इन राशि के लोगों की होगी समय और धन की बर्बादी, तो वहीं इस राशि के व्यापारी वर्ग को मिलेगा यात्रा से लाभ..ग्रहों की चाल से कैसा बीतेगा आज का दिन..जाने दैनिक राशिफल

0
495

मेष- मीठी वाणी और व्यवहार समाज में सम्मान बढ़ाने का कार्य करेगी, तो वहीं दूसरी ओर कार्यों में सफलता की भी संभावना है. युवा वर्ग की सकारात्मक सोच उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगी. वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी लेकिन धन खर्च होने के प्रबल योग है. कामकाजी महिलाओं पर घर और ऑफिस दोनों जगह का बोझ बढ़ने की आशंका है, लेकिन वह उसे अपनी सूझबूझ से संभालने में सफल होंगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सेहत आज आपकी ठीक रहेगी.

Alert: काम के प्रति ढिलाई बरतने से बचना होगा क्योंकि विरोधी इसकी शिकायत बॉस तक पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का ध्यान भटकने की आशंका है.

वृष- व्यापारिक योजनाओं को किसी से भी शेयर करने से बचना है, क्योंकि लोग इसे चुराने का प्रयास करेंगे. ज्ञानी और विश्वसनीय व्यक्ति के सानिध्य में रहे, जिनके साथ बैठने उठने और विचार विमर्श करने से आपको लाभ हो. आर्थिक स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए खर्चों पर नियंत्रण करने का प्रयास करें. 

Alert: ग्रहों की स्थिति अनुकूल न होने के कारण कारोबार में परिवर्तन करने से बचना है. सेहत में कब्ज, वायु विकार की समस्या से परेशान हो सकते हैं, बेहतर होगा कि रात का भोजन हल्का और सुपाच्य भोजन का सेवन करें.

मिथुन- मन लगाकर काम करें जिससे काम जल्दी समाप्त हो सके क्योंकि बेमन से काम करने पर समय ज्यादा लग सकता है. व्यापारिक उद्देश्य से की गई यात्रा लाभदायक साबित होगी. मानसिक शांति के लिए धार्मिक कार्यों का हिस्सा बने. परिवार के प्रति आपकी जो भी जिम्मेदारी है, उसका एहसास होगा और आप सभी की भावनाओं का भी ध्यान रखेंगे.

Alert: धूप में निकलने से बचने के साथ ही नींद  पर्याप्त मात्रा में लेनी है क्योंकि सिर दर्द की पीड़ा से परेशान होने की आशंका  है. शॉर्टकट तरीके से काम करना युवा वर्ग के लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि कार्यों में गलती पकड़े जाने की आशंका है.

कर्क- बॉस के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बात करें, अपनी बातों को तेज आवाज में नहीं बल्कि आहिस्ता से कहने का प्रयास करें. सरकारी कार्यों में भाग दौड़ बढ़ेगी, जिसमें समय और धन दोनों ही खर्च होने की आशंका है. जरूरी कार्यों को दिन में ही निपटने का प्रयास करें क्योंकि शाम के बाद से समय फालतू के कार्य में खर्च होने की आशंका है. जीवनसाथी का हर कदम पर सपोर्ट मिलेगा.

Alert: सेहत सही रखने के लिए साफ सफाई का खास ध्यान रखें, यदि आपके आसपास गंदगी जमा हो, तो उसे तुरंत साफ करें क्योंकि यूरिन इन्फेक्शन  के साथ स्किन एलर्जी होने की भी आशंका है. ईर्ष्यालु भाव से खुद को दूर रखें अन्यथा रिश्तों में प्यार की जगह धीरे-धीरे जहर घुल सकता है.

सिंह- व्यापारिक वर्ग के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अनुकूल दिन है आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा. रुके हुए कार्यों को पूरे होने से आय में वृद्धि की संभावना है. गुरु या गुरु तुल्य व्यक्ति की बातों को दिल पर न ले, उनकी बातों की पीछे छिपे भाव को समझने का प्रयास करें. पारिवारिक किसी सदस्य के कारण घर की शांति भंग होने की आशंका है. व्यस्तता के कारण अपनों से बात और उनके साथ समय व्यतीत करने के अवसर कम मिलेंगे. 

Alert: सेहत को सही रखने के लिए जो भी नियम बनाए हैं उसका समय अनुसार पालन करें, खानपान  से लेकर सोने और जागना सभी चीजे समय पर करने का प्रयास करें. अपने अधिकारों का गलत त रीके से प्रयोग करने से बचना है अन्यथा आप पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.

कन्या- इस राशि के लोग आज के दिन तनाव मुक्त होकर अपनी इच्छानुसार कार्यों को करेंगे. व्यापारी वर्ग नए कार्यो में निवेश करने का विचार बना सकते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में जल्दबाजी दिखाने से बचना है. जीवनसाथी के साथ झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें. युवा वर्ग किसी महिला मित्र के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करेंगे. 

Alert: सेहत सही रखने के लिए हेल्दी टिप्स फॉलो करें, तो वहीं दूसरी ओर स्किन से जुड़ी भी किसी तरह की समस्या होने की भी आशंका है. घर के बड़े बुजुर्गों के साथ तीखे संवाद होने की आशंका है,जिससे आपको बचना है.

तुला- तुला राशि के लोग सहकर्मी क्या कर रहें है इस पर ध्यान देने के बजाय पहले अपने कार्यों पर फोकस करें. आज के दिन युवा वर्ग किसी नए गैजेट्स की खरीदारी कर सकते हैं. पारिवारिक माहौल ठीक ठाक रहेगा, मेहमान आगमन की भी संभावना है. 

Alert: नसों में खिंचाव या पैरों में चोट लगने की आशंका है , बेहतर होगा कि आज के दिन अकेले भारी सामान उठाने से परहेज करें. रूखे व्यवहार के कारण हाथ आया लाभ और काम दोनों ही जाने की आशंका है, इसलिए स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाएं.

वृश्चिक- इस राशि के लोगों को नई नौकरी की तलाश शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि मौजूदा नौकरी में बाधाएं आने की संभावना है. मानसिक बल प्रगति के मार्ग पर ले जाने में मदद करेगा, इसलिए युवा वर्ग शरीर का नहीं बुद्धि का प्रयोग करें. यदि आप एक वर्किंग पेरेंट है तो संतान के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें क्योंकि उन्हें आपके सहयोग की आवश्यकता हो सकती है.

Alert: जो लोग पूरी तरह से बाहर के खाने पर निर्भर है उन्हें पेट से जुड़ी समस्या होने की आशंका है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए धन डूबने की आशंका है, इसलिए आज के दिन उधारी पर व्यापार करने से बचना है.

धनु – धनु राशि के लोगों को आज के दिन सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है, इसलिए सहकर्मियों संग तालमेल बनाकर चलें. बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव का असर व्यापारियों के कारोबार में भी तेजी से उछाल ला सकता है. जो भी हंसी मजाक करें वह  दायरे में रहकर करें, क्योंकि आपकी बातों से  किसी को बुरा लग सकता है. युवा वर्ग जो भी कार्य करें वह अपने दायरे में रहकर करें क्योंकि लिमिट क्रॉस करने पर आपको ही नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

Alert: सेहत में चक्कर आना, घबराहट होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है , जिसकी वजह लो बीपी भी हो सकता है इसलिए सेहत ठीक न लगने पर बीपी जरुर चेक कर लें. ननिहाल पक्ष के किसी सदस्य से बहस होने की आशंका है, इस ओर अलर्ट रहें.

मकर- इस राशि के सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स पर ध्यान देने से बचना है, यानी कि यदि कोई रिश्वत देकर काम कराने का प्रयास करें, तो उसे साफ-साफ मना कर दें.  व्यापारिक मामलों में सतर्क रहना है, प्रतिस्पर्धी आपको पीछे करने के लिए अनैतिक कदम उठा सकते हैं. युवा वर्ग भावनाओं पर नियंत्रण रखें क्योंकि चंचल मन और झटपट से आने वाले विचार सफलता में बाधक बन सकते हैं.

Alert: संतुलित भोज्य पदार्थों का सेवन करें, जो कैल्शियम, आयरन और जरुरी विटामिन की मात्रा से युक्त हो क्योंकि जरूरी न्यूट्रिशन की कमी की वजह से बीमारी होने की आशंका है. घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत के प्रति अलर्ट रहना है.

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा, पदोन्नति की भी संभावना है. व्यापार में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है, मगर ध्यान रहे कि आपका अनावश्यक क्रोध करना नुकसान भी दे सकता है. 

Alert: लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा तकलीफ की वजह बन सकता है, इसलिए अंधविश्वास करने के बजाय अपनी बुद्धि का प्रयोग भी करें. रिश्ते के बीच अहंकार को लाने से बचना है. कामकाज  की भागदौड़ की वजह से पैरों में दर्द होने की आशंका है.

मीन- कारोबार में संतान और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जो युवा सैन्य विभाग में जाने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल है, मेहनत करते रहिए. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं, यदि संतान बहुत छोटी है, तो उसके आस-पास ही रहने का प्रयास करें.

Alert: फिट रहने का मूल मंत्र व्यायाम और मेडिटेशन है, इसलिए नियमित रूप से करें. कार्यों को बोझ हल्का करने के लिए इसे लोगों के साथ बांटने के प्रयास करें, अकेले करने पर आप आप शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here