Aaj ka Panchang : सोमवार के दिन किन ग्रह, नक्षत्र और योग का बन रहा है संयोग, आज रात्रि से भूलोक की शुरु हो जाएगी भद्रा पढ़ें 11 अगस्त 2025 का विस्तृत पंचांग
दिनांक– 11-08-2025 दिन– सोमवार सूर्योदय– प्रातः 06:12 सूर्यास्त– सायं 07:14 संवत्सर– 2082 माह– भाद्रपद कृष्ण पक्ष तिथि– द्वितिया प्रातः 10:34 तक, पश्चात तृतीया चंद्रमा– आज सुबह 06:10 तक मकर राशि, उपरांत मीन राशि नक्षत्र– शतभिषा दोपहर 01:00 तक, उपरांत पूर्वाभाद्रा योग– अतिगंड रात्रि 09:35 तक, उपरांत सुकर्मा सूर्य– कर्क राशि राहुकाल– सुबह 07:30 बजे से, सुबह 09:00 बजे तक दिशाशूल– पूर्व दिशा (यात्रा से करें परहेज) पंचक– आज है भद्रा– आज रात्रि 09:36 बजे से, अगले दिन सुबह 08:40 बजे तक (भूलोक)