने की आशंका है.

कर्क- कर्क लग्न वालों के लिए शनि देव समय-समय पर परीक्षा लेने का काम करते हैं. शनिदेव के मार्गी होते ही काम करने वालों को बहुत एक्टिव हो जाना चाहिए. अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए और अधिक मेहनत करनी होगी. साथ ही अपने जीवनसाथी के उत्थान के लिए भी प्लान करना होगा. अगर अविवाहित हैं तो मित्रों के सहयोग से या टीमवर्क के साथ काम करने में सफलता मिलेगी.

सिंह- सिंह लग्न वालों के लिए शनि देव करियर को चमकाने के लिए अधिक मेहनत करने के मूड में है. जो विद्यार्थी शोधपरक कार्य कर रहे हैं, उन लोगों को लाभ होगा. अगर किसी जमीन में निवेश करने की प्लानिंग चल रही है, तो वह भी साकार होगी. यह समय निवेश के लिए भी अच्छा है फिर चाहे वह धन हो, ज्ञान हो या संबंध. 

कन्या– कारोबार में साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है. पार्टनर के साथ अहंकार का टकराव करने से बचें. दांपत्य जीवन में जो भी तनाव चल रहे थे, वह कम होंगे. जो भी लड़ाई झगड़े हैं, वह अब समाप्ति की ओर बढ़ेंगे. विवाह योग्य लोग रिश्ते की तलाश शुरु करें क्योंकि विवाह तय होने में जो भी अड़चन और रुकावट आ रही थी, वह खत्म होती दिखाई दे रही है. 

तुला- इस राशि के लोगों के छठे भाव में शनिदेव विराजमान है. शनि के मार्गी होते ही आपका कंपटीशन लेवल बढ़ सकता है, इसलिए जमकर मेहनत करें. लंबी दूरी या विदेश यात्रा के योग है. हिम्मत नहीं हारनी है, यदि किसी कार्य को एक से दो बार करना पड़े, तो बिना संकोच करें.

वृश्चिक- संतान पक्ष मजबूत होगा.करियर क्षेत्र में अभ्यास की जरूरत है, जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे सफलता उतनी जल्दी आपके कदम चूमेगी. जो लोग फैमिली प्लानिंग का विचार बना रहे हैं, उनके लिए 28 नवंबर से लेकर 27 जुलाई 2026 तक का समय शुभ है. लव लाइफ में अपेक्षा जनक सुधार देखने को मिलेंगे. पेट संबंधित समस्याएं बढ़ सकती है. सेहत के मामले में गर्भवती महिलाओं को सचेत रहना है. 

धनु- सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना आपके लिए लाभदायक साबित होगा. शनि की सीधी चाल जनसंपर्क को बढ़ाने में भी मदद करेगी.  राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस अवधि में लाभ होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने पर ध्यान दें.

मकर- छोटे भाई की मदद करने के लिए आगे बढ़कर आना पड़ सकता है. नेटवर्क बढ़ाने और पुराने संपर्क को मजबूत करने पर ध्यान दें, इससे आपको अच्छा लाभ होगा. कामकाज के सिलसिले में छोटी-छोटी यात्राएं करनी पड़े, तो उत्साह के साथ करें. 

कुंभ- धन से संबंधित परिस्थितियां अब आपके पक्ष में आना शुरू हो जाएंगी. यदि अभी तक आप खर्चों की अधिकता, बैंक बैलेंस में आ रही कमी को लेकर परेशान थे, तो 28 नवंबर के बाद से आपको कुछ राहत देखने को मिलेगी. परिवार में मान सम्मान के हकदार होंगे. वर्चस्व बढ़ेगा, वाणी का प्रभाव न केवल कार्यस्थल बल्कि समाज और परिवार में भी देखने को मिलेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ होगा. संयुक्त परिवार में विघटन की स्थिति बन सकती है, जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए.

मीन- शनि की  सीधी चाल मीन राशि के लोगों को अहंकार को कम करने की सलाह दे रही है. अहंकार के कारण न केवल रिश्ते बल्कि काम भी खराब हो सकते हैं. आर्थिक लाभ के संकेत है. मेहनत को प्राथमिकता दें, शॉर्टकट तरीके से काम करने से बचें. फिटनेस को लेकर भी एक्टिव रहना है. नियमित रूप से जिम या हल्की फुल्की एक्सरसाइज करते रहना है.

Leave a Reply