SUN TRANSIT:  सूर्य का राशि परिवर्तन कुंभ वालों का विदेश में नौकरी का सपना करेगा पूरा, ईगो से दूर रहे दिमाग से करें फैसले..

0
201
ध्वज परमात्मा के प्रति समर्पण, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।

SUN TRANSIT :  ब्रह्मांड में ग्रह विभिन्न राशियों में प्रवास करते रहते हैं. ग्रहों के राजा सूर्य भी इसी तरह भ्रमण करते हुए 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करने के बाद लगभग एक माह तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य के किसी भी राशि में प्रवेश करने का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव रहेगा. आइए जानते हैं सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का कुंभ राशि के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

कुंभ राशि के जो लोग विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस एक माह की अवधि में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. ट्रैवल कंपनी में नौकरी करने वालों के लिए उपयुक्त समय चल रहा है, अन्य लोग इस दौरान मीटिंग के लिए या फिर ऑफिस की ओर से टूर पर जा सकते हैं. मैनेजमेंट से संबंधित नौकरी करने वालों को सजग रहने के साथ ही अपने काम के प्रति ईमानदार रहना होगा. 

ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वाले व्यापारियों को अपने सारे दस्तावेज पूरे रखने चाहिए और यदि कोई अधूरे है तो उसे बनवा लें नहीं तो जुर्माना भरना पड़ सकता है. व्यापार में मुनाफा पाने के लिए आपको इस समय ग्राहकों की पसंद और नापसंद का विशेष ध्यान रखना है.

युवाओं को मित्रों के साथ वाद-विवाद करने से बचना चाहिए और यदि वह महिला मित्र हैं तो उनसे सौम्यता से बात करें.

किसी के साथ ईगो का टकराव नहीं करना है, वर्तमान समय में ग्रहों की स्थिति आपके अंदर अहम को जन्म दे सकती है. फैसलों को दिल से नहीं दिमाग से लेना होगा, अनावश्यक रूप से भावुक होकर फैसले न ही करें तो बेहतर होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, यदि वह बीमार हैं तो उन्हें सजग रहने की सलाह दें. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलने की आशंका है.

कमजोरी थकान जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, अच्छा भोजन और नियमित व्यायाम करना आपके लिए एक उपचार के समान होगा. वाहन की गति आवश्यकता से अधिक न रखें और नियमों का भी विशेष तौर पर पालन करें दुर्घटना होने की आशंका है.

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here