SUN TRANSIT: सूर्य के राशि परिवर्तन से धनु राशि वालों का बढ़ेगा मान सम्मान, तो वहीं चिंता ला सकती है सेहत में गिरावट
SUN TRANSIT : ब्रह्मांड में ग्रह विभिन्न राशियों में प्रवास करते रहते हैं. ग्रहों के राजा सूर्य भी इसी तरह भ्रमण करते हुए 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करने के बाद लगभग एक माह तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य के किसी भी राशि में प्रवेश करने का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव रहेगा. आइए जानते हैं सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का धनु राशि के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
सूर्य महाराज अभी तक आपके ऊपर विशेष नजर बनाए हुए थे लेकिन अब वह मकर राशि में आ चुके हैं. ग्रहों के इस परिवर्तन में आपको वाणी के मामले में विशेष सजग रहने की सलाह है, क्रोध में आकर किसी को अपशब्द न कहें. ऐसा करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है, फिर वह ऑफिस का व्यक्ति हो, घर का सदस्य हो या फिर आपका कोई मित्र. प्रमोशन मिलने के लिए यह समय आपके लिए बहुत उपयुक्त है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत रोगों को इस समय अच्छा समाचार मिलने की संभावना है.
व्यापारिक मामलों में अभी आपका दिमाग काफी सजग है जिससे आप अच्छा बैंक बैलेंस बना पाने में सफल होंगे. पैतृक व्यापार में इस समय जोर देना चाहिए, आप यदि कोई बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. निवेश करने वालों के लिए फरवरी मध्य तक का समय बहुत अच्छा है.
यदि आप घर के मुखिया हैं तो सूर्य के मकर राशि में आ जाने से आपका परिवार में मन मान सम्मान बढ़ेगा. धार्मिक यात्राओं का सिलसिला बढ़ेगा और आप परिवार वालों के साथ यात्रा का आनंद ले पाएंगे. इन दिनों आपको दूसरों की मदद करने की ओर भी ध्यान देना होगा, अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करें.
सामाजिक रूप से आपकी छवि न खराब हो, इस बात का भी ध्यान रखना होगा.
किसी भी काम का आपको अनावश्यक रूप से भार नहीं लेना है, इस दौरान चिंता करना ठीक नहीं, यह चिंता आपको रोग दे सकती है. मानसिक रोगों से पीड़ित हो सकते हैं, ऐसे में खुद को प्रसन्न चित्त रखना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है.