Chandrika Devi Temple : उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर के मध्यक्षेत्र में देवनगर (रायपुरवा) कालपी रोड पर स्थित यह देवी सिद्धपीठ करीब डेढ़ सौ वर्षों से आस्था, भक्ति और चमत्कार का केंद्र है. मंदिर में भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर मनौती का दीया जला कर पूर्णता का परिचय देते हैं. इस मंदिर की एक और विशेषता है कि यहां पर कमल के पत्ते पर बीते 47 वर्षों से अखंड ज्योति जल रही है. कानपुर के रायपुरवा क्षेत्र के देवनगर में सिद्धपीठ के रूप में प्रतिष्ठित चण्डिका देवी मंदिर आने वाले भक्तों की श्रद्धा, तपस्या के साथ ही आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र भी है. इस मंदिर की स्थापना के पीछे ईश्वरीय प्रेरणा और दिव्य संकेत की विलक्षण कथा भी समाहित है. वर्तमान में जिस स्थान पर मंदिर है, इस क्षेत्र का पुराना नाम बसऊपुरवा था जो कालांतर में रायपुरवा के रूप में चलन में आ गया. यहां आने वाले श्रद्धालु मां चण्डिका देवी के आशीर्वाद से आत्मिक संतोष एवं आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करते हैं. मंदिर का पवित्र वातावरण भक्तों के हृदय में शांति और श्रद्धा का संचार करता है. मंदिर के कारण ही चौराहा का नाम चण्डिका देवी चौराहा है.

JAI MAA CHANDIKA DEVI AND SHRI DEEN DAYAL JI DWARA BATAI SAHI JANKARI.