3 अक्टबूर गुरुवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि के घर में सूर्य, केतु और बुध के साथ विराजमान होंगे

0
127

3 अक्टबूर गुरुवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि के घर में सूर्य, केतु और बुध के साथ विराजमान होंगे,  जहां मंगल और गुरु दोनों ग्रहों की दृष्टि पड़ रही है.  शुक्र भी अपने घर तुला राशि में है. आज से  शारदीय नवरात्रि का शुभांरभ है. ग्रहों नक्षत्र और योग के संयोग से कैसा बीतेगा आज का दिन. जानने के लिए पढ़े सभी 12 राशियों का राशिफल.

मेष –    पॉजिटिव – आलस्य से बचने के साथ ही भोग विलास से दूर रहें और क्रिएटिव कार्य में दिलचस्पी लें.
अलर्ट ओवर लग्जरी लाइफ में रहे और आलस्य किया तो बिगड़ेंगे काम.  

वृष-   पॉजिटिव- चुनौतियां मिलेंगी लेकिन उनसे डर कर भागने के बजाए डटकर मुकाबला करना होगा.
अलर्ट- सेहत का ध्यान रखें, बाजार के तले और मसालेदार खानपान से दूरी बनाएं.  

मिथुन- पॉजिटिव- मन हर्षित रहेगा इसलिए अपना मां के साथ कुछ समय गुजारें और उनके साथ प्रेम प्रदर्शित करें,
अलर्ट-  व्यायाम न किया तो सेहत में होगी दिक्कत इसलिए जिम ज्वाइन करें. 

कर्क-   पॉजिटिव-  आज आपकी कई लोगों से मुलाकात होगी, अपनी सक्रियता बनाए रखें.
अलर्ट-  यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो एहतियात बरतना न भूलें.

सिंहपॉजिटिव-प्रभावशाली शब्दों को बोलने से ही बिगड़े काम बनेंगे,बॉस को खुश रखें.ज्यादा काम करने से दुखी न हों,
अलर्ट- फिजिकल एक्टिविटी करते समय जरूरी एहतियात बरतें क्योंकि एक्सीडेंट होने की आशंका है.  

कन्या- पॉजिटिव- मन प्रसन्न रहेगा साथ ही बॉस और पिता का सहयोग प्राप्त होगा.
अलर्ट- जीवनसाथी हो या बिजनेस पार्टनर दोनों के साथ ट्रांसपेरेंसी बनाए रखनी होगी. 

तुला- पॉजिटिव- मन को प्रसन्न रखने के साथ ही यह समय अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश करें.
अलर्ट- चुनौतियां तो मिलेंगी लेकिन उनका हिम्मत के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार रहें.  

वृश्चिक-पॉजिटिव- काम मन लगाकर करना होगा, हार मिले या जीत किसी कीमत पर दुखी नहीं होना है.
अलर्ट- लोगों से मिलने-जुलने के साथ ही बातचीत जारी रखनी होगी. 

धनु- पॉजिटिव- अपने ज्ञान को अपडेट करें क्योंकि यही आपको विजय दिलाएगा, चुनौतियां मिलने के साथ पेट में जलन हो सकती है, मसालेदार चीजें न खाना बेहतर रहेगा.

मकर-पॉजिटिव- अच्छी वाणी आपकी किस्मत के दरवाजे खोल सकती है इसलिए मीठा बोलें.
अलर्ट- किसी से मजाक करें तो लिमिट में रहें नहीं तो संबंधों में दरार आ सकती  है. 

कुंभ-पॉजिटिव- आज का दिन आत्ममंथन करने के लिए है,  इसलिए अच्छी चीजों को एकत्र करें और जो बुरा है उसका त्याग करें.
अलर्ट- मन खराब हो सकता है, लेकिन इसका असर अपनी वाणी में न आने दें. 

मीन-पॉजिटिव- आज ज्ञान अर्जित करने पर फोकस करें और इसके लिए कोई अच्छी किताब पढ़ें.
अलर्ट- भ्रम की स्थिति रहेगी इसलिए बड़े फैसले जानकारों की सलाह के बाद लें.

Website |  + posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here