
Aquarius September Monthly Plan 2025 : इस माह कुंभ राशि के लोगों को किसी भी शुभ कार्य से पहले इष्ट का ध्यान करने की सलाह दी जाती है। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए शुभ समय विचारने के बाद ही किसी कार्य की शुरुआत करें। रोग संबंधित बातों को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। मासिक राशिफल में विस्तार पूर्वक समझेंगे कि इस माह आपको किस तरह कार्यों की योजना तैयार बनाने की जरूरत है। चलिए जानते हैं सितंबर का मासिक राशिफल।
सकारात्मक पहलू
-
यह माह करियर और कामकाज के लिए अच्छा रहेगा। मान-सम्मान के साथ काम में भी सफलता मिलेगी ।
-
हाल फिलहाल में ही जिन लोगों ने नौकरी ज्वाइन की है, वह 12 तारीख तक संभल कर कार्य करें।
-
कार्यों को गंभीरता से ले, महत्वपूर्ण कार्य को कम्पलीट करने के लिए जोश से नहीं बल्कि समझदारी से काम लेना है।
-
विद्यार्थियों कमजोर विषयों पर ध्यान दें। यदि इसी माह आपकी परीक्षा है, तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
-
ऑटोमोबाइल का कारोबार करने वालों की आय बढ़ने की संभावना दिखाई दे रही है, वहीं पुराने व्यावसायिक सम्बन्ध पुनः अच्छी स्थिति में आ सकते हैं।
नकारात्मक पहलू
-
जो लोग वाहन खरीदने की सोच रहै है, उन्हे माह के अंत तक रुक जाना चाहिए।
-
काम-काज के सिलसिले में भागदौड़ हो सकती है, जिसके चलते परिवार वालों को समय नहीं दे पाएंगे।
-
अहंकार रिश्तों में दूरियां ला सकता है, इसलिए रिश्ते को ईगो से दूर रखने का प्रयास करें।
-
पेट में जलन और ऐंठन से परेशान हो सकते है, हल्का और सुपाच्य भोजन करें।
-
यदि आंखों का ऑपरेशन कई दिनों से रुका हुआ है, तो माह के अंत तक उसे करा सकते हैं।