ग्रह, नक्षत्र और योग के संयोग से बन रही स्थिति को देखते हुए आपको कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं, जो आपको दिन को बेहतर तरीके से प्लान करने में मदद करेंगे।
Aaj Ka Rashifal, 12 April 2024 : ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज का दिन कुछ खास रहने वाला है। चंद्रमा कन्या राशि में है , पूर्णिमा तिथि साथ ही हस्त नक्षत्र और व्याघात योग रहेगा। ग्रह, नक्षत्र और योग के संयोग से बन रही स्थिति को देखते हुए आपको कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं, जो आपको दिन को बेहतर तरीके से प्लान करने में मदद करेंगे साथ ही कठिन कार्यों में सफलता भी दिलाएंगे। आज क्या है खास आपके लिए? जानने के लिए पढ़े अपना दैनिक राशिफल-
मेष (Aries)
मेष राशि के लोग मानसिक रूप से शांत रहने का प्रयास करें क्योंकि आज के दिन कार्यभार अधिक होने वाला है, जिसे शांति दिमाग से करने में ही समझदारी है। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आप नए लोगों से संपर्क करने की कोशिश करेंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, दिन के अंत तक परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। सेहत की बात करें तो अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि लापरवाही के कारण स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। प्रेम संबंध के मामले में आज के दिन संभलकर चलना होगा, यदि परिवार से अपने रिश्ते की बात छिपा कर रखी है तो आपके रिश्ते का सच सबके सामने आने की आशंका है। घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें, साथ ही उनका मान सम्मान भी करें।
वृष (Taurus)
वृष राशि वालों को आज के दिन परिश्रम की अपेक्षा कम फल प्राप्त होने की संभावना है, जिस कारण मूड थोड़ा ऑफ हो सकता है। आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा परेशान दिखेंगे, अनावश्यक खर्चों पर कंट्रोल करें और आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करें। प्रेम संबंध के मामले में आज का दिन मिलाजुला रहेगा, दिन की शुरुआत में पार्टनर के साथ कहा सुनी होने की आशंका है तो वहीं शाम तक स्थिति सामान्य होने की भी संभावना दिख रही है। सेहत को ध्यान में रखते हुए बाहर का भोजन करने से बचें क्योंकि पेट की तकलीफ होने की आशंका है। करीबी रिश्ते को घमंड और क्रोध से थोड़ा दूर ही रखें क्योंकि इनके कारण संबंधों में दरार आने की भी आशंका है।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के व्यापारी वर्ग को डूबी हुई रकम वापस मिलने या फिर पुराने निवेश से अच्छा लाभ होने की संभावना दिख रही है। कार्यों की अधिकता के कारण ऊर्जा में कमी दिखेगी, इसके साथ आलस्य का प्रभाव और अनिद्रा जैसी समस्या का शिकार हो सकते हैं। पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना या फोन पर बात करने से रिलैक्स महसूस करेंगे। माता जी की सेहत का ध्यान रखें, व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देने के साथ परिवार के प्रति अपने दायित्वों को भी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करें। जिन लोगों को स्विमिंग आदि पसंद है, वह थोड़ा सतर्कता के स्विम करें क्योंकि किसी तरह की अनहोनी होने की आशंका है। अतीत की अच्छी बातों को याद रखें और कड़वी बातों को भूलकर आगे बढ़ने का प्रयास करें। आज पुरानी बातों को लेकर कुछ भावुक हो सकते हैं।
कर्क (Cancer)
ग्रहों की स्थिति देखते हुए कर्क राशि के लोगों में आज ऊर्जा का स्तर अधिक रहने वाला है। सारा दिन ताजगी और स्फूर्ति का एहसास करेंगे। व्यापारी वर्ग की विरोधियों के साथ कड़ी टक्कर हो सकती है, जिसमें आपको सफलता मिलना तय है इसलिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का प्रयास करें। जिन लोगों ने अभी नई नौकरी ज्वाइन की है, वह जटिल परिस्थिति में भी सकारात्मक रहें और अनुभवी लोगों के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने का प्रयास करें। आज के दिन आपको पॉजिटिव वातावरण में समय व्यतीत करने और पॉजिटिव लोगों के साथ रहने की कोशिश करनी है और असफलताओं पर ध्यान देने से बचना है। आज किन्हीं कारणों से मानसिक शांति भंग हो सकती है, जिस कारण सारा दिन सिर दर्द भी बना रह सकता है।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के लोगों के लिए किसी नई जिम्मेदारी या प्रमोशन की संभावना बन रही है, इसलिए स्वयं को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रखें। धन खर्च के योग है, परिवार के लिए कोई कीमती वस्तु या संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती है। आज का दिन आपके लिए पुरानी यादें ताजे करने वाला होगा क्योंकि दूर रहने वाले मित्रों और संबंधियों से संपर्क करने का मौका मिलेगा। सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है, पेट से जुड़ी समस्या या किसी पुरानी बीमारी के उभरने की आशंका है। किसी सहयोगी का आपके प्रति बदला व्यवहार परेशान कर सकता है, जिसे लेकर चिंता, सिर दर्द आदि तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या (Virgo)
प्रेम संबंध को तरोताजा बनाए रखने के लिए पार्टनर की बातों में रुचि दिखाए, इससे रिश्ते को मजबूती मिलेगी। किसी करीबी मित्र को आर्थिक सहयोग करना पड़ सकता है, उन्हें निराश न करते हुए उनकी क्षमतानुसार मदद अवश्य करें। अनिद्रा के कारण थकान और सिर दर्द की समस्या होने की आशंका है, इसलिए काम और आराम के बीच संतुलन बनाकर चलें। अधिकारी वर्ग को प्रसन्न करने के लिए किए गये प्रयास सफल होंगे, कार्यस्थल पर आज आपका बोलबाला रहने वाला है। भाई-बहनों के संग किसी यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है, यह एक धार्मिक यात्रा भी हो सकती है। सरकारी कर्मचारी वैधानिक नियमों को ध्यान में रखकर कार्य करें, आज कुछ लोग आपको बड़ा लोभ देकर गलत कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं।
तुला (Libra)
तुला राशि के लोगअपने स्वभाव को लचीला बनाएं क्योंकि समय के साथ व्यवहार में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। कभी-कभी आपका गुस्सा व बहुत अधिक अनुशासित होना दूसरों के लिए समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। फाइनेंशियल मामलों में आज का दिन सामान्य रहने वाला है, व्यापारियों को न तो आज बहुत लाभ होगा और न ही नुकसान। घर के के प्रति आपकी जो भी जिम्मेदारी है , उससे भागने के बजाय ईमानदारी से निभाने का प्रयास करें। सेहत में आपको फिटनेस का ध्यान रखना है, खासतौर से जिन लोगों का वजन तेजी से बढ़ रहा है वह नियमित रूप से एक्सरसाइज जरूर करें।युवा वर्ग बड़ों के आशीर्वाद से दिन की शुरुआत करें, विशेष कार्य के लिए निकलते समय उनके पैर छू कर ही निकलें। तनाव लेना किसी भी समस्या का हल नहीं है, इसलिए युवाओं को तनाव के बजाए शांत मन से विचार कर काम करना चाहिए।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के व्यापारियों को ग्राहकों की आवाजाही पर ध्यान देना है, क्योंकि ग्राहक बनाकर आपको ठगने की फिराक में है इसलिए सचेत रहें, सचेत रहेंगे तो बचे रहेंगे। पारिवारिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य ही रहेगा, सभी के साथ कुछ आनंददायक समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहने की आवश्यकता है, डॉक्टर द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। बेहतरीन प्रदर्शन मान-सम्मान में वृद्धि कराएगा, लोगों द्वारा आपकी प्रशंसा आत्मविश्वास में वृद्धि का भी काम करेगी। घर का जरूरी और उपयोग में आने वाले सामान के खराब होने की आशंका है, इसलिए संसाधनों का सीमित प्रयोग करें खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की केयर करने की जरूरत होगी।
धनु (Sagittarius)
प्रेम संबंध में जुड़े लोग एक दूसरे को समय दें, अन्यथा धीरे-धीरे यह दूरी अलगाव की स्थिति तक पहुंच सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से जिन लोगों को मधुमेह की समस्या है उनको अपने खान-पान में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जो लोग किसी रिसर्च से जुड़े हुए है उन्हें एक महत्वपूर्ण टास्क का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। सेहत की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहने वाला है, फिर भी आपको अपने परहेज जारी रखने होंगे। कार्यों में गुणवत्ता को बढ़ाना होगा, जिसके लिए अतिरिक्त श्रम और समय दोनों की ही जरूरत पड़ सकती है।
मकर (Capricorn)
इस राशि के लोग बेमन से कार्यों को करने से बचें अन्यथा कार्यों के परिणाम खराब हो सकते हैं, अच्छा होगा कि आप कुछ देर का ब्रेक लेकर आराम कर ले। हेल्थ में पीठ दर्द की समस्या हो सकती है, इसलिए भारी सामान उठाते समय व आगे झुककर करने वाले कामों बचें। घर का वातावरण अच्छा रहेगा परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत होगा। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं, अच्छा होगा कि आप इधर-उधर की बातों की जगह अपने कार्यों पर ध्यान दें। युवाओं को मित्रों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा, उनके साथ बिताया वक्त यादगार रहने वाला है।बॉस और आपके बीच गलतफहमी बढ़ने की आशंका है, इसलिए ऑफिस में कोई भी अनैतिक कार्यों को करने से बचें।
कुंभ (Aquarius)
विद्यार्थियों को सूर्य भगवान की कृपा से मेहनत का फल प्राप्त होगा, सुबह सबसे पहले उनको प्रणाम करें। सेहत की बात करें तो ग्रहों की स्थिति स्वास्थ्य को कुछ गड़बड़ कर सकती है, ऐसे में पहले से अलर्ट रहें। आर्थिक ग्राफ में कुछ सुधार होगा, यदि वह काफी दिन से ग्राफ लुढ़का हुआ था, तो आज के दिन उसमें उछाल आने की संभावना है। मन विलासिता की ओर आकर्षित न हो, इस बात का ध्यान रखें क्योंकिअधिक लालच आपके कार्यों को बनाने की जगह बिगाड़ सकते हैं। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए घर की जिम्मेदारी का भार बढ़ सकता है, जिसे मन से स्वीकार करने का प्रयास करें। पिता के साथ तालमेल बनाकर चलें क्योंकि आपको उनकी ओर से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है।
मीन (Pisces)
आज का दिन सामान्यतः सुख, लाभ एवं उन्नतिदायक रहेगा, वहीं दूसरी ओर सोच को सकारात्मक बनाए रखें। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों को लाभ प्राप्ति में कुछ संदेह सा प्रतीत होता है। ऐसे युवा जो किसी प्रकार के तकनीकी संस्थान से जुड़े हैं, उनके लिये दिन फलदायक रहने वाला है। यदि पेरेंट्स आजीविका के क्षेत्र में एक्टिव है, तो उन्हें दिनचर्या से कुछ समय निकालकर संतान को भी देना चाहिए, संतान की मनोदशा को देखते हुए उसके समय व्यतीत करना जरूरी है। सेहत संबंधित मामलों में आज का दिन सामान्य ही रहने वाला है। यदि प्रेजेंटेशन देना है, तो अच्छे प्रदर्शन के लिए एक दो बार प्रैक्टिस जरूर कर लें, आपकी परफॉर्मेंस को देखते हुए उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे।