Leo Summer Vacation : गर्मी की छुट्टियां शुरु होते ही जहां एक ओर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ जाती है तो वहीं अभिभावको के लिए प्लानिंग और सर्चिंग का दौर शुरु हो जाता है। बच्चों को क्या सिखाया जाए? कहां भेजा जाए? कैसे इन छुट्टियों का सदुपयोग किया जाए? आदि तरह के प्रश्न उठने लगते हैं। बच्चों का सही दिशा और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए जरुरी है कि वह जो भी ज्ञान ले वह उनके अनुकूल हो।
इन 2 महीने मई और जून के ग्रहों की स्थिति के अनुसार हम आपको यह बताएंगे कि किस राशि या लग्न के बच्चे गर्मियों की छुट्टियां किस तरीके से बिताएं? कौन सा काम करें? और कौन सा काम न करें? किस काम में उनको खतरा है? और किस काम में उनकी रुचि बढ़ेगी? जो भविष्य में उनके व्यक्तित्व को संवार सकती है। इस लेख में राशिचक्र की पांचवी राशि सिंह राशि और लग्न की बात करेंगे, जिसके स्वामी सूर्य है। ग्रहों के राजा सूर्य अपनी उच्च राशि से ट्रांसफर होकर वृष राशि में पधार चुके हैं। और अगले माह के मध्य में वह मिथुन राशि में संचरण करेंगे। सूर्य यानी राजा पर वक्री देवगुरु बृहस्पति 180 डिग्री सामने से दृष्टि पात डाल रहे हैं यानी राजा को सामने से सकारात्मक सलाह दे रहे हैं। सिंह राशि या कर्क लग्न के बच्चों के लिए क्या अलर्ट है और क्या एड्वाइस है-
फिटनेस को लेकर रहना होगा एक्टिव
सिंह राशि या लग्न के बच्चों को इन गर्मियों की छुट्टी में स्वास्थ्यवर्धक खेल खेलना चाहिए। कहने का आशय यह है कि ऐसे गेम खेलें, जिनसे आपकी सेहत मजबूत हो जैसे (फुटबॉल, बास्केटबॉल) एरोबिक, जुंबा, योग आदि। साथ ही गर्मी की छुट्टियों में अपने कार्य से संबंधित जहां कमजोरियां है उनको भी मजबूत करने के लिए प्लान बनाया जा सकता है। कुछ सीखने के साथ साथ परिवार के साथ कहीं घूमने का अगर प्लान हो तो कुछ समय प्राकृतिक जगह की यात्रा भी की जा सकती है लेकिन साथ में धर्म क्षेत्रों की भी यात्रा कर सकते हैं। सिंह राशि के बच्चों के लिए एक्टिव रहना बहुत जरूरी है इस समय कॉन्फिडेंस भी खूब है और कुछ करना भी चाहते हैं। जिन बच्चों को कोई सरकारी कंपटीशन देना है तो वह बच्चे अपने कंपटीशन पर ही फोकस करें।
क्या न करें –
-
जहां भी आप समर कैंप करने जाएं। वहां पर अपने बड़े लोगों के साथ यानी बड़े भाई के समान लोगों से बिल्कुल विवाद न करें। अन्यथा बात मार पीट तक आ सकती है।
-
अपने हाथों की भी केयर करें, हाथ में चोट लग सकती है। इसके साथ ही खाने पीने में भी सावधानी बरते। हाथ धोकर खाएं। भोजन ताजा ही हो इस बात का भी ध्यान रखें।
-
बच्चों को मोबाइल का सदुपयोग करना सीखना है न कि दुरुपयोग। मोबाइल केवल मनोरंजन के लिए ही उपयोग करना समय को बर्बाद करता है।
-
किसी एक्टिविटी को करते समय अपने चेस्ट की केयर करें। सीने में किसी भी प्रकार की चोट न लगे इस बात को लेकर हमेशा सचेत रहें।
-
अपने फेस की केयर करते रहें। धूप में जाने से कोई टैनिंग या किसी भी प्रकार की स्किन से संबंधित दिक्कतें हो सकती है।