SUN TRANSIT : कर्क राशि वालों को  वाणी पर रखना होगा नियंत्रण, सही रणनीति बनाएंगे तो कारोबार में जबरदस्त होगा मुनाफा 

0
145
SUN TRANSIT, Cancer, Sun transits in Pisces, Shashishekhar tripathi, vedeye world, sun transit 15 march to 14 april in pisces
SUN TRANSIT : कर्क राशि ( सूर्य का मीन राशि में गोचर) 15 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर चुका है और 14 अप्रैल तक वहीं रहेगा।

SUN TRANSIT : कर्क राशि (सूर्य का मीन राशि में गोचर)

15 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर चुका है और 14 अप्रैल तक वहीं रहेगा। इस परिवर्तन से कर्क राशि के लोगों को अपने काम करने के तरीके में सुधार लाने की जरूरत होगी। मेहनत के बावजूद तुरंत सफलता न मिले तो भी धैर्य बनाए रखें। वित्तीय मामलों और पारिवारिक जीवन में सतर्कता रखना जरूरी होगा।

कर्क राशि के लोगों को इस समय अपनी वाणी और व्यवहार में विशेष संयम रखना होगा। जितनी विनम्रता से बात करेंगे, उतना ही लाभ मिलेगा। कार्यस्थल पर वरिष्ठों का सम्मान करें, भले ही उनका पद छोटा हो। मार्केटिंग, सेल्स और व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। व्यापारियों को भविष्य की रणनीति पर ध्यान देना चाहिए, अभी किए गए प्रयासों का लाभ आगे मिलेगा। नए पार्टनरशिप के अवसर आ सकते हैं, लेकिन आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें और अत्यधिक निवेश से बचें। युवाओं को अपनी संगत पर ध्यान देना होगा और गलत लोगों से दूरी बनाए रखनी चाहिए। मनोरंजन के लिए अनावश्यक यात्राओं से बचें। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रखने की कोशिश करें और जीवनसाथी से विवाद न करें। सेहत को लेकर सतर्क रहें, खासकर स्मरण शक्ति और हाई बीपी से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान दें। योग और प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here