Vedeye Desk
नवरात्रि का पर्व आते ही भक्तगण मां भगवती की उपासना में लीन हो जाते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में हर कोई अपने-अपने तरीके से पूजा-पाठ और व्रत करता है ताकि देवी मां की कृपा प्राप्त हो सके. ये नौ दिन बेहद शुभ और सौभाग्य देने वाले होते हैं, खासकर अष्टमी और नवमी का दिन. इस समय ज्योतिषीय उपाय करने से विशेष लाभ होता है. इस लेख में हम राशि अनुसार वह उपाय जानेंगे जिन्हें अष्टमी और नवमी के दिन करने चाहिए, ताकि आप देवी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकें और जीवन में सुख-समृद्धि का अनुभव करें.

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए अष्टमी और नवमी पर मां दुर्गा की विशेष पूजा करने का समय होता है. देवी की आराधना के साथ अभिषेक करें और उनके चरणों में चंदन का तिलक लगाएं. देवी मां को चमकीले और सुंदर वस्त्र अर्पित करें. इसके अलावा, दिन की शुरुआत हवन और आरती से करें. यह उपाय आपके मानसिक तनाव को दूर करेगा और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए छोटी कन्याओं का आशीर्वाद अत्यंत फलदायी होता है. नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्याओं को आमंत्रित करें और उन्हें कुछ उपहार दें. रसीली और मीठी चीजें जैसे मिठाई या फल गिफ्ट में देना शुभ माना जाता है. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जीवन में खुशियां बरसाती हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए मां दुर्गा को लाल और हल्के नीले रंग के वस्त्र भेंट करना शुभ रहेगा. इससे घर में सुख-शांति का वास होता है. इसके साथ ही संध्या आरती जरूर करें. यह आरती घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगी और परिवार के सदस्यों की आपसी समझ को बढ़ाएगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को मां दुर्गा के श्रृंगार में सफेद फूलों का उपयोग करना चाहिए. सफेद फूल शांति और पवित्रता के प्रतीक होते हैं और मां को इससे प्रसन्नता मिलती है. इसके साथ ही मां को खीर का भोग लगाएं. यह उपाय मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में मददगार साबित होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह समय अपने पूजा घर में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों और तस्वीरों पर रोली का तिलक लगाने का है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मां को गुड़हल का फूल अर्पित करना विशेष रूप से फलदायी रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक अपने परिवार के साथ मिलकर मां दुर्गा की पूजा करें. परिवार के साथ सामूहिक आराधना करने से देवी की कृपा कई गुना बढ़ जाती है. मां को लाल रंग का जोड़ा भेंट करें और सेब का भोग लगाएं. यह उपाय आपके परिवार में सुख और समृद्धि का प्रवेश कराएगा.
तुला राशि
तुला राशि के लिए मां दुर्गा को लाल रंग की सुंदर और सजी हुई चुनरी चढ़ाना अत्यधिक शुभ माना गया है. यह चुनरी देवी के सम्मान और प्रेम का प्रतीक है. इसके अलावा, घर की सभी महिलाओं का सम्मान अनिवार्य रूप से करें और छोटी कन्याओं उनकी जरूरत का सामान गिफ्ट करें. इससे मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक मां को सुगंधित चीजें जैसे इत्र और चंदन का परफ्यूम अर्पित करें. इससे देवी प्रसन्न होंगी. अगर आप कन्या भोज का आयोजन कर रहे हैं, तो हलवा अवश्य खिलाएं. यह उपाय आपको दीर्घायु और समृद्धि प्रदान करेगा.
धनु राशि
धनु राशि के लोगों को देवी मां को पीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए. पीला रंग शुभ और सकारात्मकता का प्रतीक होता है. इसके साथ ही, पूरे परिवार के सुखद स्वास्थ्य के लिए देवी से मंगल कामना करें और केसर से बनी खीर का भोग लगाएं. यह उपाय परिवार के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए अत्यधिक फलदायी रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह समय पूजा-पाठ और नए कार्यों की शुरुआत का है. यदि आप किसी नए कार्य का शुभारंभ करने की सोच रहे हैं, तो इन दिनों योजना बनाकर उसे आरंभ करें. मां दुर्गा की कृपा से आपका हर कार्य सफल होगा.
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के जातक केवल मां दुर्गा की नहीं बल्कि शिव और गौरी की भी आराधना करें. दोनों को चंदन का तिलक लगाएं. यह उपाय आपके जीवन में संतुलन और सुखद संबंधों को बनाए रखने में मदद करेगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए अष्टमी और नवमी की पूजा के बाद संध्या आरती करना अनिवार्य है. यह आरती देवी कृपा को अधिक स्थायी बनाती है. नवमी के दिन श्री राम और देवी मां को पीले वस्त्र अर्पित करें और हलवे का भोग लगाएं. इससे आपके जीवन में समृद्धि और शांति बनी रहेगी.
इन उपायों को अपनाकर आप नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं. देवी के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-समृद्धि और मानसिक शांति का वास होगा.



