
Capricorn Summer Vacation : गर्मी की छुट्टियां शुरु होते ही जहां एक ओर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ जाती है तो वहीं अभिभावको के लिए भी प्लानिंग और सर्चिंग का दौर शुरु हो जाता है। बच्चों को क्या सिखाया जाए? कहां भेजा जाए? कैसे इन छुट्टियों का सदुपयोग किया जाए? आदि तरह के प्रश्न उनके मन में उठने लगते हैं। बच्चों को सही दिशा और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि वह जो भी ज्ञान ले वह उनके अनुकूल हो। आपकी इन सभी तरह की समस्याएं दूर होने वाली है क्योंकि इस लेख के माध्यम से ग्रहीय स्थिति के आधार पर हम आपको बताएंगे कि मकर राशि या लग्न के बच्चे गर्मी की छुट्टियां किस तरीके से बिताएं, कौन सा काम करें और कौन से काम न करें। किस काम में उनको खतरा है और किस काम में उनकी रुचि बढ़ेगी। जो भविष्य में उनके व्यक्तित्व को संवार सकती है। मकर राशि और लग्न जिसके स्वामी शनि है जोकि वर्तमान समय में मीन राशि में है और एक लंबी अवधि के लिए वह इसी राशि में रहेंगे। ग्रहों की स्थिति के आधार पर जाने इस राशि के बच्चों के लिए क्या अलर्ट है और क्या एड्वाइस जानते है-
ऊंचाई वाली जगह पर रहना होगा अलर्ट
मकर राशि या लग्न वाले बच्चों को गर्मियों की छुट्टी में यदि बाहर घूमने का प्लान है, तो माता-पिता बिल्कुल जा सकते हैं। बच्चे प्रकृति के नजदीक जाकर आनंदित होंगे। यदि पहाड़ों या ऊंचाई पर जाएं, तो थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी। पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों में सुरक्षा के पैमाने को चेक करते हुए ही इसका उपयोग करें। वहीं घुड़सवारी सीख सकते हैं। बच्चे को शूटिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, जूडो कराटे जैसे खेलो की शिक्षा ले सकते हैं। बच्चे को कंपटीशन में भी भाग दिलाते रहे क्योंकि यह समय विजय प्राप्त करने का है। साइकिलिंग भी कर सकते हैं, साथ ही साइकिलिंग की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लें।
क्या न करें
-
खेल के मैदान में हर काम को स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ करें। क्योंकि छोटी-छोटी चीजों को लेकर विवाद हो सकता है। बात बढ़ते-बढ़ते बहुत बढ़ सकती है
-
किसी दूसरे का आपस में झगड़ा हो रहा हो तो उसके दर्शक बिल्कुल न बनें वरना खुद को कोई समस्या आ सकती है।
-
किसी कोर्स को ज्वाइन करने के बाद बिल्कुल आलस्य न करें उसको कंप्लीट करें।
-
एंकल ज्वाइंट और तलवों की केयर करें। दिन में खेलने के बाद रात में तलवों में तेल लगाएं। मालिश करें।
-
खेलते समय अपने आंखों का विशेष ध्यान रखें। खास तौर पर अपनी बाई आंख। यदि बच्चा चश्मा लगाता है तो अपनी आंखों की जांच कराते रहें।