Sun Transit Pisces : विवाह से जुड़े फैसले सोच समझकर लें, अन्यथा बाद में पड़ सकता है पछताना, पढ़ें मीन सूर्य संक्रांति

0
58
मीन राशि वालों के लिए यह समय खास संयम और समझदारी की मांग कर रहा है। आपकी वाणी इस दौरान कुछ अधिक तीखी हो सकती है

Sun Transit Pisces 2025 :  सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 14 अप्रैल से 15 मई तक इसी राशि में रहेंगे। इस दौरान सूर्य का प्रभाव पहले से कहीं अधिक सक्रिय और स्पष्ट रहेगा। यह समय ऊर्जा, आत्मविश्वास और फैसलों में तेजी लेकर आता है, जो सभी राशियों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव जरूर करेगा। चाहे कामकाज हो या निजी जीवन, हर क्षेत्र में इसका असर दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं अप्रैल के बाकी दिनों और मई के शुरुआती पंद्रह दिनों का यह समय आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है।

 मीन राशि वालों के लिए यह समय खास संयम और समझदारी की मांग कर रहा है। आपकी वाणी इस दौरान कुछ अधिक तीखी हो सकती है, जिससे अनजाने में किसी को ठेस पहुंच सकती है, इसलिए सोच-समझकर ही बोलें। पिता या उनके परिवार से जुड़ी किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं, ऐसे में टकराव से बचते हुए शांति से हल निकालना बेहतर रहेगा। हर किसी से खुलकर मेलजोल बढ़ाना इस समय ठीक नहीं रहेगा, किन लोगों से दूरी बनानी है, यह समझना जरूरी होगा। व्यापार में लेनदेन को एकदम से नहीं, बल्कि धीरे-धीरे सुलझाते चलें ताकि दबाव न बने। फैशन या डिजाइनिंग से जुड़े लोगों को इस समय मार्केटिंग पर फोकस करना चाहिए, इससे बड़े और नए ग्राहक जुड़ सकते हैं। युवा वर्ग यदि विवाह की सोच रहे हैं तो जल्दबाज़ी में कोई निर्णय न लें, खासकर परिवार की इच्छा के विरुद्ध कदम उठाना ठीक नहीं रहेगा। परिवार को विश्वास में लेकर चलना आपकी स्थिति को मजबूत बनाएगा। अपने अनुभव और सीखी हुई बातों का इस समय पूरा उपयोग करें। दांतों से जुड़ी तकलीफें परेशान कर सकती हैं, इसलिए उनकी साफ-सफाई और देखभाल में कोई भी लापरवाही न करें।

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here