Aaj ka Rashifal  :  सिंह, तुला और मकर सहित अन्य कई राशि के व्यापारियों के लिए दिन रहेगा शुभ, अन्य के लिए कैसा रहेगा दिन? पढ़ें दैनिक राशिफल 

0
222
ग्रहों, नक्षत्र और योग की स्थिति को देखते हुए आज का दिन जीवन में नई उम्मीदों की किरण लेकर आ रहा है।

Aaj ka Rashifal, 20 March 2025 : ग्रहों, नक्षत्र और योग की स्थिति को देखते हुए आज का दिन जीवन में नई उम्मीदों की किरण लेकर आ रहा है। जो बीती कड़वी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की राह भी दिखाएगा। एक ओर जहां कुछ नई और सकारात्मक संभावनाएं है तो वहीं दूसरी ओर कुछ चुनौतियां भी आपका इंतजार कर रही हैं। जीवन के हर पहलू में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ बातों में सतर्क रहने की जरूरत होगी। करियर में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के मौके तो मिलेंगे लेकिन उससे ज्यादा आपको मेहनत करनी होगी, पारिवारिक जीवन में भी प्रेम और एकजुटता का एहसास होगा। कैसा रहेगा आज का दिन पढ़ें दैनिक राशिफल –

मेष

नौकरीपेशा लोगों को आत्मनिर्भर होना है, जो भी कार्य और निर्णय लें उन्हें स्वंय के दम पर लें। आवश्यकता लगें तो विश्वसनीय व्यक्ति के साथ विचार विमर्श जरुर करें लेकिन अंतिम फैसला आपका हो इस बात का भी ध्यान रखें। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को सतर्कता के साथ सारे कार्य करने होंगे क्योंकि आर्थिक चोट लगने की आशंका है, साथ ही धन को भी संभालकर रखें। जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक है, वह परीक्षा को लेकर कुछ परेशान नजर आ सकते हैं। जिस कारण आपको गुरु या गुरुतुल्य के मार्गदर्शन की आवश्यकता महसूस हो सकती है। युवा वर्ग को नशे की लत लग सकती है, इसलिए अपनी संगत पर ध्यान दें और नशे से भी दूर रहें। पारिवारिक सदस्यों के साथ मेलजोल बनाकर रखें क्योंकि अपनों की बातें आपको तनाव दे सकती है। सेहत में वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, सड़क पर चलते समय न तो मोबाइल का प्रयोग करें न ही हेडफोन का।

वृष

वृष राशि के लोग मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत रहे क्योंकि आज एकदम से काम का बोझ बढ़ सकता है। व्यापारी वर्ग की बात करें तो निर्णय लेने में उन्हें बहुत अधिक सोच विचार करने से बचना चाहिए, अत्यधिक मंथन आपके फैसले को कमजोर कर सकता है। यदि करियर  को लेकर मन में कोई उथल पुथल चल रही है, तो अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने में देर नहीं करनी चाहिए। दांपत्य जीवन को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, साथ समय व्यतीत करें इससे आपसी तालमेल और समझ बढ़ेगी साथ ही रिश्ता भी मजबूत होगा। सेहत संबंधित मामलों में सजगता बेहद जरूरी है, इसलिए आप कितने ही व्यस्त क्यों न हों लेकिन सेहत से जुड़े नियमों का पालन जरूर करें।

मिथुन

इस राशि के लोगों को नकारात्मक कल्पनाओं से बचकर रहना है, सच्चाई का सामना करने का साहस जुटाएं और परिस्थितियों का सामना करें। क्लाइंट के साथ होने वाले लेनदेन का रिकॉर्ड जरूर रखें क्योंकि आगे चलकर इनकी जरूरत पड़ सकती है। युवा वर्ग ने जिस भी विकल्प का चयन किया है, उसे लेकर मन में कोई संशय न रखें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। चुनौतियों से घबराने के बजाय उनसे लड़ने का हौसला जगाएं।ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन आप कार्य और जिम्मेदारियों यानी कि ऑफिस और व्यक्तिगत जीवन के बीच फंसे हुए नजर आ सकते हैं। मौसमी परिवर्तन को ध्यान में रखकर घर से बाहर जाएं क्योंकि लापरवाही के कारण सेहत खराब होने की  आशंका है।

कर्क

कर्क राशि के बीमा कंपनी में नौकरी करने वालों को टारगेट पूरा करने के लिए लोगों से मेलजोल बढ़ाना होगा, मिलना जुलना न सही कम से कम फोन पर ही बात करना शुरू करें। ऐसे कारोबारी जो मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं, उन्हें प्रोडक्ट क्वालिटी का विशेष रूप से ध्यान रखना है। गुणवत्ता ही आपकी पहचान है इसके साथ समझौता करने से बचें। युवा वर्ग को क्रोध पर संयम और विश्वास बनाए रखना होगा, तभी आपके काम पूरे होंगे। अभिभावकों को संतान की हरकतों पर ध्यान तो देना ही है,  साथ ही उनके करियर को लेकर भी कुछ प्लानिंग करनी चाहिए। सेहत की दृष्टि से कामकाजी महिलाएं काम के साथ खुद की सेहत पर ध्यान दें। अपनी शरीर के हिसाब से कुछ जरुरी एक्सरसाइज करना शुरु करें।

सिंह

सिंह राशि के लोगों के ऑफिस में बैठकों के लंबे दौर चल सकते हैं, जिसमे काम के साथ व्यस्तता भी बढ़ सकती है। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए सामान्य है, दिन के अंत तक आप अपेक्षित मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे। युवा वर्ग प्रतिभाओं पर काम करते हुए अवसरों को भुनाने के प्रयास करें। समय अनुकूल चल रहा है आपके प्रयासों को सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मित्र व रिश्तेदारों का सूचना के बिना घर पर आगमन हो सकता है, इसलिए पहले से ही घर को साफ सुथरा रखें। सेहत में स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान दें, यदि सेहत को लेकर जरा सी भी लापरवाही की तो बात आपकी कंट्रोलिंग क्षमता के बाहर जा सकती है। 

कन्या

इस राशि के जो लोग अधिकारी  हैं, उन्हें कार्यस्थल पर संयमित व्यवहार रखना होगा, अन्यथा सहकर्मियों को रूठने में समय नहीं लगेगा। व्यापारी वर्ग को अपनी गलतियों पर झुकने की सलाह दी जाती है, यदि ग्राहक किसी तरह की कंप्लेन करते हैं तो उसे स्वीकार करें। युवा वर्ग गलत संगत से खुद को दूर रखें, अपनी सभ्यता और आचरण पर आंच न आने दें। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए जीवनसाथी से प्रेम और स्नेह बढ़ेगा, उनके साथ  बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। सेहत में पेट को तंदुरुस्त बनाए रखें इसके लिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें। 

तुला

तुला राशि के लोगों पर ऑफिशियल काम का बोझ बढ़ेगा, इसके बाद भी आप सामान्य तरीके से संभालने में और अपनी सारी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल होंगे। व्यापारिक मामलों में लोन के लिए अगर प्रयासरत है, तो जल्द शुभ समाचार मिलेगा। हायर एजुकेशन की चाह रखने वाले युवाओं को इससे संबंधित योजनाएं बनाना शुरू कर देना चाहिए, जल्दी ही आपको विदेश जाने के लिए बैग पैक करने पड़ सकते हैं। महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अपनों की सहमति और भावनाओं का ध्यान रखें। अपने फैसले में घर के बड़े बुजुर्ग और जीवनसाथी की राय को भी शामिल करें। हेल्थ में लीवर संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों को परहेज करने में कोई लापरवाही नहीं करनी है, व्यस्तता के कारण दिनचर्या के बिगड़ने की आशंका है। 

वृश्चिक

आज के दिन कर्मक्षेत्र में अपनी क्षमताओं का बखूबी उपयोग कर पाएंगे। जो आपको सभी की नजरों में तेज और होशियार साबित करेगा।  यदि कारोबार में किसी से जुड़ने जा रहे हैं, तो व्यक्ति की जांच पड़ताल अच्छे से कर ले क्योंकि किसी व्यक्ति से धोखा मिलने की आशंका है। युवा वर्ग की यदि मित्रों के साथ यात्रा पर जाने की योजना है, तो उसे आज के दिन टालना उचित होगा। घर में यदि फैसला सुनाने की जिम्मेदारी आपके हाथ में है, तो दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ही फैसला लेना उचित होगा। सेहत में यदि फैट बढ़ रहा है तो इसे लेकर गंभीरता दिखाएं, कंट्रोल करने के लिए जरूरी एक्सरसाइज करें साथ ही बैलेंस डाइट को फॉलो करें। 

धनु

धनु राशि के लोग इष्ट आराधना  से दिन की शुरुआत करें और पूर्वजों को नमस्कार करने के बाद ही घर से बाहर जाएं, ईश्वर की कृपा से कार्यस्थल पर जलन रखने वाले लोग भी सहयोगी बन जाएंगे। दवा व्यापारी कार्यों को लेकर सतर्क रहें क्योंकि आज का दिन आपके लिए ठीक नहीं है। कोई ऑर्डर कैंसिल होने की आशंका है।  युवा वर्ग खुद को संयमित रखें और सोच समझकर ही दूसरे के मामलों में अपनी राय रखें, क्योंकि आपकी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा सकता है।परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने का मौका मिले, तो उसे हाथ से जाने न दें। उनके साथ समय व्यतीत करने पर आपको काफी अच्छा महसूस होगा। सेहत की बात करें तो पुरानी बीमारियां फिर से उभरकर दिक्कत दे सकती हैं, इसलिए यदि किसी प्रकार की दवा लेते है या परहेज करते है तो जारी रखें। 

मकर

मकर राशि के जो लोग नई नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें ऑनलाइन पोर्टल की मदद लेनी चाहिए क्योंकि इनके माध्यम से आपको योग्यतानुसार रोजगार मिलने की संभावना है।ग्रहों की स्थिति को देखते हुए जो लोग ठेके पर काम करते हैं और कोई टेंडर भरा है, तो वह पास हो सकता है। युवा वर्ग को नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के  लिए आगे बढ़कर आना चाहिए, संपर्क के माध्यम से बेहतर रोजगार मिलने में भी मदद मिलेगी। परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए सद्कार्य करें, आप चाहे तो सद्कार्यों के लिए दूसरों को आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।  वृद्धजनों के लिए खाने की चीजों उपलब्ध कराना फायदेमंद रहेगा, कुछ कपड़े और जरूरतमंद चीजों का दान भी कर सकते हैं।

कुंभ

कुंभ राशि के लोगों को पूरा ध्यान कर्मक्षेत्र में केंद्रित करना है क्योंकि ध्यान भटकाव होने से कार्यों में कोई बड़ी चूक होने की आशंका है। व्यापारी वर्ग जितना अधिक फोकस आजीविका के क्षेत्र में लगाएंगे उतना ही तनाव का ग्राफ गिरता हुआ नजर आएगा।  युवा वर्ग खुद को शांत रखें उसके साथ ही इस बात पर मंथन जरूर करें कि मन क्यों विचलित है।  कोशिश करें कि काम जल्द खत्म हो जाए तो घर आकर परिवार के साथ वक्त बिताएं।  हेल्थ में कान से संबंधित परेशानियां जिनको पहले से हैं, वह समय-समय पर डॉक्टर से सलाह लेते रहें।

मीन

मीन राशि के लोगों के लिए लक्ष्य पर फोकस करते हुए तेजी से आगे बढ़ने का समय है। समय की महत्ता समझें और एक मिनट भी व्यर्थ न जाने दें।  व्यापारिक दृष्टि से दिन अनुकूल है, यदि आप किसी डील के लिए यात्रा करने का विचार बना रहे हैं तो जा सकते हैं।  युवा वर्ग को करीबी दोस्तों से मुलाकात के मौके मिलेंगे, आप उनके साथ आउटिंग पर भी जा सकते हैं।  छोटे भाई बहनों के साथ कम्युनिकेशन बनाए रखें क्योंकि उन्हें आपकी सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है।  सेहत में यदि नींद पूरी नहीं हो पा रही है, तो अपने कुछ कामों को स्किप करें और नींद भरपूर मात्रा में लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here