Gemini September Monthly Plan 2025 : खुद को सर्वश्रेष्ठ समझने की भूल सार्वजिनक स्तर पर पहुंचा सकती है ठेस, पढ़ें मिथुन मासिक राशिफल

0
24
#image_title

Gemini September Monthly Plan 2025 : ग्रहीय स्थिति के आधार पर मिथुन राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। प्रेमी जोड़े के लिए यह माह बहुत शुभ है, परिवार में बातचीत करके बात को आगे बढ़ा सकते हैं। जानिए मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा सितंबर माह। पढ़ें मिथुन मासिक राशिफल

सकारात्मक पहलू

  1. पुराने किये गये निवेश इस माह अच्छा मुनाफा देकर जाएंगे। फाइनेंस के कार्यो में भी लाभ मिलेगा। आर्थिक मामलों को समंभालने में पूरा दिमाग लगाना होगा।

  2.  मेहनत करने से लक्ष्य प्राप्त होगा, प्राइवेट सेक्टर वालों की आय की स्थिति सुधरेगी। 

  3. विदेश में नौकरी तलाश रहे लोगों को प्रयासो में तेजी लानी होगी । तो वहीं कपड़ा व्यापारियों के लिए भी यह माह अनुकूल रहने वाला है, अच्छा मुनाफा होने के साथ नए ग्राहक जुड़ने की भी संभावना है।

  4. प्रेमी युगल के लिए सितंबर माह शुभ रहने वाला है, परिवार वालों से बातचीत कर रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं।

  5. घर-परिवार में कोई कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, परिजनों के बीच आपसी सामंजस्य रहेगा और रिश्तों में घनिष्ठता बढ़ेगी। 

नकारात्मक पहलू

  1. कानूनी दांवपेच से बचकर रहें। जमीन को लेकर कोई विवाद व मुकदमा चल रहा है, तो ऐसी कोई गलती न करें, जिससे हानि हो। स्थायी सम्पत्ति को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं।

  2. घर को रेनोवेट करने की सोच रहे हो तो 20 तारीख से पहले ही इसे पूरा कर ले।

  3. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है, इसलिए थोड़ा सजग रहें। वाहन चलाते समय, फिसलने वाली जगह पर या ऊंचाई पर काम करते समय अलर्ट  रहें, चोट लग सकती है।

  4. सर्वाइकल से संबंधित लोगों को नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज करनी चाहिए। 

  5. युवाओं को खुद को अपडेट करना चाहिए। खुद को सर्वश्रेष्ठ समझने की भूल न करें अन्यथा ये सार्वजनिक तौर पर सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। 

+ posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here