इन्हें पिता या बड़ों का अपमान करना महंगा पड़ेगा, शत्रुओं से अलर्ट नहीं रहे तो हो सकते हैं साजिश के शिकार

0
220

मेष
पॉजिटिव
नेटवर्क बढ़ाना होगा, अपने से छोटों से कार्य में सहयोग लेने के साथ ही उनका सहयोग करने के लिए भी तैयार रहना होगा.
अलर्ट गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि बाहरी तौर पर अच्छा बोलने के बाद भी वह भीतरघात कर सकते हैं.

वृष
पॉजिटिव
कार्यों की प्रैक्टिस करें, आपके रुके काम बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अलर्ट वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतने और ट्रैफिक रूल्स  भी फॉलो करें क्योंकि एक्सीडेंट होने  की आशंका है. 

मिथुन
पॉजिटिव
फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है, जिम ज्वाइन करने के साथ ही आपको न्यूट्रीशन्स पर भी ध्यान देना होगा.
अलर्ट सर्दी का असर हो सकता है, आइसक्रीम खाने का मन हो तो भी न खाएं, मौसम की मार पड़ सकती है. 

कर्क
पॉजिटिव
घर को अपग्रेड कराने के लिए नया प्लान बना कर काम शुरु कर सकते हैं. माता जी को प्रणाम कर आशीर्वाद लेने के बाद ही बाहर जाएं.
अलर्ट सिर में दर्द हो सकता है इसके साथ ही सिर में चोट लगने की आशंका है इसलिए दिन भर सिर का बचाव भी करना होगा. 

सिंह
पॉजिटिव
करियर की फील्ड में नए अवसर तो मिलेंगे लेकिन उसके लिए मेहनत करनी होगी तभी किस्मत के दरवाजे खुल सकेंगे.
अलर्ट पार्टनर के साथ तनाव की आशंका है, समझदारी से काम न लिया तो संबंध भी टूट सकते हैं.  

कन्या
पॉजिटिव
कमर कस लें क्योंकि आपको अपने वर्क प्लेस में झंडे गाड़ने हैं, कार्यशैली का लोहा मनवाना होगा.
अलर्ट दांपत्य जीवन में तनाव की आशंका दिख रही है, जीवनसाथी से छोटी-छोटी बातों पर खटपट हो सकती है. 

तुला
पॉजिटिव
समझदारी बढ़ाने की जरूरत है, किसी भी काम को हल्का न समझें और सार्थक दृष्टिकोण अपनाने का प्रयास करें.
अलर्ट ईर्ष्या करने वालों से अलर्ट रहने की जरूरत है, वह आपके कार्यों में रुकावट डाल सकते हैं. अनावश्यक विवादों में समय व्यर्थ होगा.  

वृश्चिक
पॉजिटिव
पहले आपने जो डीप नॉलेज गेन की है, आज वह काम आएगी, साथ ही आय के नए स्रोत भी खुलेंगे.
अलर्ट गलत काम करने से आज तौबा करें क्योंकि गलत तरीके से किया काम  आपको मुश्किलों में डाल सकता है

धनु
पॉजिटिव
–  शत्रुओं के पराजित होने के समय है, आप अपने ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए हारी हुई बाजी भी जीत सकते हैं.
अलर्ट – पिता या अपने से बड़ों का अपमान महंगा पड़ सकता है, सरकारी अधिकारी से पंगा लेने की गलती कतई न करें. 

मकर
पॉजिटिव
कार्यशैली में टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जरूरत है, इससे कार्य आसानी से हो सकेंगे.
अलर्ट यदि आपके पिताजी शुगर के पेशेंट हैं तो उनका खास ध्यान रखना होगा, साथ ही खुद भी मीठा कम ही खाएं. 

कुंभ
पॉजिटिव
घर की उन्नति के बारे में सोचकर कोई कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर घर के लिए कोई उपयोगी सामान भी खरीद सकते हैं.
अलर्ट सीने में भारीपन या जलन जैसी दिक्कत होती है तो सचेत हो जाएं और तुरंत ही किसी चिकित्सक से संपर्क करें.  

मीन 
पॉजिटिव आज अपने को एक्सपोज करने का समय है, ऑफिशियल मीटिंग में बढ़ चढकर कर भाग लें और अपने टैलेंट को दबाएं नहीं.
अलर्ट यूरिन इंफेक्शन की आशंका है, पानी खूब पिएं और फिर भी आराम न मिले तो पैथोलॉजिकल टेस्ट कराना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here