लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के सरल और प्रभावी उपाय

0
226

सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए देवी लक्ष्मी की कृपा है जरुरी, जाने सरल और प्रभावी उपाय

Shashishekhar Tripathi 

आज के युग को लक्ष्मी युग कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति केवल धन और संपत्ति के पीछे भाग रहा है. धन ही आज के समाज में सबसे प्रमुख साधन बन चुका है और सभी इसे पाने के लिए विभिन्न साधन अपनाते हैं. हमारे ऋषियों और ज्योतिष शास्त्र में धन प्राप्ति के अनेक उपाय बताए गए हैं, जिनमें से स्फटिक का महत्व सर्वोपरि है.

 स्फटिक और शुक्र ग्रह का संबंध

स्फटिक का संबंध शुक्र ग्रह और श्री (लक्ष्मी) से होता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को समृद्धि और वैभव का कारक माना गया है. यदि किसी व्यक्ति को माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करनी हो, तो उसका शुक्र ग्रह अनुकूल होना चाहिए. श्री यंत्र को माता लक्ष्मी का निवास स्थान माना गया है और इसकी साधना से लक्ष्मी जी अतिशीघ्र प्रसन्न होती हैं.

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए आचरण और आदतें

जो व्यक्ति मधुर बोलता है, क्रोध हीन रहता है, अपने कार्यों में तत्पर रहता है, ईश्वर भक्त होता है, अहसान मानने वाला और इंद्रियों को नियंत्रित रखने वाला होता है, उसके घर में लक्ष्मी का वास होता है. 

वहीं, जो व्यक्ति कमलगट्टे की माला से लक्ष्मी जी का जाप करता है, उसके जीवन में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती. इसी प्रकार, जिन घरों में प्रतिदिन सुबह और संध्या आरती और दीपक जलाकर पूजा की जाती है, वहाँ लक्ष्मी माता स्थायी रूप से निवास करती हैं.

 घरेलू और धार्मिक उपाय

गाय की सेवा: जो गृहिणी नियमित रूप से गाय की पूजा करती हैं और उसे भोजन कराती हैं, उनके घर में धन की कमी नहीं होती.

अनाज का सम्मान: जिन घरों में भोजन को सम्मान दिया जाता है और थाली में खाना छोड़ने की आदत नहीं होती, वहाँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.

सामूहिक भजन और आरती: जिस घर में परिवार के सभी सदस्य मिलकर भजन गाते हैं या आरती करते हैं, वहाँ कभी आर्थिक संकट नहीं आता है.

 व्यक्तिगत शुद्धता और अनुशासन

स्वच्छता: जिनके पैर स्वच्छ और सुंदर होते हैं और जो अपने पैरों की सफाई का ध्यान रखते हैं, उनके जीवन में उन्नति और लक्ष्मी का वास होता है. वहीं, जो व्यक्ति प्रतिदिन स्नान नहीं करते, उनसे लक्ष्मी दूर चली जाती हैं.

स्नान की समयावधि: जो व्यक्ति सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करता है और सूर्यास्त से पहले भी स्नान करता है, उनके जीवन में संपन्नता आती है.

मौन रहकर भोजन: जो लोग भोजन के समय मौन धारण करते हैं, उनके घर में लक्ष्मी स्थायी रूप से निवास करती हैं.

ज्योतिषीय उपाय

एकादशी का महत्व: जो व्यक्ति एकादशी के दिन भगवान विष्णु को आंवला फल भेंट करता है, उसे श्री लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

श्वेतार्क की जड़: पुष्य नक्षत्र में श्वेतार्क की जड़ लाकर विधिपूर्वक गणपति जी का मंत्र जपते हुए इसे दाहिने हाथ की कलाई में धारण करें. इससे धन-संपन्नता और आय में वृद्धि होती है.

दीपावली के खास उपाय

अशोक वृक्ष का पूजन: दीपावली के दिन अशोक वृक्ष की जड़ का पूजन करने से घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है.

शंख और डमरू का बजाना: दीपावली के पूजन के बाद शंख और डमरू बजाने से घर की दरिद्रता दूर होती है, और लक्ष्मी जी का आगमन बना रहता है.

 नई झाड़ू का महत्व: दीपावली के दिन नई झाड़ू खरीदकर पूजा से पहले उससे पूजा स्थान की सफाई करें और उसे एक ओर छुपाकर रख दें. अगले दिन से उसका उपयोग करें, इससे दरिद्रता का नाश होगा और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी.

इन सरल उपायों को अपनाकर जीवन में समृद्धि और लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है. शुद्ध आचरण, नियमित पूजा, और ज्योतिषीय उपायों के माध्यम से व्यक्ति न केवल आर्थिक समृद्धि प्राप्त कर सकता है, बल्कि अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव भी ला सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here