मेष
पॉजिटिव – नेटवर्क बढ़ाना होगा, अपने से छोटों से कार्य में सहयोग लेने के साथ ही उनका सहयोग करने के लिए भी तैयार रहना होगा.
अलर्ट – गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि बाहरी तौर पर अच्छा बोलने के बाद भी वह भीतरघात कर सकते हैं.
वृष
पॉजिटिव – कार्यों की प्रैक्टिस करें, आपके रुके काम बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अलर्ट – वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतने और ट्रैफिक रूल्स भी फॉलो करें क्योंकि एक्सीडेंट होने की आशंका है.
मिथुन
पॉजिटिव – फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है, जिम ज्वाइन करने के साथ ही आपको न्यूट्रीशन्स पर भी ध्यान देना होगा.
अलर्ट – सर्दी का असर हो सकता है, आइसक्रीम खाने का मन हो तो भी न खाएं, मौसम की मार पड़ सकती है.
कर्क
पॉजिटिव – घर को अपग्रेड कराने के लिए नया प्लान बना कर काम शुरु कर सकते हैं. माता जी को प्रणाम कर आशीर्वाद लेने के बाद ही बाहर जाएं.
अलर्ट – सिर में दर्द हो सकता है इसके साथ ही सिर में चोट लगने की आशंका है इसलिए दिन भर सिर का बचाव भी करना होगा.
सिंह
पॉजिटिव – करियर की फील्ड में नए अवसर तो मिलेंगे लेकिन उसके लिए मेहनत करनी होगी तभी किस्मत के दरवाजे खुल सकेंगे.
अलर्ट – पार्टनर के साथ तनाव की आशंका है, समझदारी से काम न लिया तो संबंध भी टूट सकते हैं.
कन्या
पॉजिटिव – कमर कस लें क्योंकि आपको अपने वर्क प्लेस में झंडे गाड़ने हैं, कार्यशैली का लोहा मनवाना होगा.
अलर्ट – दांपत्य जीवन में तनाव की आशंका दिख रही है, जीवनसाथी से छोटी-छोटी बातों पर खटपट हो सकती है.
तुला
पॉजिटिव – समझदारी बढ़ाने की जरूरत है, किसी भी काम को हल्का न समझें और सार्थक दृष्टिकोण अपनाने का प्रयास करें.
अलर्ट – ईर्ष्या करने वालों से अलर्ट रहने की जरूरत है, वह आपके कार्यों में रुकावट डाल सकते हैं. अनावश्यक विवादों में समय व्यर्थ होगा.
वृश्चिक
पॉजिटिव – पहले आपने जो डीप नॉलेज गेन की है, आज वह काम आएगी, साथ ही आय के नए स्रोत भी खुलेंगे.
अलर्ट – गलत काम करने से आज तौबा करें क्योंकि गलत तरीके से किया काम आपको मुश्किलों में डाल सकता है
धनु
पॉजिटिव – शत्रुओं के पराजित होने के समय है, आप अपने ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए हारी हुई बाजी भी जीत सकते हैं.
अलर्ट – पिता या अपने से बड़ों का अपमान महंगा पड़ सकता है, सरकारी अधिकारी से पंगा लेने की गलती कतई न करें.
मकर
पॉजिटिव – कार्यशैली में टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जरूरत है, इससे कार्य आसानी से हो सकेंगे.
अलर्ट – यदि आपके पिताजी शुगर के पेशेंट हैं तो उनका खास ध्यान रखना होगा, साथ ही खुद भी मीठा कम ही खाएं.
कुंभ
पॉजिटिव – घर की उन्नति के बारे में सोचकर कोई कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर घर के लिए कोई उपयोगी सामान भी खरीद सकते हैं.
अलर्ट – सीने में भारीपन या जलन जैसी दिक्कत होती है तो सचेत हो जाएं और तुरंत ही किसी चिकित्सक से संपर्क करें.
मीन
पॉजिटिव – आज अपने को एक्सपोज करने का समय है, ऑफिशियल मीटिंग में बढ़ चढकर कर भाग लें और अपने टैलेंट को दबाएं नहीं.
अलर्ट – यूरिन इंफेक्शन की आशंका है, पानी खूब पिएं और फिर भी आराम न मिले तो पैथोलॉजिकल टेस्ट कराना चाहिए.



