Vastu Tips For Home: आप जिस आवास में रहते है यदि उस भवन में वास्तुदोष है, तो वहां पर रहने या काम करने वाले व्यक्तियों को शारीरिक, आर्थिक और भी तमाम तरह की समस्याओं का सामना करते रहना पड़ता है. वास्तु के छोटे छोटे नियम का पालन करके आप पारिवारिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. इस लेख के माध्यम से आप जानेगे कि नया मकान बनवाते समय या घर को सुसज्जित करते समय आपको किन बातों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए ताकि आप जिस मकान में रहने जा रहे हैं, वहां पर आप खूब आनंदित हो कर रहें. घर के सभी सदस्य स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें तथा आप दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति कर सकें.
कूड़ाघर के पास घर बनाना अशुभ
क्या आप उस जगह रह सकते हैं जहां आसपास गंदगी हो? वास्तु के अनुसार घर के पास कूड़ाघर होना बेहद अशुभ माना गया है. यह न केवल स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ाता है बल्कि घर की सकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म कर देता है. ऐसे स्थानों से बचना जरूरी है.
विशाल वृक्षों से घिरा भूखंड अशुभ
अगर आपके भूखंड के चारों ओर विशाल वृक्ष हैं तो यह शुभ संकेत नहीं है. यदि घर के उत्तर से लेकर पूरब तक के क्षेत्र में ऊंचे बड़े वृक्ष हो तो यह बहुत खराब होता है. ये वृक्ष न केवल प्राकृतिक प्रकाश और हवा को रोकते हैं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को भी बाधित करते हैं. ऐसे स्थान पर घर बनाने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
बंद गली के अंतिम छोर पर घर न बनाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार बंद गली के अंतिम छोर पर बना घर नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. यह स्थान घर में बाधाओं और समस्याओं को जन्म देता है. ऐसा स्थान आपको हर प्रयास के बावजूद सफलता से दूर रख सकता है.
सिंह मुखी भूमि पर भवन निर्माण से बचें
सिंह मुखी भूमि शेर की आकृति जैसी होती है और इसे भवन निर्माण के लिए अशुभ माना जाता है. ऐसा भूखंड घर में तनाव संघर्ष और समस्याओं को बढ़ावा दे सकता है. इससे बचने के लिए भूखंड का सही चयन करें.