संवत्सर – 2081
दिनांक – 07. 10. 2024
माह – आश्विन शुक्ल पक्ष
दिन – सोमवार
तिथि – पंचमी
चंद्रमा – वृश्चिक राशि में रहेंगे.
नक्षत्र- अनुराधा
योग- प्रीति सुभह 6ः41 तक उपरांत आयुष्मान
सूर्य – कन्या राशि में है.
राहुकाल – सोमवार के दिन प्रात:काल 7:30 से 9:00 बजे तक राहुकाल रहेगा, इस दौरान किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने से बचना है.
दिशाशूल- सोमवार के दिन पूरब दिशा की ओर यात्रा करने से बचना है
त्योहार- उपांग ललिता व्रत
पंचक- आज नहीं है.
भद्रा- सुबह 9ः41 मिनट तक (स्वर्गलोक) में भद्रा रहेगी.
सूर्योदय प्रातः 6ः37
सूर्यास्त सायंः 6ः14



